Bakwas News

Police safely destroyed a powerful pressure bomb, during an operation against Naxals

  औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया लड़ईया पहाड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा बटालियन और थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद की गई है। जिसे पुलिस ने मौके पर ही सुरक्षित विनष्ट कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगलों, पहाड़ों में पूर्व से पुलिस बलों को क्षति पहुंचाने के इरादों से जमीन के अंदर विस्फोटक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी लगाए गए थे। जिसे पुलिस जवानों ने सर्च अभियान में उसे बरामद किया गया है। करीब पांच किलोग्राम के एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी औरंगाबाद के निर्देश के आलोक में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारी धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई है। लगातार नक्सलियों के विरुद्ध में चलाए जा रहे सर्च अभियान में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामग्रियां भारी मात्रा में किया गया है। जिससे नक्सलियों का मनोबल गिरा है। इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया करीब हो चुका है।

An FIR has been lodged for having intercourse with a 14-year-old minor in an unconscious state.

रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिक को उसी के गांव के एक युवक के द्वारा नशीली पदार्थ पिलाकर बेहोशी हालत में शारीरिक संबंध बनाने को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में फर्द बयान के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि नाबालिक को औरंगाबाद सदर अस्पताल में एस आई वर्षा कुमारी के द्वारा फर्द बयान  लिया गया। जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपने बुआ के साथ एक कमरे में सो रही थी दरवाजे नहीं होने के कारण आरोपी युवक आकर हाथ पकड़ा और अपने साथ नशीली पदार्थ लाया था जिससे जबरदस्ती मुझे पिला दिया। बेहोशी अवस्था में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी क्रम में मेरी बुआ जागी तो चिल्लाने लगी। तभी पुलिस को सूचना दिया गया । आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो कई बार स्कूल जाते समय भी छेड़छाड़ करते रहता था।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पीड़िता नाबालिक को अभिरक्षा में रखा गया है ,तो पूछताछ की जा रही है।

Children’s Day was celebrated with great enthusiasm, Nehru was remembered

के अब्दुलपुर स्थित संजय सिंह यादव महाविद्यालय में बाल दिवस के रूप में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित सभा के अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने की। बाल दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह यादव ,प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ,पूर्व प्राचार्य  रामचंद्र सिंह ,सचिव कारू प्रसाद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव,नगर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत रंजन उर्फ टप्पू यादव, बीरेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह और सत्येंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू बीसवीं शताब्दी के महान राजनीतिज्ञों भविष्य दृष्टाओ चिंतकों लेखकों वक्ताओं स्वतंत्रता सेनानियों तथा प्रशंसकों में से एक थे । प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ने पंडित नेहरू की प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया की समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय सचिव कारु प्रसाद सिंह ने पंडित नेहरू का व्यक्तित्व एवं पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह ने उनका कृतित्व प्रस्तुत किया । सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सत्येंद्र यादव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित नेहरू के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संजीत कुमार एवं दीपक कुमार की भूमिका बाल दिवस को सफल बनाने में अहम रही। इस शुभअवसर पर महाविद्यालय की ओर से छात्र–छात्राओं के बीच लेखनी पुस्तिका एवं चॉकलेट का वितरण हुआ । इस शुभ अवसर पर प्रो० उमेश कुमार, प्रो० प्रदीप कुमार ,प्रो० अभिनव यादव, विनय कुमार, अजय कुमार, आरुष कृष्णाउत, दिनेश सिंह,  शशिकांत कुमार,आरती शर्मा रोबिन कुमार एवं अनेक छात्र–छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

Children’s Day was celebrated with great enthusiasm, Nehru was remembered

रफीगंज के अब्दुलपुर स्थित संजय सिंह यादव महाविद्यालय में बाल दिवस के रूप में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित सभा के अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने की। बाल दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह यादव ,प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ,पूर्व प्राचार्य  रामचंद्र सिंह ,सचिव कारू प्रसाद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव,नगर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत रंजन उर्फ टप्पू यादव, बीरेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह और सत्येंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू बीसवीं शताब्दी के महान राजनीतिज्ञों भविष्य दृष्टाओ चिंतकों लेखकों वक्ताओं स्वतंत्रता सेनानियों तथा प्रशंसकों में से एक थे । प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ने पंडित नेहरू की प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया की समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय सचिव कारु प्रसाद सिंह ने पंडित नेहरू का व्यक्तित्व एवं पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह ने उनका कृतित्व प्रस्तुत किया । सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सत्येंद्र यादव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित नेहरू के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संजीत कुमार एवं दीपक कुमार की भूमिका बाल दिवस को सफल बनाने में अहम रही। इस शुभअवसर पर महाविद्यालय की ओर से छात्र–छात्राओं के बीच लेखनी पुस्तिका एवं चॉकलेट का वितरण हुआ । इस शुभ अवसर पर प्रो० उमेश कुमार, प्रो० प्रदीप कुमार ,प्रो० अभिनव यादव, विनय कुमार, अजय कुमार, आरुष कृष्णाउत, दिनेश सिंह,  शशिकांत कुमार,आरती शर्मा रोबिन कुमार एवं अनेक छात्र–छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

Police arrested two accused of fighting in Raja Baghicha of Rafiganj city.

 रफीगंज शहर के राजा बगीचा में मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार औरंगाबाद के रफीगंज शहर के राजा बगीचा में कुछ दिन पूर्व मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली बुधवार की रात्रि जानकारी देते हुए बताया कि राजा बगीचा के ईजाबुल हसन के द्वारा 12 नवंबर 2024 को मारपीट के मामले में कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिक की में आंति थाना क्षेत्र के सिमहरुआ गांव निवासी साहिद अफरीदी, हाजीपुर के मोहम्मद महबूब को नामजद आरोपी बनाया गया था। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।

bike rider seriously injured ,hit by an unknown auto near Baur village of Rafiganj, referred

औरंगाबाद के रफीगंज-बराही पथ के बौर गांव के समीप अज्ञात ऑटो की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखकर इसकी जानकारी डायल 112 को पुलिस को दी । घायल को डायल 112 की पुलिस के द्वारा इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के तेमुडा गांव निवासी 40 वर्षीय संयुक्त महतो के रूप में की गई है। इलाज परिजनों ने बताया कि संजीत महतो दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं और वह छठ पर्व में सम्मिलित होने के लिए छठ से कुछ दिन पूर्व गांव में आए हुए थे। जाख़िम की ओर गए हुए थे वापस घर लौटने के क्रम में यह घटना हुई। घायल के तीन बच्चे हैं घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ पर्व समापन होने के बाद पुनः वापस मजदूरी का कार्य करने के लिए हाल में ही दिल्ली जाना था।

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल।

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल। औरंगाबाद जिला के रफीगंज कासमा पथ के देवकुली गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक सवार गोह थाना अंतर्गत अकौनी गांव निवासी सुरेश यादव घायल हो गया। घायल को रोड किनारे अकेला पड़ा देखा बीपीएससी टीचर संतान राम व अब्दुलपुर निवासी सतीश राम ने घायल के मोबाइल द्वारा परिजन को सूचना दी और टोटो रिक्शा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं डॉ धनंजय कुमार शर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया।

Science exhibition inaugurated at Bosco International School

शहर के बोस्को इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कन्या उच्च प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कृष्ण देव पासवान,गया जिला के अशोक उच्च विद्यालय परैया के पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह,शिक्षक राजकिशोर मिश्रा, खरखुरा उच्च प्लस टूविद्यालय सुरेंद्र पासवान, निदेशक चंद्रप्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रामचंद्र सिंह ने कहा कि आज के ये बच्चे ही कल के वैज्ञानिक हैं। विद्यालय में ऐसे आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ती है।वहीं राजकिशोर पाठक ने कहा कि बच्चों की यह प्रदर्शनी ही बता रही है कि बच्चों ने कितनी तैयारी की है।आप भारत के भविष्य हैं।आपके द्वारा सही दिशा में किया गया लगन के साथ मेहनत ही हमारे देश की विकाश का दिशा और दसा तय करेगी।भारत की बेहतर भविष्य आप ही पर निर्भर है। निदेशक चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों विद्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।और14 नवंबर को बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा।इस मौके पर शिक्षक नवलेश मिश्रा, डॉ विनोद मिश्रा, प्रोफेसर कृष्ण सिंह, धनञ्जय सिंह,सचिदानंद सिंह, विद्यार्थियों के अविभावक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण जोरावरपुर गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने, घनी आवादी में वाहनों की गति तय करने, सड़क के किनारे लगे बालू के ढेर को तत्काल हटाने, नो इंट्री बहाल करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम हटवाया। एक हीं स्थान पर लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से लोगों में दहशत कायम हो गया है। लोगों का आरोप है कि बालू लेकर जा रहे या बालू लेने आ रहे ट्रकों की गति तेज होने के कारण इस पथ पर नित्य दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। पिछले दिनों एसडीएम अनिल बसाक ने नो इंट्री लागु कर सड़क दुर्घटना पर बिराम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बालू माफियाओं ने एसडीएम को बौना साबित कर दिया। पूरे जिला के अधिकारी बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। अवैध बालू का कारोबार हो या सड़क दुर्घटना सभी में जिला के सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन समान रूप से दोषी है। उससे कम इस क्षेत्र के सांसद और विधायक नहीं है। बालू माफियाओं ने इन लोगों के मुँह पर भी नोटों का ताला लगा रखा है।