Bakwas News

Scrutiny of PACS nomination completed in Aurangabad Rafiganj, nomination of 8 executive members cancelled

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पैक्स में नामांकन की संवीक्षा आज संपन्न हो गया।संवीक्षा के दौरान8कार्यकारिणी सदस्यों का नामांकन रद्द किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि पैक्स निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए कुल83 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।वहीं कार्यकारिणी पद के लिए 383 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था।संवीक्षा के दौरान कार्यकारिणी सदस्य पद में 8 नामांकन रद्द किया गया है। जिसमें पौथु पैक्स से मनोरमा देवी को सक्षम प्राधिकार द्वारा डिफॉल्टर घोषित होने के कारण नामांकन रद्द किया गया।भदुकी कला पैक्स के गंगिया देवी को अति पिछड़ा के जगह पिछड़ा वर्ग में नामांकन दाखिल करने के कारण रद्द किया गया। वहीं अरथुआ पैक्स से गुलवसिया देवी, मंजु देवी, सीतवा देवी एवं ललिता देवी,चौबड़ा पैक्स से रामेश्वर दास भदवा पैक्स से नागमति देवी का नामांकन जाति प्रणाम पत्र संलग्न नहीं करने के कारण रद्द किया गया।अब रफीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के पैक्स में कुल375 कार्यकारिणी सदस्य चुनाव मैदान में हैं।बीडीओ ने बताया कि संवीक्षा का कार्य सम्पन्न हो गया है। 22नवंबर को नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा।

Leave a Comment