Bakwas News

आमस के चिताब खुर्द गांव में छह दिवसीय रामलीला का हुआ समापन

आमस के चिताब खुर्द गांव में राम सीता के साथ आयोजन मंडली

आमस, गया
गया जिले के आमस प्रखंड के महूआवां पंचायत के चिताबखुर्द गांव में चल रहे छह दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रयागराज से आए मंडली के कलाकारों की बेहतर प्रस्तुति से लोगों को खूब भाया। श्रीराम के हाथों रावण के वध होते ही जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। वहीं अयोध्या वापसी पर सबने भगवान श्रीराम व माता जानकी के पैर धोए और आशीर्वाद लिया। आयोजन से जुड़े सुधीर कुमार व मुन्ना सिंह ने बताया कि भगवान श्रीराम के बाल लीला से लेकर अयोध्या वनवास, सीता हरण, रावण वध और अयोध्या वापसी तक के दृश्य प्रस्तुत किए। स्थानीय लोगों ने मंडली को विदाई के तौर पर 51 हजार रूपये भेंट के रूप में दिया। रामलीला की बेहतर प्रस्तुति से लोग गदगद दिखे। मौके पर संजय सिंह,विनोद सिंह,मनोज सिंह,विनय सिंह,कुमुद सिंह, श्याम सिंह, शैलेश सिंह, बबलू सिंह हर्ष, शुभम, सौरभ, दीपक आदि रहे।

Leave a Comment