पोलियो मुक्त बनाने को लेकर 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पोलियो अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है इसी को लेकर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरी टीम घर-घर तक जाकर 0 से 5 साल बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं ताकि हमारे देश पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त राष्ट्र बन सके। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिंन्हा, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार ,अकाउंटेंट राजेश कुमार, डाटा ऑपरेटर निर्भय कुमार, शांति कुमारी सिंन्हा, आशा सिंन्हा ,प्रभा लता, प्रेमलता सुनीता सिंन्हा ,रानी ,पिंकी माला, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, मनोज कुमार यादव, मोहम्मद मुमताज, बिरंजू कुमारी, रेणु कुमारी, सहित लोग उपस्थित रहे हैं।