धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
सांव पंचायत के सभी लोगों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई-रौबिन सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के सांव गांव के युवा गोपला छठ घाट की साफ-सफाई में दिन भर लगे रहे। साथ ही व्रतियों के पूजा-पाठ और बैठने के लिए जेसीबी मशीन से छठ घाट के पास जगह को समतल कराया। पूजा की तैयारियों को लेकर युवा बेहद उत्साहित हैं। घाट के पास व्रतियों के जागरण की भी व्यवस्था की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि व युवा नेता रौबिन सिंह व बीजेपी के शेरघाटी विस संयोजक अजित मिश्रा ने बताया कि घाट के अतिक्रमण के कारण इसकी सूरत बिगड़ गई है। जिसकी शिकायत स्थानीय सीओ से किया गया है। इसके बाद भी सीओ का ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस पुराने छठ घाट पर सांव, छोटकी सांव, बंगला पर, दक्षिणी सांव, गोपला, गोवर्धनपुर, टोल प्जाला आदि जगहों के सैकड़ों व्रति अर्घ्य देने आते हैं। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। आचार्य शांतनु पाठक, सतेन्द्र मिश्र, मनोज यादव, रामबली, विवेक, संतोष मिश्रा, प्रकाश मांझी, सीताराम दास आदि लोग सफाई में लगे रहे।