Bakwas News

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल।

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल।

औरंगाबाद जिला के रफीगंज कासमा पथ के देवकुली गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक सवार गोह थाना अंतर्गत अकौनी गांव निवासी सुरेश यादव घायल हो गया। घायल को रोड किनारे अकेला पड़ा देखा बीपीएससी टीचर संतान राम व अब्दुलपुर निवासी सतीश राम ने घायल के मोबाइल द्वारा परिजन को सूचना दी और टोटो रिक्शा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं डॉ धनंजय कुमार शर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment