Bakwas News

पैक्स नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 22 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 22 तथा कार्यकरणी के सदस्य के लिए 103 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी नोडल व कर्मी नामांकन का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए। प्रखंड कार्यालय के अनुसार नामांकन पश्चात नामांकन की समीक्षा का कार्य 17, 18 व 20 नवंबर को नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए खैरा भूधर पंचायत से 1, घुसिया खुर्द पंचायत से 2, मानी पंचायत से 2, मानपुर पंचायत से 3, जमोढी पंचायत से 2, मोरौना से 3, जोन्ही से 3, मोहनी से 3, कुसुम्हरा से 1, घुसिया कला से 2 लोगों ने अध्यक्ष पथ के लिए का पर्चा दाखिल किया है। वहीं कार्यकारणी के सदस्य पद के लिए 103 अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल हुआ है। जिसमें खैरा भूधर से 19, नोनहर 02, घुसिया खुर्द से 18, मानी से 08, मानपुर से 13, जमोढी से 12, मोरौना से 6, जोन्ही से 7, मोहनी से 6, कुसुम्हरा से 10, घुसिया कला से 2 शामिल है। बीडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, नोडल व कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया। नामांकन की समीक्षा व नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाना है।

प्रखंड-संझौली एवं बिक्रमगंज अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत प्रखंड संझौली एवं बिक्रमगंज में अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बताते चलें की मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर इंद्राथ कलां के तारमुनी देवी पर 15285, सिलौटा के भरत प्रसाद पर 26874, मिश्रवलिया के शारदा देवी पर 24938 एवं खुटहा के कृष्णा सिंह पर 18253 रुपये जुर्माना लगाया गया है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर से पहले तार में कटिंग करके, एक अतिरिक्त तार खिंचकर मीटर को बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार  ने बताया कि जो भी विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर विद्युत कनेक्शन ले लें तथा जो मीटर बाईपास कर विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर ले अन्यथा जाँच के दौरान पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।    

घुसपैठिए को भी सिलेंडर देंगें,पर बोकारो में इंडिया महागठबंधन पर गरजे मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा

बोकारो : बोकारो के पुस्तकालय मैदान में भाजपा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोकारो भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण, चंदनकियारी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी,कुमार अमित, डाॅ प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेतागण मंच पर मौजूद थे। सभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस धरती को घुसपैठिए रोहिंग्या घुसपैठिए की यहां पर अराजकता नहीं करने देना है मुझे बताया गया कि चंदनकियारी में क्या हुआ मुर्ति के जुलूस पर हमला कर दिया गया मूर्ति खंडित कर दी गई। विस्थापितों की बेटियों बहनों के साथ छेड़छाड़ करते हैं इन दुष्टो और अराजकताओं का काट केवल भाजपा है याद रखिए 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही होता था और आज उत्तर प्रदेश में ना कोई घुसपैठिए है ना लव जिहाद है और ना दंगा है सब चंगा है। यह नया भारत है यह छेडता नही है जो छेड़ता है उसे छोडता भी नही है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी की सरकार ने कहा की सरकार आएगी तो सिलेंडर देगें जब सरकार थी तो काहे नही दिया। यहां के लोगो को भी देगें घुसपैठिए को भी देंगें। कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक क्या किया है लव जिहाद किया है जनजातियों बेटियो को बहकाकर ये घुसपैठिए घर में घुस गये है हमारी सरकार बनी तो ऐसे घुसपैठिए को घर से निकालकर बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगें।  कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी सब जाति के नाम पर लोगो को लडाने का काम कर रही है इस लिए आप बटेगें तो कटेंगे। डबल इंजन की सरकार की माप क्या है कांग्रेस कहती थी की राम है ही नही लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम मंदिर का निर्माण किया,बटें थे तो कटें थे इसलिए एक रहेंग तो सेफ रहेगें। इसलिए भाजपा ने बोकारो से बिरंची नारायण और चंदनकियारी से अमर बाऊरी को प्रत्याशी बनाया है इन्हे आपका साथ चाहिए आप जिताकर हाथो को मजबूत करने का काम करें।

A. S कॉलेज के दाता सह संस्थापक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Anjabit singh college Bikramganj के दाता सह संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की आज पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय में सार्वजानिक अवकाश होने के कारण शिक्षक एवं कर्मियों की उपस्थिति कम रही। कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, पूर्व सचिव हरेंद्र सिंह, सेवा निवृत कर्मी बिंदेश्वरी सिंह, आदेश पाल कृष्णा प्रसाद, अमरजीत कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, अतिथि शिक्षक अशोक कुमार सिंह आदि ने स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंजबित सिंह कालेज की स्थापना 1957 में धावा निवासी एक किसान नेपाल सिंह जी ने अपने पिता के नाम पर किया था। उस समय में बिक्रमगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय नहीं था। एक किसान द्वारा अपनी जमीन देकर कॉलेज खोलने का काम एक ऐतिहासिक कदम था। 1976 में इस कॉलेज को अंगभूत कॉलेज का दर्जा मिला। 1957 से अब तक हर साल हजारों बच्चे इस कॉलेज से पढ़कर देश और समाज की सेवा के लिए बाहर जाते हैं। कर्मी हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वर्गीय नेपाल सिंह की मृत्यु कार्तिक पूर्णिमा को ही हुई थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाई जाती है।

काराकाट में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

बिक्रमगंज-डेहरी एनएच-120 मुख्य मार्ग पर काराकाट पुल पर अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला । जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक मोथा गांव निवासी बलराम सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार उर्फ बब्बर सिंह बताया जाता है । घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बाइक से काराकाट पुल पर जैसे ही पहुंचा तो तेज गति से नासरीगंज की तरफ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रौंदते हुये भाग निकला । भागते ट्रक को बिक्रमगंज के समीप सलेमपुर पुल के पास पुलिस व काराकाट सीओ रितेश कुमार द्वारा ने धर दबोचा गया। सूचना पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस पहुंची ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर अपने अभिरक्षा में रखा है । मौत की घटना सुन काराकाट थाना का 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने खदेड़ दिया । 112 नंबर की गाड़ी को उग्र लोगों ने तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । 112 नंबर की पुलिस भाग खड़ी हुई । घटना के एक घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है । घटना की खबर के बाद लगभग एक घंटे बाद काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन उग्र ग्रामीण उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने को लेकर मांग पर अड़े थे। बीडीओ और जयश्री मुखिया रितेश सिंह ने उग्र ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर लोग थोड़ा संत हुए। वही घंटो बाद काराकाट थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ, जयश्री मुखिया व एमएलसी संतोष सिंह के भाई आलोक सिंह ने परिजनों को उच्चित मुआवजे दिलाने की अस्वाशन दिया। जिसपर परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाध्यक्ष ने बताया की घटना के संबंध में मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और परिजनों की बयान लेकर घटना में मृत युवक की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं घटना के बाद घंटो से जाम सड़क को खोल दिया गया।

संझौली प्रखंड में  अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

संझौली प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन गुरूवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल तीन प्रत्याशियों तथा कई प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संझौली पंचायत से कविता देबी, करमैनी पंचायत से श्री भागवान चौधरी व चांदी इंग्लिस पंचायत से मनोज कुमार द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया। गौरतलब है कि नामांकन के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। दोनो मिलाकर कुल-13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। बीडीओ प्रभा कुमारी ने बताया कि 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव में प्रखंड के 11 हजार 107 मतदाता मतदान करंगे। इसके लिए कुल-19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें मझौली-06, संझौली-04 चाँदीइंग्लिस-03,करमैनी-03 व अमेठी पंचायत में 03 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू की जयंती

देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती गुरुवार को बिक्रमगंज में बाल दिवस के रूप में मनाई गई। बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज रोड में स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल सहित सभी सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में चाचा के चहेते बच्चों ने उन्हें याद किया। उनकी शान में कसीदे पढ़े। प्रतिमा पर फूल-माला चढ़कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। गुरुवार को गांवों से लेकर शहर तक कहीं बाल मेला, प्रदर्शनी तो कहीं सांस्कृतिक-रंगारंग कार्यक्रम हुए। सियासी, गैर-सियासी दलों ने भी नेहरू जी को नमन किया। शहर के मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में बच्चों ने चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटा। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने कहा कि भारत की आजादी के आन्दोलन के अग्रदूत पं. जवाहरलाल नेहरू ने देश को एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में स्थापित कर धर्मनिरपेक्षता और अखण्डता को मजबूत बनाया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्या अनिता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर उपप्राचार्या अंजली सिन्हा, सुरभी कुमारी, सिमरन गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।

द्वितीय चरण के पैक्स चुनाव का नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 तथा सदस्य के लिए 55 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए 12 तथा सदस्य पदों के लिए 55 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। कक्ष में उम्मीदवार के अलावा प्रस्तावक और समर्थक को हीं प्रवेश करने की अनुमति थी। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए खैरा भूधर से 1, मानी पैक्स से 1, नोनहर पैक्स से 1, जोन्ही पैक्स से 4 मोरोना पैक्स 1 कुसुम्हरा पैक्स से 1, घुसियां कला 2, मोहनी पैक्स से 1 ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं सदस्य पद के लिए मोहनी से 2 जमोड़ी से 3, नोनहर से 12 मानी से 13, खैरा भूधर से 2, जोन्ही से 12, कुसुम्हरा से 1, घुसिया कला से 3, मानपुर 1, मोरौना 6 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।

महिलाओं को स्वावलंबी और यूवा बेरोजगारों को रोजगार देने का करेगें काम : यशवीर सिंह 

बोकारो : झारखंड में विधानसभा के प्रथम चरण का मतदान 13 नवंबर को समाप्त हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। जिसको लेकर 2024 विधानसभा  चुनाव से जुड़े प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बोकारो विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है l बोकारो में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशवीर सिंह अपने चुनाव चिन्ह घड़ी को लेकर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जंग में कूद पड़े हैं। अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान दौरे के क्रम में सेक्टर 9 के कश्मीर कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, श्रमिक कॉलोनी के मतदाताओं से मुलाकात की। और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जानकारियां दी। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफीक अंसारी, चंदन कुमार, सलीम खान, रवि कुमार, रामप्रवेश, अरविंद कुमार,अनिल सिंह, संजीव कुमार, अख्तर अंसारी, अन्य राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी के चुनाव कार्य में लगे झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रफीक अंसारी ने  अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान झूंगी झोपड़ी में निवास करने वाले मतदाताओं की पीड़ा देखकर  काफ़ी दुखित हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बोकारो के वर्तमान भाजपा विधायक विरंची नारायण पर तंज कसते हुए कहा की अपने 10 सालों मे विधायक जी नहीं गरीब के झोपड़ी में पानी पहुंचा पाये ना हीं रोड बनवाया ना बिजली की व्यवस्था की, और नहीं ही  स्वास्थ्य चिकित्सा की कोई व्यवस्था की क्या किया सिर्फ अपने गिने चुने लोगों का ही ख्याल रखा। वही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशवीर सिंह से मुलाकात करने पार्टी चुनावी कार्यालय पहुंची सर्कस मैदान की महिलाओं ने कहा की कोरोना काल हो या किसी भी तरह का मुसीबत हो यशवीर सिंह हमारे लिए सदैव खड़े रहे हैं और हम अपना मतदान घड़ी चुनाव चिन्ह को ही देंगे। प्रत्याशी यशवीर सिंह ने कहा की वर्तमान समय में बोकारो विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है।अगर हमें आप सभी मतदाताओं का साथ मिलता है और हम जीतते हैं तो हमारी पहली प्राथमिकता के रूप में घरेलू उद्योग लगाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे। और यूवा बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे।

पुस्तकालय मैदान में हुंकार भरेगें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बोकारो : एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने आगामी 14 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशाल जनसभा सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान पर होना सुनिश्चित हुआ है। उसके तहत आज उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बोकारो वासियों को काफी गर्व की बात है की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन बोकारो की पावन धरती पर होने वाली है जहां बोकारो निवासी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का भाव स्वागत और अभिनंदन करेंगे । बोकारो विधानसभा की जनता से लाखों की संख्या में पहुंचकर इस सभा को सफल बनाने का आग्रह किया। मौके पर  कमलेश राय, डॉ प्रकाश सिंह,मिहिर सिंह ,संजय त्यागी,संजय पाण्डेय ,रामलाल सोरेन मौजूद रहे।