रफीगंज के अब्दुलपुर स्थित संजय सिंह यादव महाविद्यालय में बाल दिवस के रूप में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित सभा के अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने की। बाल दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह यादव ,प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ,पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह ,सचिव कारू प्रसाद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव,नगर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत रंजन उर्फ टप्पू यादव, बीरेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह और सत्येंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू बीसवीं शताब्दी के महान राजनीतिज्ञों भविष्य दृष्टाओ चिंतकों लेखकों वक्ताओं स्वतंत्रता सेनानियों तथा प्रशंसकों में से एक थे । प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ने पंडित नेहरू की प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया की समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय सचिव कारु प्रसाद सिंह ने पंडित नेहरू का व्यक्तित्व एवं पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह ने उनका कृतित्व प्रस्तुत किया । सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सत्येंद्र यादव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित नेहरू के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संजीत कुमार एवं दीपक कुमार की भूमिका बाल दिवस को सफल बनाने में अहम रही। इस शुभअवसर पर महाविद्यालय की ओर से छात्र–छात्राओं के बीच लेखनी पुस्तिका एवं चॉकलेट का वितरण हुआ । इस शुभ अवसर पर प्रो० उमेश कुमार, प्रो० प्रदीप कुमार ,प्रो० अभिनव यादव, विनय कुमार, अजय कुमार, आरुष कृष्णाउत, दिनेश सिंह, शशिकांत कुमार,आरती शर्मा रोबिन कुमार एवं अनेक छात्र–छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।