Bakwas News

द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में किया गया मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 

सावन माह की पवित्रता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सावन के दूसरे सोमवार को बिक्रमगंज स्थित द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर आठवां तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी छात्राओं ने अपने हाथों पर पारंपरिक और सुंदर मेहंदी डिजाइन बनाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने आपसी सौहार्द्र के साथ एक-दूसरे की प्रतिभा की सराहना भी की। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को मंच देना था, बल्कि उन्हें भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना भी था। निर्णायक मंडल ने छात्राओं की डिजाइनों का मूल्यांकन सौंदर्य, सृजनशीलता और सफाई के आधार पर किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की निकिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर पीहू कुमारी (कक्षा 8) रही। तीसरा स्थान कक्षा छह की उजमा प्रवीन और दुर्गा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। स्कूल प्रशासन ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षकगण और अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला और भी बढ़ाया।

Leave a Comment