आंगनबाड़ी सेविकाओ ने पोषण पखवाड़ा रैली निकाल लोगों को किया जागरूक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम नोनहर में सेविकाओं के द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 11 से पंचायत स्तर पर पोषण रैली निकाल स्थानीय लोगो को जागरूक किया गया। इस रैली में नोनहर पंचायत की सभी सेविकाओं व सहायिका के साथ पोषक क्षेत्र की गर्भवती व धात्री महिला, किशोरी बच्चीयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसकी पूरी तैयारी आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 की सेविका वैतरना देवी व अन्य सेविकाओं के द्वारा किया गया गया था। आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपनी कड़ी मेहनत से पोषण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार का रंगोली बनाया गया था। जो अपने आप मे एक अजूबा आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसे स्थानीय लोग देख भाव विभोर हो गए। इस संबंध में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार व महिला पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पोषण पखवाड़े का शुरुआत 8 अप्रैल 2025 से शुरूं किया गया है, जो लगातार 22 अप्रैल 2025 तक निरन्तर चलता रहेगा। इस पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य देश से कुपोषण को भगाना है। इस पोषण पखवाड़े के तहत सभी सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण ट्रैक्टर पर अपलोड करने के साथ-साथ जिला एवं एनआरसी केंद्र को भी भेजना है जिससे कि कुपोषित बच्चों का समुचित ढंग से इलाज किया जा सके और देश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। इस पोषण पखवाड़ा के तहत एक हजार दिन के ऊपर चर्चा किया गया, जिसमें महिलाओ की गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद तक पोषण से संबंधित सभी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक साफ-सफाई, सभी महत्वपूर्ण जांच व टीकाकरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक सरोज कुमार गुप्ता, सेविका वैतरना देवी, सोनाझारी देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, शिल्पी कुमारी, क्रांति कुमारी, कुसुम कुमारी व सहायिका के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।