Bakwas News

Groom missing a day before the wedding procession.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के चौबड़ा पंचायत के अमरपुरा गांव निवासी मो इरफान आलम की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, लापता युवक के भाई मो मकसूद आलम ने रफीगंज थाने में अपने भाई मो इरफान आलम के लापता होने की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि हमारे भाई की शादी दिनांक 9/11/2024 को काजीचक गांव में ही होना था। दिनांक 08/11/2024 को बाजार शेविंग करने गया जो अबतक घर वापिस नहीं आया है। आज दिनांक 09/11/2024 ही बारात थी। सभी जगह उसकी खोजबीन कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment