काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलए 2 गठन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक बिक्रमगंज के अरुण मार्केट में आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अरुणा देवी सदस्य राज्य परिषद जदयू बिहार सह प्रभारी तरारी विधानसभा ने की । इस बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सभी 350 बूथ पर बीएलए 2 गठन को तेजी लाने का निर्देश दिया गया । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट विधानसभा के प्रभारी हृदय नारायण खरवार उपस्थित रहे । बैठक के उपरांत काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगीबाल,अधौरा,मुंजी, जमुआ,गोड़ारी सहित कई गांवों का सामूहिक दौरा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया । साथ में बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, संझौली प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष सिंह,बिक्रमगंज नगर अध्यक्ष इरशाद खान,गोड़ारी नगर अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे ।