Bakwas News

दूसरी सोमवारी को हुआ 215 मरीजों का इलाज, 15 मरीजों का होगा ऑपरेशन

बि

क्रमगंज शहर के करुणा अस्पताल की ओर से सावन की दूसरी सोमवारी को सासाराम रोड स्थित केजीएन हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 215 मरीजों की जांच हुई व दवा वितरित किया गया। जिसमें 15 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। पिछले सोमवार को 9 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। अस्पताल प्रबंधक व वार्ड पार्षद डब्लू खां ने बताया कि तीसरे और चौथा सोमवार को यह शिविर करुणा अस्पताल में लगाया जाएगा। बता दें करुणा अस्पताल की ओर से गत 9 वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है, जिसमें मरीजों को मुफ्त दवा भी दिया जाता है। इसके अलावे वैसे मरीज जिनका इलाज ऑपरेशन के बिना संभव नहीं है, उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है। इस शिविर का इंतजार गरीब लोगों को काफी दिनों से होता है।

Leave a Comment