उत्तरी कोयल नहर का पानी अपने खेतों में लाने के लिए किसान मजदूर मोर्चा( मगध)के बैनर तले टकरा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। और सभी किसानों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां एवं संचालन समाजसेवी डॉ तुलसी यादव ने किया।इन्होंने उपस्थित ग्रामीण किसानों के बीच कहा कि आजादी के बाद से ही औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र के किसान मजदूर उत्तरी कोयल नहर के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तरी कोयल नहर के पानी किसानों के खेत में लाने के नाम पर नेता वोट लेते आ रहे हैं। किंतु किसानों के बारे में किसी ने भी नहीं सोंचा। जब-जब वोट लेने का समय आता है तो उत्तरी कोयल नहर का नारा बुलंद करके यहां के किसान मजदूर से वोट लेकर ठगने का काम किया जाता है। उत्तरी कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाने एवं औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेत में पानी के लिए सन 1998 से किसान मजदूर मोर्चा मगध संकल्पबद्ध तरीके से आंदोलन चला रही है। छोटे-छोटे आंदोलन के अलावा ऐतिहासिक आंदोलन भी किए गए हैं। अब यहां के किसान किसी से ठगे नहीं जाएंगे।जब तक कुट-कु डैम में फाटक लगाने औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र में किसानों को उत्तरी कोयल नहर का पानी खेतों में नहीं आएगा तब तक अनिश्चितकालीन महा धरना का आयोजन 15 जनवरी 2025 से अंचल,प्रखंड रफीगंज के प्रांगण में किया जाना है। इसी के मद्देनजर नजर हम सभी किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले औरंगाबाद एवं गया जिला में उत्तरी कोयल नहर से लाभान्वित होने वाले गांव में अनिश्चितकालीन महा धरना को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान घूम-घूम कर चल रहे हैं। यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि हमारे खेतों में नहर का पानी न आ जाए।वर्ष 2004 में मगध आयुक्त गया के समक्ष 8 दिनों तक धरना, 20 सितंबर 2005 को रफीगंज से पटना तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री बूटा सिंह के समक्ष पदयात्रा कर धरना प्रदर्शन एवं वार्ता सहित लगातार संघर्ष करते रहे जिसके फल स्वरुप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2021 में मंडल के कुटकु डैम में फाटक लगाने का शिलान्यास किया और वर्ष 2022 तक पानी चालू कर देने का आश्वासन दिया।किंतु आज तक यह कार्य सफल नहीं हो सका।उक्त मांगों के लिए किया गया प्रयास काफी लंबे समय से होता रहा। किंतु खेद का विषय है कि अब तक सिर्फ आश्वासन मिलने के अलावा धरातल पर कोयल नहर में पानी चालू करने का काम नहीं किया गया। और यह मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है। किसान मजदूर मोर्चा मगध सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ड से लेकर सांसद एवं विधायक से आग्रह करते हैं कि महाधरणा को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी निभायें। मगध धरती के प्रत्येक गांव के किसान मजदूर से महाधरना को सफल बनाने के लिए आह्वान इन्होंने किया है। मिथिलेश यादव, लालदेव यादव, कपिल देव यादव, शंकर यादव, इस्लाम खान,शहाबु खान, बेचन खान,गनौरी दास,इतवार दास,अक्षय पासवान, परमेश्वर राम, ललन शर्मा, पुकार शर्मा, रणजीत कुमार यादव, मो अरबाज खान, अशरफ खान,शमशाद खान, जयप्रकाश,मोनारिक रविदास सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।