
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
गया जिले के आमस थाने में शनिवार को जनता दरबार से सीओ अरशद मदनी नदारद रहे। इस वजह दूर-दराज गांव-टोले से जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाना पहुंचे फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। 12 बजे के बाद थानेदार शैलेश कुमार को उनकी शिकायत सुननी पड़ी। कलवन, हटवरिया, तेतरिया के लोगों की शिकायत सुनने के बाद जांच कराने की बात कह थानेदार चलता कर दिया। हालांकि दरबार में अंचल के बड़ा बाबू तो थे लेकिन लोगों की शिकायत में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। हटवरिया के रामबरत यादव ने बताया कि घर की जमीन को लेकर भाई के साथ लंबे समय से विवाद चली आ रही है। पांच माह से अंचल और जनता दरबार का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन अभी तक नोटिश तामिला नहीं होने से विवाद जस का तस है। तेतरिया के प्रयाग यादव ने बताया कि उनकी जमीन पर पड़ोसी कब्जा जमा लिया है। अंचल व जनता दरबार में शिकायत करने के बाद भी सीओ ध्यान नहीं दे रहे। यहां इस तरह के सैकड़ों मामले हैं जो लंबे समय से लंबित है।