Bakwas News

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर पूर्व डिप्टी सीएम की मनाई गई जयंती

शेरघाटी के राजद कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जयंती पर समर्थकों के साथ केक काटती शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही होगा बिहार का असली विकास-मंजू अग्रवाल
गया जिले के शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल शेरघाटी स्थित अपने पार्टी कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर शनिवार को सूबे के पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जयंती धूमधाम से मनाई। विधायक व समर्थकों ने तेजस्वी यादव की लंबी उम्र की कामना भी किया। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि बिहार का सही विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। एनडीए की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी-नीतीश वाली डबल इंजन की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी वादे करती है। धरातल पर काम कुछ नहीं दिखता। बेरोजगारी से युवा तंग आ चुके हैं। अपराध परम सीमा पर है। लोग खूद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसलिए तेजस्वी जी के हाथों को मजबूत बनाई, तभी बेरोजगारी से निजात मिल सकेगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि आमस लड्डन खां, विधायक प्रतिनिधि शेरघाटी जितेन्द्र सिंह, खुर्रम खां, सामाजिक राजद कार्यकर्ता ब्रजेश पाठक, तनवीर, प्रखंड महासचिव रिशु कुमार, राजेश, युवा प्रखंड सचिव मिथिलेश ठाकुर, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कामदेव प्रसाद, सरपंच पचरतन पंचायत संजित कुमार, पप्पू कुमार, गोल्डन कुमार, बब्लू कुमार, विशाल अग्रवाल, टुनटुन अग्रवाल, रामानंद सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment