Bakwas News

आमस में जीटी रोड पर बाइक की टक्कर ट्रक से तीन गंभीर

आमस, गया
गुरुआ से मदनपुर लौट रहे थे बाइक सवार लोग

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सुग्गी मिडिल स्कूल के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर मंगलवार की रात बाइक की टक्कर बालू लदे ट्रक से हो गई। हादसे में बाइक सवार मदनपुर खिरियावा निवासी कमाल मियां, उनके परिवार की एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद शेरघाटी के रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। शिक्षक मो. ज्याउल्लाह ने बताया कि तीनों के सिर व शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई है। स्थिति काफी गंभीर है। मदनी खान ने बताया कि कमाल मियां बाइक से महिला व बच्चा के साथ गुरुआ से घर लौट रहे थे। इस दौरान रोड पर बिखरे बालू की वजह तेज रफ्तार उनकी बाइक असंतुलित होकर बालू लदे ट्रक से जा टकराई। इसके बाद बाइक सहित तीनों सवार रोड पर गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई।

Leave a Comment