Bakwas News

आमस में बाइक लदा कंटेनर पलटा, चालक जख्मी

आमस, गया
बाइक निकाले जाने के बाद भी कंटेनर हटाना संभव-अरविंद कुमार
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सांव मोड़ के पास जीटी रोड उतरी लेन पर बुधवार को बाइक लदा कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक यूपी मथुरा निवासी संजय जाठ को बाहार निकाल अस्पताल पहुंचाया। इसे गंभीर चोटें आई है। बताया जाता है कि शराब के नशे में धूत चालक कंटेनर को काफी तेज रफ्तार में भगा रहा था। इस दौरान सांव के पास असंतुलित होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। इसके बाद इस लेन पर वाहनों का परिचालन रूक गया। सांव टोल तक दक्षिणी लेन को वन वे करना पड़ा। सूचना पर क्रेन के साथ पहुंचे एनएचएआई कर्मियों ने कंटेनर को उठा कर हटाने का प्रयास किया। लेकिन सौ से अधिक बाइक लदे होने के कारण नहीं हटाया जा सका। कंटेनर यूपी से उड़ीसा जा रहा था। एनएचएआई इंसीडेंट मैनेर अरविंद कुमार ने बताया कि खाली करने के बाद ही कंटेनर को हटाया जा सकता है। नशे में धूत चालक हादसे के बाद अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसने बताया कि बिहार-यूपी बॉडर पर एक बोतल अंग्रेजी शराब पी थी।

Leave a Comment