आमस, गया
गया जिले के आमस थाने की अकौना पंचायत के सुपाई टोला कांधी पर के दो पक्षों के बीच डायन-भूत व जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार लाठी-डंडे व ईट-पथरों से हुई मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के महिला-पुरूष समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में विजय दास (34), फिरू दास (32), विक्रम कुमार (14), लालो देवी (50), उमेश दास (50) आदि शामिल हैं। इनमें विजय दास, खिरू दास व उमेश दास को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है। इनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि गांव की विधवा अनिता देवी पर डायन होने का आरोप लगा कर फिरू दास के परिजन मारपीट करने लगे। जानकारी के अनुसार अनिता व फिरू के बीच सालों से जमीन विवाद चली आ रही है। दोनों मामले को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते लाठी-डंडे के साथ लोग मारपीट करने लगे। कुछ देर के लिए गांव रंण क्षेत्र में बदल गया था। देखनेवाले लोग दोनों पक्षों को समझाने के बजाए तामशबीन बन रहे। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरूद्ध आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। कहा दोषियों को किसी भी सुरत में छोड़ा नहीं जाए