पैक्स© निर्वाचन के लिए नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद हेतु 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 74 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन का कार्य आज का संपन्न हुआ है। आज भदुकी कला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मोहन यादव एवं कपिल प्रसाद, गोरडीहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मोहन यादव,कजपा पैक्स से गणेश शंकर विद्यार्थी एवं गणेश शंकर विद्यार्थी,बलिगांव पैक्स से मनोज कुमार सिंह, बौर पैक्स से रामस्वरूप सिंह एवं नीतीश कुमार,लट्टा पैक्स से रामानुज शर्मा उर्फ मंगल शर्मा,दुगुल पैक्स से मो सलीम उस्मानी,बघौरा पैक्स से राजदेव यादव, इटार पैक्स से संजय कुमार सिंह एवं पूनम कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 नामांकन हुए हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 74 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।पैक्स चुनाव को लेकर ब्लॉक परिसर में काफी काफी भीड़ रही।नामांकन दाखिल कराने आये अभ्यर्थियों के समर्थक नामांकन दाखिल होने के बाद फूल माला पहना कर जयकारा लगाया।चुनाव को लेकर अभ्यर्थी एवं समर्थक काफी उत्साहित दिखे।सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा ठोंका और अपने पैक्स में किसानों के हित के लिए काम करने की बात कही।