
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
सिर्फ 50 रुपए में वाहन चालकों को मिलेगा भरपेट भोजन_प्रदीप यादव
गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल प्लाजा के पास प्रत्यक्षा पेट्रोल पंप के बगल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से वाहन चालकों के लिए विश्राम गृह ढाबा खोला गया है। इससे वाहन चालकों में बेहद खुशी है। प्रदीप यादव ने बताया कि आरजेएस कंपनी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से 11 साल ढाबा चलाने की जिम्मेवारी मिली है। यहां कार, ट्रक, बस समेत सभी वाहन के चालकों को सिर्फ 50 रुपए में भर पेट (दाल, भात सब्जी) भोजन मिल सकेगा। चालकों के ठहरने और खुद खाना बनाने की भी विश्रामगृह में व्यवस्था है। इसके आगे एक साथ दर्जनों गाड़ियां खड़ी हो सकेगी। गुरुवार को इसकी शुरुआत कंपनी के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार, क्रय अधिकारी तारकेश्वर, सुदय यादव, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रदीप यादव आदि ने फीता किया। उदघाटन के बाद दर्जनों वाहन चालकों को पीतल के थाली, कटोरा व ग्लास में निःशुल्क खाना परोसा गया। जिसे चालकों ने खूब पसंद किया। बिहार में वाहन चालकों के लिए जीटी रोड़ के किनारे यह पहली व्यवस्था की गई है। मौके पर गुड्डू यादव, मनोज सिन्हा, पिंटू यादव, सुजीत यादव, अनुज सिंह, बब्लू आदि मौजूद थे।