Bakwas News

ब्राह्मण समाज सेवा संघ की बैठक में नशाखोरी बंद करने का लिया गया संकल्प

ब्राह्मण आज ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतास की बैठक काराकाट प्रखंड क्षेत्र के इटडिया में अरविंद मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन विश्वनाथ मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद से चलकर के आये भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्वनी तिवारी बैठक में शामिल हुए। बैठक को संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, सचिव चंदन तिवारी, महासचिव आनंद तिवारी, उपसचिव पिंटू तिवारी, कोषाध्यक्ष रजनीकांत पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, संजय तिवारी, मनोज तिवारी, अखिलेश तिवारी, ददन पाण्डेय, दशरथ मिश्रा, इटडिया गांव के सभी ब्राह्मण परिवार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक के पूर्व भगवान परशुराम के तेलचित्र पर मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि किया गया। उपस्थित सभी लोगों को नशा खोरी बंद करन के लिए संकल्प दिलाया गया। सभी वक्ताओं ने कहा कि हम किसी भी जाति के विरोधी नहीं है। हम सबको गले लगाने वाले में से इस धरती पर एक ब्राह्मण है। जो पूरे विश्व की कल्याण की बात करता है। हम वसुदेव कुटुंबकम की बात करते है। हम अगर जातिवादी होते तो रावण को पूजने का काम करते हैं लेकिन रावण को पूजा करके प्रभु श्री राम को पूजते हैं। श्री कृष्ण को पूजते है। इसलिए हम पर जातिवादी का दोष देना उचित नहीं है। यह बात जरूर है कि हम ब्राह्मण की विकास की बात करते हैं। ब्राह्मण में भी गरीब हैं जिनके उत्थान की बात करते हैं। हम शादी में फिजूल खर्ची के विरोधी हैं। मेघावी बच्चों को सही शिक्षा मिले ये चाहते हैं। गरीब ब्राह्मण का विकास हो इस बिंदू पर काम करते है। बैठक में ब्राह्मण समाज को आर्थिक और समाजिक प्रगति के लिए जागरूक करने, दहेज को समाप्त करने, युवाओं को नशाखोरी से बचाने, गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राओं की शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयर फोर्स की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि

काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहीं के निज ग्राम बदिलाडीह में अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयरफोर्स की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई । उक्त दौरान उपस्थित काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सह भाजपा के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा,अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला के पिता तेज नारायण सिंह सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल क्षेत्र से आए कई जनप्रतिनिधियों ने उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त दौरान सभी के आंखों से कुछ देर के लिए आंसू छलक पड़े । कार्यक्रम के दौरान विधायक अरुण कुमार सिंह एवं भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा ने उनकी वीर गाथा के बारे में बताते हुए उनके द्वारा बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने के लिए कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया । तत्पश्चात बारी-बारी से कार्यक्रम दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनके शौर्य गाथा के बारे में सभी को बताया । साथ ही उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों को पालन करने को कहा । उसके बाद विधायक अरुण कुमार सिंह ने अमर शहीद गरुड़ कमांडो एयर फोर्स ज्योति प्रकाश निराला के माता एवं पिता को फूल माला से स्वागत किया । मौके पर काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,भाजपा नेता डॉक्टर बलिराम मिश्रा,अमर शहीद गरुड़ कमांडो के पिता तेज नारायण सिंह,माता,पत्नी सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल से आए हुए अन्य जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे ।

रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज मुख्यालय स्थित बिस्कोमान परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह, आत्मा के गजेंद्र बहादुर, कृषि समन्वयक अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद मेराज आलम, संदीप कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कुमारी रागिनी चौहान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा ने संयुक्त  रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर किसान सलाहकार प्रभाकर श्रीवास्तव, कपलेश भारती, ललन सिंह, टिंकू सिंह, जितेंद्र कुमार, जावेद हुसैन, बृजेश कुमार, भानु प्रताप सिंह, कन्हैया सिंह एवं प्रखंड बिक्रमगंज के काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा रबी फसल तेलहन, दलहन, गेहूं सहित परली प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया गया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी किसानों को परली नहीं जलाने की सलाह दी। कहा कि पराली जलाने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी आकाश दीप, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर शोभा रानी ने भी रबी फसलों के उत्पादन पर प्रकाश डाला। जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा के द्वारा किसानों को दैनिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर कृषि समन्वयक मिराज आलम सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।

ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, ऑटो चालक की मौत

आरा – सासाराम मुख्य पथ पर बिक्रमगंज थाना के मानी पेट्रोल पंप के करीब शनिवार की रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई।चालक सासाराम की ओर से बिक्रमगंज की तरफ लौट रहा था और अकेले था। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी ऑटो चालक बिजेंद्र सिंह, पिता सुकेश्वर सिंह की रात्रि एक बजे एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिजेंद्र सिंह सासाराम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। परिवार और स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश है।

इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास के विभिन्न जगहों में चलाया जनसंपर्क अभियान 

बोकारो : इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह के द्वारा बोकारो विधानसभा निमित चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें बोकारो विधानसभा के चास नगर निगम अंतर्गत पाण्डेय पुल वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 2 (मंदिर),वास्तु विहार प्रोजेक्ट-1 (शिव मंदिर),प्राप्ती स्टेट,वास्तु विहार प्रोजेक्ट -3,चिरा चास मोड़,रुद्र प्रिया,चाणक्य पुरी,आनंद विहार, कुंज विहार,बसेरा मंदिर,आशियाना गार्डन – 4,के के सिंह कॉलोनी,नवीन कोऑर्पोरेटिव,दुर्गा मंदिर, गंधा जोड़,बजरंग बली मंदिर,गंधा जोड़,मिश्रा टोला,महतो टोला,गंधा जोड़,देऊगरिया टोला,हरि मंदिर, काली मंदिर,वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 4,तालगड़िया मोड़,सोलगड़िह (जमगिरिया),पिनर गिडिया में सम्मानित लोगो से मिलकर उनकी मुख्य समस्याओं से अवगत हुई विद्युत,सड़क,पेयजल की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं मैने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती हैं तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन करने के पश्चात जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निपटारा करूंगी।श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।आपके इस असीम अपनेपन और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी।श्रीमती श्वेता सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 को ई वी एम के क्रमांत संख्या नंबर 3 पर हाथ छाप के मुहर का बटन दबा कर हमे जिताएं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने पिण्डजोरा में किया जनसंपर्क अभियान 

बोकारो : झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगरिया तेज हो गई है। राजनीतिक दलों का पर सर चढ़कर बोलने लगा है। चुनाव से जुड़े प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लग गए हैं।36 बोकारो विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशवीर सिंह ने पिण्डाजोड़ा थाना अंतर्गत चुनावी रणनीति के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली तथा जनसंपर्क अभियान चलाया। इस क्रम मे चुनाव कार्यालय काशी झरिया से, चोवाटांड़ ओबरा बस्ती, केसोरीडीह सहित दर्जनों गांव का दौरा किया। जहां पार्टी के समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ पार्टी प्रत्याशी यशवीर सिंह का स्वागत किया। चुनावी समर में अपनी ncp पार्टी का झंडा फहराते हुए अंतिम पड़ाव झूंगी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों से मिलने कार्यक्रम के दौरान शिवाजी कॉलोनी में लिट्टी चोखा का स्वाद लेते हुए एवं मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी यशवीर सिंह ने  कहा कि भाजपा विधायक विरींची नारायण के10 साल के कार्यकाल में बोकारो मे विकास नहीं हुआ है ग्रामीण क्षेत्र उलगड्ढा विजली नही है। आज भी अंधेरे हैं।ग्रामीणों किसान सरकारी सुविधाओं से वंचित है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों चोर सिपाही के खेल खेल रहे हैं अगर हम जीतते हैं तो पहले हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की झूंगी झोपड़ी में रहने वाले सभी लोग अस्थाई करना। विधायक के करने का दंश झेल रहे उत्तरी क्षेत्र के नंन पंचायत 19 गांव को  पंचायत का दर्जा मिले। उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो।बोकारो के बेरोजगार युवकों को रोजगार और स्वरोजगार की व्यवस्था देंगे। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी तथा परदेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक के अध्यक्षआरिफ खान, चुनाव संचालक अनिल सिंह, कार्यालय प्रभारी संजीव कुमार,रंजन यादव, चंदन, अमन अंसारी, रवि कुमार दुबे,अख्तर अंसारी, अन्य सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने इस रैली और जनसंपर्क अभियान दौर में शामिल हुए।

कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह और जेएमएम  चंदनकियारी प्रत्याशी उमाकांत रजक को  छात्र संघ ने किया समर्थन 

बोकारो : कॉंग्रेस कार्यालय तेलीडीह 4 लेन  चौक मे छात्र संघ द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी बोकारो विधानसभा श्रीमती श्वेता सिंह एंव चन्दनक्यारी विधानसभा उमाकांत रजक को बोकारो छात्र संघ द्वारा समर्थन किया गया जिसमें तमाम बोकारो के छात्र नेता ने आरोप लगाया की बोकारो एंव चंदनक्यारी के दोनों विधायको ने अपने 10 साल के कार्यकाल मे छात्र हित एंव रोजगार के मामला मे कोई काम नहीं किया।  युगदेव माहथा ने समर्थन देते  हुए कहा कि  इनके ही कार्यकाल मे बोकारो के सारे बीएसएल स्कूल एंव स्नातकोत्तर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया था  एंव चंदनक्यारी मे डिग्री कॉलेज की मांग को दरकिनार कर दिया गया था। इस समर्थन कार्यक्रम मे राकेश माहथा पूर्व सचिव आरवीएस कॉलेज , ज़ाहिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष बिस्थापित कॉलेज बालीडीह, सोनू रॉय पूर्व सचिव एसएस कॉलेज, गोतम सिंह, बीपीन सिंह, राजवीर सिंह, पंकज महतो, पीयूष कुमार, रजत महतो आदि उपस्थित हुए तथा विधानसभा अध्यक्ष पांडे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर भी शामिल हुए।

पैक्स नामांकन के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

संझौली प्रखंड के पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स मतदान के नामांकन का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों तथा कई कार्यकरणी के सदस्यों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देशन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी नोडल व कर्मी नामांकन का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए। प्रखंड कार्यालय के अनुसार नामांकन पश्चात नामांकन की समीक्षा का कार्य 17-18 व 20 नवंबर को नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए करमैनी पंचायत से सोनू कुमार, संझौली पंचायत से राजेन्द्र साह, मंझौली पंचायत से कुंवर हर्षवर्धन का पर्चा दाखिल हुआ है। टोटल अध्यक्ष पद के लिए 16 अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल हुआ है। जिसमें संझौली-03, मंझौली-05, अमैठी-02, करमैनी-02 व चांदी इंग्लिश-05 शामिल है। बीडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, नोडल व कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया। नामांकन की समीक्षा व नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाना है।

पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाला जागरूकता रैली

काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट ( गोड़ारी ) में प्लस पोलियो अभियान के जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया . जागरूकता रैली बीएमसी प्रमीत कुमार के नेतृत्व में निकला गया . रैली सीएससी काराकाट से बाजार होते हुये प्रखंड मुख्यालय से होकर सीएचसी वापस आया . बीएमसी प्रमीत कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा . डोर टू डर जाकर आशा पोलियो का ड्रॉप्स पिलाएंगी जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप्स पिलाया जाएगा . काराकाट में 23 हजार 887 बच्चों को ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 34 हजार 620 घर व आठ डिपो बनाया गया है . ड्रॉप्स पिलाने वालों की 77 टीम बनायी गई है साथ ही कर ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है . मौके पर रामरूप उच्च विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक अमरेश कुमार, एएनएम सरोज कुमारी, जीएनएम सतीश कुमार, रामरूप स्कूल के नवम वर्ग के छात्र छात्राएं, आशा तथा सेविका थी .

उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में मनाया।

उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलिराम मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नवीन चंद्र शाह उपस्थित थे। नवीन चंद्र साह ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए देश के समसामयिक विषयों को चिन्हित एवं रेखांकित किया। सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर ग्राम में हुआ था इनके पिता का नाम सकुनी चौधरी तथा माता पार्वती देवी। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ढंग से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वार्ड संघ के प्रदेश सचिव रजनीश पांडेय, महामंत्री चुन्नू सिंह ,सुदर्शन प्रसाद वैश्य, मंत्री महेंद्र शाह ,संजय चौरसिया वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में गोलू कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, उर्फ सनी कुमार सोनू सिंह ,सतीश कुशवाहा सभी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने उत्साह एवं उमंग का परिचय दिया।