औरंगाबाद जिला के विभिन्न जगहों पर अक्षय नवमी के अवसर पर श्रद्धालूओ ने आंवला वृक्ष का पूजा -अर्चना कर कथा सुना। अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है. इसे विशेष रूप से पुण्य कार्यों के लिए जाना जाता है.इस दिन किए गए अच्छे कर्मों का फल कभी समाप्त नहीं होता. यह समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है.यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है.और साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इस दिन को लेकर बहुत सी मान्यताएं हैं और इस दिन विशेष योग भी बनते हैं. जिनका अत्यधिक महत्व है.अनिता देवी ने कहा कि सर्व कामना के लिए हर वर्ष आंवला वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु कथा हम सुनते हैं. इस अवसर पर लीला देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।