Bakwas News

Talented students were awarded in the science exhibition at Bosco International School, Rafiganj

शहर के बोस्को इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के तीसरे दिन प्रतिभावन विद्यर्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बाल दिवस मनाते हुए विद्यालय के निदेशक चंद्र प्रकाश पांडेय,संजय सिंह यादव कॉलेज के डायरेक्टर संजय सिंह यादव, प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक रविंद्र मिश्रा, प्राचार्य करू सिंह यादव सहित आगन्तुकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाया गया, स्मार्ट हॉस्पिटल,स्मार्ट सिटी, अभय और आयुष द्वारा बनाया गया रैन  वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, साकेत कुमार सौरभ माइक्रोस्कोप, दर्श शर्मा एवं श्रीराम शर्मा न्यूरोन, बिभा कुमारी एग्रीकल्चर, साइन हसीब एवं शबा प्रवीण सीड जर्मीनेशन,अंजली कुमारी वेस्टवाटर मैनेजमेंट,ऋषभ कुमार इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर वाईवेस्टमैट्रीयल सहित अन्य बच्चों द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट के बारे में घुमकर जानकारी लिया।तथा बच्चों ने भी काफी उत्साह से बनाये गये प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।उपस्थित आगन्तुकों एवं शिक्षकों द्वारा मार्क्स निर्धारण किया गया।इसी आधार पर क्लास टेंथ की वंदना एवं नंदनी को प्रथम, रिमी एवं डोली को द्वितीय, आयुष एवं अभय को तृतीय,नौ वीं क्लास के सलोनी एवं खुशबु को प्रथम, ऋषभ एवं शहजाद को द्वितीय,प्रियांशी को तृतीय, आठवीं क्लास के हसफा एवं अतिफा को प्रथम, जया को द्वितीय,विवेक एवं निशांत को तृतीय,सातवीं क्लास के नीरज एवं आयुष को प्रथम, स्वीटी को द्वितीय, पूनम एवं प्रिया को तृतीय,छठवीं क्लास के अनिशा एवं अंजली को प्रथम,आदित्य एवं राहुल को द्वितीय, सुप्रिया एवं सुगंधा को तृतीय, पांचवी क्लास के अमित प्रथम, हसन अली द्वितीय एवं तन्नू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।चयनित सभी विद्यार्थियों को आगन्तुकों द्वारा मैडल एवं अन्य पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।इस मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही आगे अपने जीवन में बढ़ सकते हैं।विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रोजेक्ट बनाया है।और उसकी जानकारी पूछने पर विस्तार पूर्वक दिया।जो काफी सराहनीय है।आगे आपमें ही एस पी,डीएम, प्रधानमंत्री बन सकते हैं।पढ़ाई ही सबसे बड़ी दौलत है। इन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यर्थियों की काफी प्रशंशा किया।इस मौकेपर नवोदय उच्च विद्यालय के प्राचार्य कमलेश सिंह यादव, प्रदीप चौधरी,सुमन कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, प्रोफेसर रामानुज सिंह ,शिक्षक सुरेंद्र पासवान,मिथिलेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार, नवलेश मिश्रा, रमेश कुमार वर्मा, धनंजय सिंह, किशोर कुमार,शब्बा, आशा देवी ,जूही कुमारी, रवि रंजन कुमार सहितअन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment