Bakwas News

death old age under suspicious circumstances,

औरंगाबाद के रफीगंज शहर के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में 60 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र यादव की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी है। मृतक का पैतृक चरकावां टोले ढाढर में है । मृतक उपेंद्र यादव रफीगंज के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में लगभग 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे। शुक्रवार की रात मे वो घर में अकेले थे। उनके पत्नी की मौत करीब 8 साल पहले हो गयी थी।13 साल के पुत्री सलोनी कुमारी अपने रिश्तेदार के घर गई थी। पुत्री सलोनी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6 बजे फोन किये तो मेरे पापा फोन नही उठाए तो पडोस के विरेंद्र वर्मा के पास फोन किये। वो घर में गये तो मेरे पापा को देखे कि अचेतावस्था मे पडे है। हमको यह बते बताए तो हम यहां पर पहुंचे, तो देखा की मृत पडे है। जानकारी मिलने पर रफीगंज थाना के पुलिस पहूंची। और उनका जांच के लिए मोबाइल ले गये। शव को दाह संस्कार में कर दिया गया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि किसी ने इस संबंध में आवेदन नही दिया था, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment