Bakwas News

Kisan Mazdoor Morcha conducted public relations in Takra for water of North Koel Canal

उत्तरी कोयल नहर का पानी अपने खेतों में लाने के लिए किसान मजदूर मोर्चा( मगध)के बैनर तले टकरा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। और सभी किसानों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां एवं संचालन समाजसेवी डॉ तुलसी यादव ने किया।इन्होंने उपस्थित ग्रामीण किसानों के बीच कहा कि आजादी के बाद से ही औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र के किसान मजदूर उत्तरी कोयल नहर के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तरी कोयल नहर के पानी किसानों के खेत में लाने के नाम पर नेता वोट लेते आ रहे हैं। किंतु किसानों के बारे में किसी ने भी नहीं सोंचा। जब-जब वोट लेने का समय आता है तो उत्तरी कोयल नहर का नारा बुलंद करके यहां के किसान मजदूर से वोट लेकर ठगने का काम किया जाता है। उत्तरी कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाने एवं औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेत में पानी के लिए सन 1998 से किसान मजदूर मोर्चा मगध संकल्पबद्ध तरीके से आंदोलन चला रही है। छोटे-छोटे आंदोलन के अलावा ऐतिहासिक आंदोलन भी किए गए हैं। अब यहां के किसान किसी से ठगे नहीं जाएंगे।जब तक कुट-कु डैम में फाटक लगाने औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र में किसानों को उत्तरी कोयल नहर का पानी खेतों में नहीं आएगा तब तक अनिश्चितकालीन महा धरना का आयोजन 15 जनवरी 2025 से अंचल,प्रखंड रफीगंज के प्रांगण में किया जाना है। इसी के मद्देनजर नजर हम सभी किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले औरंगाबाद एवं गया जिला में उत्तरी कोयल नहर से लाभान्वित होने वाले गांव में अनिश्चितकालीन महा धरना को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान घूम-घूम कर चल रहे हैं। यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि हमारे खेतों में नहर का पानी न आ जाए।वर्ष 2004 में मगध आयुक्त गया के समक्ष 8 दिनों तक धरना, 20 सितंबर 2005 को रफीगंज से पटना तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री बूटा सिंह के समक्ष पदयात्रा कर धरना प्रदर्शन एवं वार्ता सहित लगातार संघर्ष करते रहे जिसके फल स्वरुप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2021 में मंडल के कुटकु डैम में फाटक लगाने का शिलान्यास किया और वर्ष 2022 तक पानी चालू कर देने का आश्वासन दिया।किंतु आज तक यह कार्य सफल नहीं हो सका।उक्त मांगों के लिए किया गया प्रयास काफी लंबे समय से होता रहा। किंतु खेद का विषय है कि अब तक सिर्फ आश्वासन मिलने के अलावा धरातल पर कोयल नहर में पानी चालू करने का काम नहीं किया गया। और यह मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है। किसान मजदूर मोर्चा मगध सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ड से लेकर सांसद एवं विधायक से आग्रह करते हैं कि महाधरणा को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी निभायें। मगध धरती के प्रत्येक गांव के किसान मजदूर से महाधरना को सफल बनाने के लिए आह्वान इन्होंने किया है। मिथिलेश यादव, लालदेव यादव, कपिल देव यादव, शंकर यादव, इस्लाम खान,शहाबु खान, बेचन खान,गनौरी दास,इतवार दास,अक्षय पासवान, परमेश्वर राम, ललन शर्मा, पुकार शर्मा, रणजीत कुमार यादव, मो अरबाज खान, अशरफ खान,शमशाद खान, जयप्रकाश,मोनारिक रविदास सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Mahaarati Bhandaara organized Worker was honored

औरंगाबाद जिला रफीगंज  डाकबंगला मैदान में छठ पूजा के अवसर पर सूर्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कि गयी।रविवार की शाम गाजे-बाजे के साथ महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधी डा संजय यादव, भाजपा नेता संतोष साहू , बीमा अधिकारी संजय शर्मा सदस्यों एवं श्रद्धालूओ के साथ महा आरती किये। और प्रसाद का वितरण किया । समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओ एवं अतिथियो को अंगवस्त्र,माला ,प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। डा संजय यादव ने छठ पूजा की महता पर चरचा किया ।और धावा नदी घाट पर घाट बनाने का आश्वासन दिया।आये अतिथियों ने आकषित पंडाल बनाने पर आयोजको को सराहा सुरेश प्रजापति, सुनील मिश्र, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा-अर्चना करने एवं मेला देखने के लिये काफी संख्या मे लोग पहुंच रहे है। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा, अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज, एवं अशोक प्रसाद,सरोज कुमार,पपू उर्फ मंत्री ,लडू खां, पूर्व मुखिया प्रदीप चौहान, बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

drunken tried to misbehave with three girls, the accused was handed over to the police by his family and arrested He was lured with chocolates and money

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया लेकिन इसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में बच्चियों के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। *रंगे हाथ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा* घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो दिनों से गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पहले दिन बच्चीयों को चॉकलेट और ₹8-8 तीनों बच्चियों को दी और रूम में ले जाने का प्रयास किया लेकिन उस दिन बच्चीया़ नहीं गए। शनिवार को फिर उक्त तीनों बच्चियों को आरोपी ने ₹5-5 दिए और रूम में ले गए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को शक होने पर उसकी रेकी करने लगे। आरोपी तीनों बच्चियों को अपने घर में ही ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में तीनों बच्चियों को कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की के माध्यम से सारी करतूत को देखा और हल्ला हंगामा करने पर आरोपी के घर के गेट को खुलवाया। इसके बाद आरोपी ने गेट खोला और आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीनों के परिजनों ने आवेदन दिया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और तीनों बच्चियों को जांच करावाया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने रविवार की अपराह्न करीब 2:30 में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सपुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया तथा बच्चियों को जांच करावाया गया । इनसे गलत हरकत की प्रयास की जा रही थी हालांकि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Amla tree was worshipped on Akshaynavami

औरंगाबाद जिला के विभिन्न जगहों पर अक्षय नवमी के अवसर पर श्रद्धालूओ ने आंवला वृक्ष का पूजा -अर्चना कर कथा सुना। अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है. इसे विशेष रूप से पुण्य कार्यों के लिए जाना जाता है.इस दिन किए गए अच्छे कर्मों का फल कभी समाप्त नहीं होता. यह समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है.यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है.और साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इस दिन को लेकर बहुत सी मान्यताएं हैं और इस दिन विशेष योग भी बनते हैं. जिनका अत्यधिक महत्व है.अनिता देवी ने कहा कि सर्व कामना के लिए हर वर्ष आंवला वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु कथा हम सुनते हैं. इस अवसर पर लीला देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।

Eight arrested in theft and snatching case Arrest made from Dev Mela on the basis of CCTV footage

औरंगाबाद। सोने की चेन या अन्य आभूषण छिनतई व चोरी मामले में एक गिरोह का देव पुलिस ने उद्भेदन किया गया है। इस मामले में सात महिलाएं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी सिकू देवी, नीलू देवी, निशा देवी, बनारस जिले के आशापुर गांव निवासी तारा देवी, रंजना कुमारी , मुगलसराय निवासी सलोनी देवी, मुस्कान देवी एवं रोहतास जिले के सासाराम गोल चौक बाजार निवासी बब्लू कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से सोने की आभूषण बरामद किया गया है जिसकी कीमत क़रीब एक लाख रूपये है। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने छिनतई और चोरी की बात स्वीकार की हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ पूजा मेले में कई जगह से सोने की चेन या अन्य आभूषण चोरी व छिनतई की घटनाएं घटित हुई थीं जिसमें आरोप के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान इन सभी को संदिग्ध पाया गया जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्विकार किया है। मामले में इनके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।

Groom missing a day before the wedding procession.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के चौबड़ा पंचायत के अमरपुरा गांव निवासी मो इरफान आलम की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, लापता युवक के भाई मो मकसूद आलम ने रफीगंज थाने में अपने भाई मो इरफान आलम के लापता होने की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि हमारे भाई की शादी दिनांक 9/11/2024 को काजीचक गांव में ही होना था। दिनांक 08/11/2024 को बाजार शेविंग करने गया जो अबतक घर वापिस नहीं आया है। आज दिनांक 09/11/2024 ही बारात थी। सभी जगह उसकी खोजबीन कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Crowd gathered to see Surya Pandal

औरंगाबाद के रफीगंज  डाकबंगला के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिनों का मेला का आयोजित किया गयी है। आयोजक सुरेश प्रजापति, सुनील मिश्र, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा-अर्चना करने एवं मेला देखने के लिये काफी संख्या मे लोग पहुंच रहे है। 7 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर तक मेला लगेगी । 11 नवम्बर को समापन एवं प्रतिमा विसर्जन होगी। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा, अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज,एवं अशोक प्रसाद, बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

death old age under suspicious circumstances,

औरंगाबाद के रफीगंज शहर के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में 60 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र यादव की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी है। मृतक का पैतृक चरकावां टोले ढाढर में है । मृतक उपेंद्र यादव रफीगंज के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में लगभग 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे। शुक्रवार की रात मे वो घर में अकेले थे। उनके पत्नी की मौत करीब 8 साल पहले हो गयी थी।13 साल के पुत्री सलोनी कुमारी अपने रिश्तेदार के घर गई थी। पुत्री सलोनी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6 बजे फोन किये तो मेरे पापा फोन नही उठाए तो पडोस के विरेंद्र वर्मा के पास फोन किये। वो घर में गये तो मेरे पापा को देखे कि अचेतावस्था मे पडे है। हमको यह बते बताए तो हम यहां पर पहुंचे, तो देखा की मृत पडे है। जानकारी मिलने पर रफीगंज थाना के पुलिस पहूंची। और उनका जांच के लिए मोबाइल ले गये। शव को दाह संस्कार में कर दिया गया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि किसी ने इस संबंध में आवेदन नही दिया था, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

girl was killed by strangling inside her house Police is investigating

औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया। मृतिका के चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के बाहर गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई। बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवाल फान कर घर में घुसे तो देखा की एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। यह (मृतिका ) सबसे छोटी पुत्री थी। इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। इस संबंध में शनिवार की अपराह्न करीब 4:00 बजे के आसपास थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा हत्या कैसे हुई है। साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है। यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है।

A young woman was killed by strangling her inside her house Police is investigating

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गय.मृतिका के  चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी. इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई. बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवार फान कर घर में घुसे.तो देखा की अंकिता कुमारी एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी.जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका  की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। मृतिका  अंकिता सबसे छोटी पुत्री थी.इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है.यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है। इस घटना से गांव तथा आसपास गांव में सन्नाटा पसरा है।