Bakwas News

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आमस के गांधी आजाद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम में आमस के गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के बच्चे।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
बेहतर शिक्षा से ही बच्चों में आती है निखार-लड्डन खान
गया जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिले के आमस प्रखंड के कई सरकारी व निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, पेंटिंग, लेखन, खेल-कूद आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक व अतिथियों ने पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। बैदा गांव में संचालित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक व बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खां व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने आजाद के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कहा वे विद्वान के साथ प्रखर कवि, लेखक और पत्रकार भी थे। देश की स्वतंत्रता में उनकी भूमिका को कभी भूलाया नहीं जा सकता। मौके पर गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शौकत अली, शकील अहमद, शुभम राज, नसीमुद्दीन, आकिब अंसारी, शाहिद अली, हसनैन, विशाल, तनवीर, मजहर आदि रहे।

Leave a Comment