Bakwas News

Surprise inspection of Aurangabad district Rafiganj CHC was done.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी इस्तेखार अहमद के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में रिसेप्शन, ओपीडी, लेबर रूम, लैब, दावा वितरण सहित अन्य चीजों का निरीक्षण की गई । इस निरीक्षण में संतुष्टि पाया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशनुसार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में सभी तरह से संतुष्टि पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया के स्वास्थ्य केंद्र को औचक निरीक्षण में संतुष्टि पाया गया और सीएचसी के बाहर शुभम जाँच घर, साई अल्ट्रा साउंड, कुमार मेडिकल की जाँच वरीय पदाधिकारी के आदेश पर किया गया। जिसमे शुभम जांच घर एवं साइन अल्ट्रासाउंड दोनों बंद पाया गया। इसमें शामिल स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ छोटे सिंह, बीसीएम सनी कुमार ,बीएमसी सुभाष कुमार ,अकाउंटेंट राजेश कुमार , रुपेश चौधरी, सुनील कुमार, एएनएम आशा सिन्हा,सुषमा बा ,प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, वैजयंती माला, राधा कुमारी, लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रिंकी कुमारी, नदीम अख्तर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

Scrutiny of PACS nomination completed in Aurangabad Rafiganj, nomination of 8 executive members cancelled

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पैक्स में नामांकन की संवीक्षा आज संपन्न हो गया।संवीक्षा के दौरान8कार्यकारिणी सदस्यों का नामांकन रद्द किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि पैक्स निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए कुल83 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।वहीं कार्यकारिणी पद के लिए 383 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था।संवीक्षा के दौरान कार्यकारिणी सदस्य पद में 8 नामांकन रद्द किया गया है। जिसमें पौथु पैक्स से मनोरमा देवी को सक्षम प्राधिकार द्वारा डिफॉल्टर घोषित होने के कारण नामांकन रद्द किया गया।भदुकी कला पैक्स के गंगिया देवी को अति पिछड़ा के जगह पिछड़ा वर्ग में नामांकन दाखिल करने के कारण रद्द किया गया। वहीं अरथुआ पैक्स से गुलवसिया देवी, मंजु देवी, सीतवा देवी एवं ललिता देवी,चौबड़ा पैक्स से रामेश्वर दास भदवा पैक्स से नागमति देवी का नामांकन जाति प्रणाम पत्र संलग्न नहीं करने के कारण रद्द किया गया।अब रफीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के पैक्स में कुल375 कार्यकारिणी सदस्य चुनाव मैदान में हैं।बीडीओ ने बताया कि संवीक्षा का कार्य सम्पन्न हो गया है। 22नवंबर को नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा।

बाल दिवस पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता

बाल दिवस पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता गाजियाबाद से वैशाली की खबर बाल दिवस के अवसर पर सविधन डेंटल स्क्वायर और ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सहयोग से एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें कई दिव्यांग बच्चों की भागीदारी ने इसे और भी विशेष बना दिया। सविधन डेंटल स्क्वायर के निदेशक डॉ. मयंक शर्मा ने बच्चों में दंत स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे “लाफिंग गैस” के माध्यम से दर्दरहित डेंटिस्ट्री का उपयोग असहयोगी और दिव्यांग बच्चों के दंत उपचार में वरदान साबित हो रहा है। डॉ. शिवांगी जैन शर्मा ने अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, बच्चों को नियमित रूप से दंत स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सह संयोजक डॉ. नीरज मिश्रा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में दंत स्वास्थ्य की अनदेखी को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा मिलती है और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त होता है। यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

A child got injured when the blade broke while cutting straw

औरंगाबाद जिला रफीगंज प्रखंड के कोना गांव निवासी पंकज सिंह के घर कुट्टी काट रहे भगत रिकासन के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को मशीन का ब्लड टूटने से आंख पर लगने से बुरी तरह घायल हो गया । घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि कुट्टी काटने के क्रम में मशीन का ब्लेड टूटने से चेहरे पर आ लगा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया।

Polio campaign started

पोलियो मुक्त बनाने को लेकर 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पोलियो अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है इसी को लेकर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरी टीम घर-घर तक जाकर 0 से 5 साल बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं ताकि हमारे देश पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त राष्ट्र बन सके। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिंन्हा, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार ,अकाउंटेंट राजेश कुमार, डाटा ऑपरेटर निर्भय कुमार, शांति कुमारी सिंन्हा, आशा सिंन्हा ,प्रभा लता, प्रेमलता सुनीता सिंन्हा ,रानी ,पिंकी माला, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, मनोज कुमार यादव, मोहम्मद मुमताज, बिरंजू कुमारी, रेणु कुमारी, सहित लोग उपस्थित रहे हैं।

On the first day of nomination in PACS election, nominations were made for 13 president posts

पैक्स© निर्वाचन के लिए नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद हेतु 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 74 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन का कार्य आज का संपन्न हुआ है। आज भदुकी कला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मोहन यादव एवं कपिल प्रसाद, गोरडीहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मोहन यादव,कजपा पैक्स से गणेश शंकर विद्यार्थी एवं गणेश शंकर विद्यार्थी,बलिगांव पैक्स से मनोज कुमार सिंह, बौर पैक्स से रामस्वरूप सिंह एवं नीतीश कुमार,लट्टा पैक्स से रामानुज शर्मा उर्फ मंगल शर्मा,दुगुल पैक्स से मो सलीम उस्मानी,बघौरा पैक्स से राजदेव यादव, इटार पैक्स से संजय कुमार सिंह एवं पूनम कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 नामांकन हुए हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 74 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।पैक्स चुनाव को लेकर ब्लॉक परिसर में काफी काफी भीड़ रही।नामांकन दाखिल कराने आये अभ्यर्थियों के समर्थक नामांकन दाखिल होने के बाद फूल माला पहना कर जयकारा लगाया।चुनाव को लेकर अभ्यर्थी एवं समर्थक काफी उत्साहित दिखे।सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा ठोंका और अपने पैक्स में किसानों के हित के लिए काम करने की बात कही।

One arrested in case of death during treatment in land dispute

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पुलिस ने कुटकुरी गांव निवासी बसंत प्रजापति को माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कूटकूरी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें रफीगंज थाना में कांड संख्या 254/ 24 दर्ज कराते हुए बसंत प्रजापति, डोमन प्रजापति अमर प्रजापति, सुखदेव कुमार,विश्वामित्र कुमार सहित 7 को आरोपित बनाया गया था।इस घटना में 62 वर्षीय नारायण प्रजापति उर्फ राजेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज नाम गया में किया जा रहा था इलाज के दौरान ही इसकी मृत्यु हो गई थी। पूर्व में डोमन प्रजापति अमर प्रजापति एवं सुखदेव प्रजापति को जेल भेजा जा चुका है।और आरोपित फरार चल रहे हैं।सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव में बसंत प्रजापति रिश्तेदार के यहां गया हुआ है।त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई ध्रुव कुमार एवं वर्षा कुमारी को दलबल के साथ छापामारी हेतु भेजा गया।इन्होंने दबिश कर बसंत प्रजापति को उक्त गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापवरी की जा रही है

Preparations complete in Rafiganj for PACS election nomination, nomination from today

पैक्स निर्वाचन के तीसरे चरण में रफीगंज ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा।जो18नवंबर तक चलेगा।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि नामांकन के लिए मनरेगा भवन एवं सभागार भवन में व्यवस्था की गयी है।पैक्स पद के नामांकन के लिए मनरेगा भवन में5 टेबल लगाया गया है।वहीं सभागार भवन में 10टेबल लगाया गया है जहां कार्यकरिणी का नामांकन प्रक्रिया किया जायेगा।16से18 नवंबर तक नामांकन,19एवं20नवंबर को स्कूटनी,22नवंबर को अभ्यर्थियों का नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन किया जायेगा।तथा29नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी।और30 नवंबर को मतगणना किया जाएगा। इन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।वहीं पुलिस प्रशासन नामांकन स्थल पर तैनात रहेंगे।तथा नामांकन से लेकर मतगणना करने तक पुलिस प्रशासन की चौकसी पूरे प्रखंड में रहेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए अभी से ही गश्ती तेज कर दी गई है। जिससे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

orders of the court, bulldozers were run on 21 houses in Asha Bigha,

न्यायालय के आदेश पर सीओ भारतेंदु कुमार सिंह एवम थानाध्यक्ष गुफरान अली ने आशा बिगहा गांव के 21 घरों पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।सीओ ने बताया कि रंजीत सिंह उर्फ रैनि द्वारा वाद संख्या 26/22-23 के तहत अतिक्रमण वाद दायर किया था।इसके बाद वादी ने उच्च न्यायालय में एम जे सी दायर किया।न्यायालय के आदेश के आलोक में आलोक में अंचल अमीन द्वारा भूमि का पैमाइश कराकर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों की सूची सहित प्रतिवेदन उच्च न्यायालय को सुपुर्द किया गया।न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद आदेश पारित कर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था।जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की करवाई की जा रही है।इससे पूर्व सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिश निर्गत कर 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था।यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा।अब दूसरे पक्ष के लोग भी अतिक्रमण हटाने को ले अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में वाद दायर किए है लेकिन दिसंबर तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।एमओ राजीव रंजन,अमीन ज्योति नारायण गुप्ता,दरोगा मिथलेश कुमार,राजस्व कर्मचारी दुर्गेश कुमार एवम भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

¼ बम को पुलिस ने किया सुरक्षित विनष्ट,

¼ बम को पुलिस ने किया सुरक्षित विनष्ट, नक्सलियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही के द्वारा लगाए गए फ़F मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया लड़ईया पहाड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा बटालियन और थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद की गई है। जिसे पुलिस ने मौके पर ही सुरक्षित विनष्ट कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगलों, पहाड़ों में पूर्व से पुलिस बलों को क्षति पहुंचाने के इरादों से जमीन के अंदर विस्फोटक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी लगाए गए थे। जिसे पुलिस जवानों ने सर्च अभियान में उसे बरामद किया गया है। करीब पांच किलोग्राम के एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी औरंगाबाद के निर्देश के आलोक में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारी धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई है। लगातार नक्सलियों के विरुद्ध में चलाए जा रहे सर्च अभियान में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामग्रियां भारी मात्रा में किया गया है। जिससे नक्सलियों का मनोबल गिरा है। इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया करीब हो चुका है।