Bakwas News

आमस के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया वाल दिवस

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया पढ़ें लिखे बच्चे कल के देश का हैं भविष्य_जाहिद नसीम गया जिले के आमस प्रखंड के सरकारी व निजी स्कूलों में गुरुवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया। शिक्षकों की देखरेख में बच्चों के बीच गीत,संगीत,भाषण, खेल, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कराई गई। महुआवा हाई स्कूल, गमहरिया, आमस, अकौना, चिताबखुर्द, सुग्गी, बलियारी, श्यामकला, श्यामनगर नीमा, उर्दू हमजापुर आदि स्कूलों के शिक्षकों ने नेहरू के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। जाहिद नसीम, सत्येंद्र दास, सकलदीप राम, महेंद्र दास, मुरारी दास, उमेश कुमार आदि हेडमास्टरों ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। बच्चे बेहद खुश दिखे। मौके पर कुंदन, सुनील, तरन्नुम, परमानंद, प्रियंका, विशाल, अनिल, अंकिता ज़ाकिर अहमद,संजय कुमार, मो अली और गफ्फारुल हसन आदि शिक्षक मौजूद रहे। वहीं बैदा गांव में संचालित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शौकत अली की देखरेख में बच्चों के बीच प्रतियोगिता और कई कार्यक्रम आयोजित कराई गई।

आमस में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का खुला विश्राम गृह ढाबा, चालकों में खुशी

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया सिर्फ 50 रुपए में वाहन चालकों को मिलेगा भरपेट भोजन_प्रदीप यादव गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल प्लाजा के पास प्रत्यक्षा पेट्रोल पंप के बगल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से वाहन चालकों के लिए विश्राम गृह ढाबा खोला गया है। इससे वाहन चालकों में बेहद खुशी है। प्रदीप यादव ने बताया कि आरजेएस कंपनी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से 11 साल ढाबा चलाने की जिम्मेवारी मिली है। यहां कार, ट्रक, बस समेत सभी वाहन के चालकों को सिर्फ 50 रुपए में भर पेट (दाल, भात सब्जी) भोजन मिल सकेगा। चालकों के ठहरने और खुद खाना बनाने की भी विश्रामगृह में व्यवस्था है। इसके आगे एक साथ दर्जनों गाड़ियां खड़ी हो सकेगी। गुरुवार को इसकी शुरुआत कंपनी के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार, क्रय अधिकारी तारकेश्वर, सुदय यादव, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रदीप यादव आदि ने फीता किया। उदघाटन के बाद दर्जनों वाहन चालकों को पीतल के थाली, कटोरा व ग्लास में निःशुल्क खाना परोसा गया। जिसे चालकों ने खूब पसंद किया। बिहार में वाहन चालकों के लिए जीटी रोड़ के किनारे यह पहली व्यवस्था की गई है। मौके पर गुड्डू यादव, मनोज सिन्हा, पिंटू यादव, सुजीत यादव, अनुज सिंह, बब्लू आदि मौजूद थे।

आमस में बाइक लदा कंटेनर पलटा, चालक जख्मी

आमस, गया बाइक निकाले जाने के बाद भी कंटेनर हटाना संभव-अरविंद कुमार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सांव मोड़ के पास जीटी रोड उतरी लेन पर बुधवार को बाइक लदा कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक यूपी मथुरा निवासी संजय जाठ को बाहार निकाल अस्पताल पहुंचाया। इसे गंभीर चोटें आई है। बताया जाता है कि शराब के नशे में धूत चालक कंटेनर को काफी तेज रफ्तार में भगा रहा था। इस दौरान सांव के पास असंतुलित होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। इसके बाद इस लेन पर वाहनों का परिचालन रूक गया। सांव टोल तक दक्षिणी लेन को वन वे करना पड़ा। सूचना पर क्रेन के साथ पहुंचे एनएचएआई कर्मियों ने कंटेनर को उठा कर हटाने का प्रयास किया। लेकिन सौ से अधिक बाइक लदे होने के कारण नहीं हटाया जा सका। कंटेनर यूपी से उड़ीसा जा रहा था। एनएचएआई इंसीडेंट मैनेर अरविंद कुमार ने बताया कि खाली करने के बाद ही कंटेनर को हटाया जा सकता है। नशे में धूत चालक हादसे के बाद अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसने बताया कि बिहार-यूपी बॉडर पर एक बोतल अंग्रेजी शराब पी थी।

आमस में बाइक के धक्के से किसान की मौत, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

आमस, गया हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से हुआ घायल गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर बुधवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से रामपुर टोला गंगा बिगहा निवासी किसान राजकुमार यादव (59) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती करा दिया। यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया। बताया जाता है कि यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद से पत्नी नगिना देवी, पांचो पुत्र समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे पुत्र धर्मेन्द्र ने बताया कि धान की खेती देखकर पापा रोड के किनारे से घर लौट रहे थे। तभी शेरघाटी से मदनपुर की ओर जा रही बाइक ने पिछे से धक्का मार दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई और कोमा में चले गए। इधर धक्का मारने के बाद बाइक समेत सवार अमोद कुमार भी रोड पर गिर गया। इससे उसे भी गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने बाइक और सवार को हिरासत में ले लिया है। मुखिया डब्लू पासवान व पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान ने बताया कि राजकुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे।

आमस में जीटी रोड पर बाइक की टक्कर ट्रक से तीन गंभीर

आमस, गया गुरुआ से मदनपुर लौट रहे थे बाइक सवार लोग गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सुग्गी मिडिल स्कूल के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर मंगलवार की रात बाइक की टक्कर बालू लदे ट्रक से हो गई। हादसे में बाइक सवार मदनपुर खिरियावा निवासी कमाल मियां, उनके परिवार की एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद शेरघाटी के रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। शिक्षक मो. ज्याउल्लाह ने बताया कि तीनों के सिर व शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई है। स्थिति काफी गंभीर है। मदनी खान ने बताया कि कमाल मियां बाइक से महिला व बच्चा के साथ गुरुआ से घर लौट रहे थे। इस दौरान रोड पर बिखरे बालू की वजह तेज रफ्तार उनकी बाइक असंतुलित होकर बालू लदे ट्रक से जा टकराई। इसके बाद बाइक सहित तीनों सवार रोड पर गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई।

आमस के पंचायतों में बन सकेंगे एक से अधिक खेल मैदान _विजय कुमार सिंहा

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को मुखिया व मनरेगा कर्मियों के साथ प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (पीओ) विजय कुमार सिंहा ने बैठक कर योजनाओं को सफल तरीके से धरातल पर उतारने पर बात की। इन्होंने प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में हर हाल में 15 नवंबर तक खेल मैदान की नींव रखने को लेकर खास निर्देश दिया है। पीओ विजय कुमार सिंहा ने बताया कि निर्विवाद भूमि उपलब्ध होने और लोगों की रजामंदी से पंचायत में एक से अधिक प्ले ग्राउंड बनवाया जा सकता है। इसके अलावा नाली, गली, सड़क, बर्मी कम्पोस्ट, नेफेड, पशु शेड, चारा रखने हेतु शेड निर्माण आदि के बारे में भी विशेष जानकारी दी। वहीं योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारने का निर्देश अपने कर्मियों को दिया है। कार्य में किसी तरह की लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दें कि प्रखंड की किसी पंचायत में खेल मैदान नहीं होने से बच्चों के खेल प्रतिभा कुंद होती जा रही है। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह, मुखिया महेंद्र पासवान, अशोक सिंह, जानकी चौहान, किशोर मांझी, मनोज यादव, अर्जुन यादव, श्याम कुमार, विक्की, पीटीए विनय शंकर, पीआरएस संतोष, प्रमोद, विकास कुमार आदि रहे

भगवान विष्णु की अराधना से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण-अजित कुमार मिश्रा

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड में प्रबोधनी एकादशी व भगवान विष्णु-तुलसी विवाद की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आमस, चंडीस्थान, महाुपर, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ सहित सभी जगहों के लोग तैयारियों में जुटे हैं। आचार्य शांतुन पाठक व अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि सच्चे मन से भगवान विष्णु की व तुलसी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। नकारात्मक उर्जा का क्षय होता है और सकारात्मक उर्जा उत्सर्जित होते हैं। इधर किसान अपने हाथों उपजाए ईख बाजारों में लेकर पहुंचने लगे हैं। उपेन्द्र प्रसाद, मोहन, मनोज यादव आदि किसानों ने बताया कि ईख के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। दस रुपये प्रति ईख भी नहीं बिक पा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर बीस व तीस रुपये ईख बिकने की खबर है।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आमस के गांधी आजाद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया बेहतर शिक्षा से ही बच्चों में आती है निखार-लड्डन खान गया जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिले के आमस प्रखंड के कई सरकारी व निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, पेंटिंग, लेखन, खेल-कूद आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक व अतिथियों ने पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। बैदा गांव में संचालित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक व बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खां व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने आजाद के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कहा वे विद्वान के साथ प्रखर कवि, लेखक और पत्रकार भी थे। देश की स्वतंत्रता में उनकी भूमिका को कभी भूलाया नहीं जा सकता। मौके पर गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शौकत अली, शकील अहमद, शुभम राज, नसीमुद्दीन, आकिब अंसारी, शाहिद अली, हसनैन, विशाल, तनवीर, मजहर आदि रहे।

आमस के पथरा गांव की महिला उर्मिला देवी की संदेहास्पद मौत, घरवालों का रो रोकर बुरा हाल

  आमस, गया मृतिका के परिवार को मुखिया मनोज यादव ने दी दो हजार रुपए की आर्थिक मदद गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत के पथरा गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी उर्मिला देवी की रविवार को संदेहास्पद मौत हो गई। पुत्र अमरेश यादव, चितरंजन यादव व रविरंजन यादव ने बताया कि मां पशुओं के लिए बधार में घास काटने गई थी। वहीं उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसकी जानकारी मिलने पर आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इस दौरान रस्ते में ही उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मुखिया मनोज यादव व प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अपनों की सलामती के लिए उर्मिला छठ व्रत की थी। पूजा के बाद पूरी तरह स्वस्थ थी। वह अपने पीछे भरपुरा परिवार छोड़ गई। इधर घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। मुखिया मनोज यादव ने अपने तरह से मृतिका के शोकाकुल परिजन को दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। मुखिया ने कहा कि महिला के शव के अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भी दी जाएगी।

सिंधुगढ़ में ही बने नए थाने का भवन, ग्रामीणों ने पुलिस अधिक्षक से लगाई गुहार

नक्सलियों से लोहा लेने में 1992 में शहीद हो गए थे सिंधुगढ़ गांव के पांच ग्रामीण। नक्सलियों से सालों लोहा लेते रहे थे सिंधुगढ़ के ग्रामीण। 1989 में नक्सलियों ने सिंधुगढ़ गांव पर बोल दिया था हमला। 1993 में दर्जन भर नक्सलियों को सिंधुगढ़ के ग्रामीणों ने उतार दिया था मौत के घाट। मुखिया देवनंदन यादव की भूमिका आज भी की जाती है याद। सिंधुगढ़ गांव के ग्रामीणों की सौर्य की होती है आज भी चर्चे। मोहनपुर, एक संवाददाता रामानंद सिंह गया जिले के अति नक्सल प्रभावित मोहनपुर प्रखंड की अंबातरी पंचायत के सिंधुगढ़ गांव के लोगों ने नये थाना भवन का निर्माण गांव में ही कराने को लेकर वरीय पुलिस अधिक्षक को आवेदन दिया है। जिसमें शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी पर थाने के लिए सिंधुगढ़ टोला भेलवाटांड़ में चिंहित की गई जमीन को विवादित और तथ्यहीन अनुशांसा करने का आरोप लगाया गया है। जबकि सिंधुगढ़ टोला भेलवाटाड़ में ही नवसृजित थाने का भवन बनाने के लिए पूर्व में अंचल अमीन व सीओ द्वारा चिंहित जमीन की मापी की गई थी। जिसका खाता-109 और प्लॉट-160 170 18, 19 व 20 है। यहां थाने के भवन निर्माण के लिए 1 एकड़ 10 डिसमील सरकारी जमीन उपलब्ध भी है। ग्रामीणों की ओर से वरिय पुलिस अधिक्षक को दिए गए आवेदन में अनुमंडल पदधिकारी द्वारा गलत जानकारी व सिंधुगढ़ गांव के लोगों के संघर्षों की जानकारी नहीं होने का भी आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि भेलवाटाड़ के ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले माह शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने थाना भवन निर्माण को चिंहित की गई जमीन की स्थाल निरीक्षण की थी। उसके बाद सिंधुगढ़ गांव से करीब ढ़ाई किमी. दूर मथुरापुर टाड़ पर की जमीन को भवन मिर्नाण के लिए चिंहित की गई है। इससे सिंधुगढ़ गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। जबकि सिंधुगढ़ के ग्रामीणों के लंबे अर्से के संघर्षों के बाद सूबे की सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए गांव को थाना मिला है। इससे सिंधुगढ़ और आसपास के गांव-टोलों के लोगों में अपार खुशी है। नक्सलियों से लोहा लेने में मारे गए थे सिंधुगढ़ के 5 ग्रामीण सिंधुगढ़ गांव के ग्रामीण नक्सलियों से लगातार लोहा लेते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1989 में नक्सलियों ने गांव पर धावा बोल दिया था। तब मुखिया रहे देवनंदन यादव की हत्या करने की नियत से नक्सली गांव पर चढ़ाई कर दी थी। लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए घंटों नक्सलियों से लोहा लेते रहे और पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके गुस्से में नक्सलियों ने तीन वर्ष बाद 1992 में लकड़ी लाने जंगल गए सिंधुगढ़ के पांच ग्रामीणों की हत्या गला काट कर निर्मम तरीके से कर दी थी। इन पर नक्सलियों द्वारा मुखिया देवनंदन यादव को साथ देने व पुलिस मुखिवीरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद सिंधुगढ़ गांव के लोगों ने 5 मई 1993 को 13 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। तब नक्सलियों का जत्था यहां अपने साथियों की शहादत मनाने पहुंचे थे। नक्सली और सिंधुगढ़ गांव के ग्रामीणों के बीच सालों खूनी खेल चलता रहा। 1990 में गांव में बना पुलिस पिकेट नक्सलियों की खौफ से सिंधुगढ़ गांव के ग्रामीणों को बचाने के लिए सरकार की ओर से 1990 में पुलिस पिकेट मिला। जिसे दो वर्ष बाद 2002 में ओपी का दर्जा मिल गया। समय निकलने के साथ नक्सलियों की शक्ति भी कमती गई। 2007 में गांव से ओपी को हटा लिया गया। जिसे लेकर सिंधुगढ़ गांव के ग्रामीण लगातार संघर्ष करते रहे। जिसका नतिजा हुआ कि गांव को इस साल नया थाना मिल गया। लेकिन जमीन विवाद के पेंच में नए थाना भवन का भवन निर्माण फंस गया है। क्या कहते हैं ग्रामीण सिंधुगढ़ के भेलवाटाड़ में ही नए थाने का भवन बना कर शहिद ग्रामीणों को असली श्रद्धांजलि दी जा सकती है। यहां इसकी खास जरूरत भी है। आज के अधिकारियों को गांव में आकर लोगों की पीड़ा जानने की जरूरत है। नागेन्द्र यादव ग्रामीण सिंधुगढ़, मोहनपुर नक्सलियों से लोहा लेने में सिंधुगढ़ के पांच लोग शहीद हुए थे, इसलिए गांव में ही नए थाना भवन बनना चाहिए। इसकी यहां खास जरूरत भी है। भवन के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं। सुखदेव यादव ग्रामीण सिंधुगढ़, मोहनपुर स्थानीय अधिकारियों को सिंधुगढ़ के लोगों की सौर्य जानने की जरूरत है। तभी उन्हें गांव में नए थाना भवन बनवाने का महत्व समझ में आएगी। भवन के लिए अपनी जमीन राज्य पाल के नाम रजिस्ट्री करने को हर वक्त तैयार हैं। सिरधर यादव ग्रामीण सिंधुगढ़, मोहनपुर