Bakwas News

Amla tree was worshipped on Akshaynavami

औरंगाबाद जिला के विभिन्न जगहों पर अक्षय नवमी के अवसर पर श्रद्धालूओ ने आंवला वृक्ष का पूजा -अर्चना कर कथा सुना। अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है. इसे विशेष रूप से पुण्य कार्यों के लिए जाना जाता है.इस दिन किए गए अच्छे कर्मों का फल कभी समाप्त नहीं होता. यह समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है.यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है.और साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इस दिन को लेकर बहुत सी मान्यताएं हैं और इस दिन विशेष योग भी बनते हैं. जिनका अत्यधिक महत्व है.अनिता देवी ने कहा कि सर्व कामना के लिए हर वर्ष आंवला वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु कथा हम सुनते हैं. इस अवसर पर लीला देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।

Leave a Comment