Bakwas News

drunken tried to misbehave with three girls, the accused was handed over to the police by his family and arrested He was lured with chocolates and money

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया लेकिन इसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में बच्चियों के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

*रंगे हाथ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा*

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो दिनों से गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पहले दिन बच्चीयों को चॉकलेट और ₹8-8 तीनों बच्चियों को दी और रूम में ले जाने का प्रयास किया लेकिन उस दिन बच्चीया़ नहीं गए। शनिवार को फिर उक्त तीनों बच्चियों को आरोपी ने ₹5-5 दिए और रूम में ले गए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को शक होने पर उसकी रेकी करने लगे। आरोपी तीनों बच्चियों को अपने घर में ही ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में तीनों बच्चियों को कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की के माध्यम से सारी करतूत को देखा और हल्ला हंगामा करने पर आरोपी के घर के गेट को खुलवाया। इसके बाद आरोपी ने गेट खोला और आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीनों के परिजनों ने आवेदन दिया।
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और तीनों बच्चियों को जांच करावाया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने रविवार की अपराह्न करीब 2:30 में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सपुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया तथा बच्चियों को जांच करावाया गया । इनसे गलत हरकत की प्रयास की जा रही थी हालांकि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment