आमस,गया
गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महान पर्व कार्तिक छठ शुरू हो गया। छठ व्रतियों ने नदी, तालाब, आहार, पोखर, डैम आदि में स्नान कर भगवान भास्कर का ध्यान किया। इसके बाद अरवा चावल के भात, चना के दाल, कद्दू की सब्जी तैयार कर भगवान को भोग लगाया। इसके बाद खुद ग्रहण किया। वहीं बाजारों में सूप, दौरा, फल, पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर दिन भर भीड़ लगी रही। स्थानीय पूजा समिति के लोग घाटों की साफ सफाई और सजावट के जुटे रहे।