Bakwas News

आमस के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया वाल दिवस

वाल दिवस पर हेडमास्टर जाहिद नसीम के साथ आमस के महुआवा हाई स्कूल के बच्चे ।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
पढ़ें लिखे बच्चे कल के देश का हैं भविष्य_जाहिद नसीम
गया जिले के आमस प्रखंड के सरकारी व निजी स्कूलों में गुरुवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया। शिक्षकों की देखरेख में बच्चों के बीच गीत,संगीत,भाषण, खेल, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कराई गई। महुआवा हाई स्कूल, गमहरिया, आमस, अकौना, चिताबखुर्द, सुग्गी, बलियारी, श्यामकला, श्यामनगर नीमा, उर्दू हमजापुर आदि स्कूलों के शिक्षकों ने नेहरू के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। जाहिद नसीम, सत्येंद्र दास, सकलदीप राम, महेंद्र दास, मुरारी दास, उमेश कुमार आदि हेडमास्टरों ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। बच्चे बेहद खुश दिखे। मौके पर कुंदन, सुनील, तरन्नुम, परमानंद, प्रियंका, विशाल, अनिल, अंकिता ज़ाकिर अहमद,संजय कुमार, मो अली और गफ्फारुल हसन आदि शिक्षक मौजूद रहे।
वहीं बैदा गांव में संचालित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शौकत अली की देखरेख में बच्चों के बीच प्रतियोगिता और कई कार्यक्रम आयोजित कराई गई।

Leave a Comment