पैक्स निर्वाचन के तीसरे चरण में रफीगंज ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा।जो18नवंबर तक चलेगा।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि नामांकन के लिए मनरेगा भवन एवं सभागार भवन में व्यवस्था की गयी है।पैक्स पद के नामांकन के लिए मनरेगा भवन में5 टेबल लगाया गया है।वहीं सभागार भवन में 10टेबल लगाया गया है जहां कार्यकरिणी का नामांकन प्रक्रिया किया जायेगा।16से18 नवंबर तक नामांकन,19एवं20नवंबर को स्कूटनी,22नवंबर को अभ्यर्थियों का नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन किया जायेगा।तथा29नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी।और30 नवंबर को मतगणना किया जाएगा। इन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।वहीं पुलिस प्रशासन नामांकन स्थल पर तैनात रहेंगे।तथा नामांकन से लेकर मतगणना करने तक पुलिस प्रशासन की चौकसी पूरे प्रखंड में रहेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए अभी से ही गश्ती तेज कर दी गई है। जिससे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।