Bakwas News

किंजर कुर्था मोड़ की घटना मे पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची

अरवल। किंजर थाना मुख्यालय से सटे किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक किराए के मकान में रह रही पिंकी नामक युवती की मौत का रहस्य की गुत्थी अभी पुलिसिया अनुसंधान में है।   मंगलवार को मृतक के पिता लक्ष्मण यादव ने एक लिखित आवेदन प्राथमिक की दर्ज करने के लिए किंजर थाना अध्यक्ष को दी है आवेदन में सूचक ने अपने दामाद कुन्नू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं घटना में एक और अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने की भी बात कही है।   आवेदक में मृतक के पिता ने बतलाया कि घटना के पूर्व संध्या मेरे गांव कोठिया से बेटी दामाद जहानाबाद से आए थे फिर घर से दूध लेकर किंजर स्थित डेरा में चले आए, लेकिन दूसरे दिन जब मेरी पत्नी पुनः घर से दूध लेकर आई तो घटना घटित हो चुका था, मृतका के दोनों बच्चे जो अपने दादी के पास किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में थे, वहां वह दोनों बच्चे अभी नहीं है, मृतक पिंकी के पति का मोबाइल स्विच ऑफ है और घटना की रात से पति फरार है शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।   इधर थाना अध्यक्ष का कहना है कि अनुसंधान जारी है आवेदन की आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खगाल रही है थाना अध्यक्ष ने कहा कि 2 से 3 दिनों में रिजल्ट सामने होगा पुलिस अपना काम अपने तौर तरीके से कर रही है।  

डॉ प्रो अंबुज कुमार का प्रथम पुण्यतिथि पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

अरवल : जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत बेलखारा में स्वर्गीय डॉक्टर प्रोफेसरअंबुज कुमार प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश कुशवाहा जी कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा पूर्व विधायक अभय जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल उनके पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।   सभी लोगों ने प्रोफेसर अंबुज कुशवाहा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, चर्चा किया उनके आदर्श को उच्च कोटि का दर्शन माना गया, उन्होंने अपना पूरा जीवन शैक्षणिक कार्यों में लगाए, और समाज को शिक्षित बनने का प्रेरणा दिए।   इस अवसर पर अरवल नगर अध्यक्ष नितेश पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह करती प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह एवं कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद राज नारायण चौधरी टूटू शर्मा जितेंद्र कुशवाहा इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जल जमाव, करोड़ों रुपए का खेल मैदान खेल हो रहा है अतिक्रमण का शिकार

अरवल। किंजर एनएच 110 पथ से दक्षिण किंजर पाली मोड़ से दक्षिण नगला ग्राम के डिप्टी साहब ने विद्यालय के बच्चों को खेलने के लिए अपना वेश कीमती भूमि दान में दिया था जिसका आज मूल्य करोड़ों रुपए में हो सकता है अरवल जहानाबाद पथ में इतना समतल और क्षेत्रफल वाला फुटबॉल मैदान कहीं नजर नहीं आता है ।   विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक वीरमणि त्रिपाठी इस खेल मैदान के सेहत पर काफी ध्यान देते थे लेकिन अब आलम यह है कि इसमें बरसात का पानी जमा रहता है होनहार बच्चे सुबह शाम दौड़ लगाते थे दौड़ का अभ्यास करते थे उन्हें कीचड़ कादो के चलते सड़कों पर दौड़ना पड़ता है।   इस महत्वपूर्ण खेल मैदान पर न तो निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ध्यान देते हैं और न ही वर्तमान सांसद या विधायक हां अपने कार्यकाल में पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने अपने क्षेत्र विकास निधि से इस खेल मैदान की चारदीवारी बनवाए थे लेकिन चारदीवारी तीन ओर ही बना एक ओर चारदीवारी बाकी है।   इस संबंध में किंजर उच्च विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण शर्मा पूर्व छात्र विंग कमांडर एनबी सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान ने पत्रकारों से कहा कि इस महत्वपूर्ण खेल मैदान को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर चाहर दिवारी और एक गेट लगाना होगा तभी खेल मैदान सुरक्षित रह पाएगा इन लोगों का कहना है कि किंजर का खेल मैदान एक विरासत है ।   इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जवाबदेही है साथ ही एक मांग और उठने लगी है कि इतनी बेश कीमती भूमि दान देने वाले व्यक्ति को नई पीढ़ी नाम तक नहीं जानती है इसके लिए खेल मैदान के मुख्य द्वार पर भूमि दाता का नाम मोटे अक्षरों में लिखा जाए ताकि इलाके के लोग उनके योगदान को जान सके।

जिला पदाधिकारी ने कलेर प्रखंड के दो पंचायतो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

अरवल।  जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कलेर प्रखण्ड के बेलसार पंचायत के बेलसार गाँव एवं वलीदाद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीदाद में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस आयोजन के तहत जिले के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने शाखाओं द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया।   इस क्रम में अपर समाहर्ता अस्वल, उप विकास आयुक्त एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित किया गया। इस क्रम में अपर समाहर्ता द्वारा सूचित किया गया कि जिले में दाखिल खारिज का काम ऑन लाईन हो रहा है। इसके लिए कहीं भी किसी भी कर्मचारी को आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।   दाखिल खारिज से संबंधित मामलों की अपील, भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा सुना जाता है। अपर समाहर्ता द्वारा वसेरा टू योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि बसेरा टू योजना भूमिहिन लोगों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही है।   उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं स्वच्छ समृद्ध गाँव के तहत आवास योजना एवं नली गली इत्यादि योजनाएं चलाई जा रही है। जिले में आवास योजना एवं नल गली से संबंधित लगभग कार्य सही तरीके से क्रियान्वित हो रहे है। अगर कोई आवास योजना एवं नल गली से संबंधित मामला है तो उसके सभी संबंधित दस्तावेज के साथ आवेदन संलग्न कर प्रस्तुत करें। इसका निराकरण जल्द ही कराया जायेगा।   जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा आम लोगों को सूचित किया गया कि अगर कोई पदाधिकारी अपने कर्तव्य से विमुक्त होते है तो उनकी शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कर सकते है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अगर किसी वाद से संबंधित अगर कोई दूसरा अधिनियम है तो वैसे मामलों की सुनवाई जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में नहीं की जा सकती है। इनके द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया कि अगर किसी मामलों को लेकर किसी भी पदाधिकारी से समस्या हो तो निःसंकोच कार्यालय में आकर अपना वाद दर्ज करा सकते है।   उनके द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने बताया कि बिहार ऐसा पहला राज्य है जिसने 2015 में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम लाया एवं 5 जून 2018 से यह अधिनियम क्रियान्वित की गई। उनके द्वारा बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार अरवल जिले की कुल जनसंख्या करीब 164000 है जिसमें 18000 परिवादियों के परिवाद को निपटाया गया है। उनके द्वारा यह भी सूचित किया गया कि लोक शिकायत निवारण के तहत कल 44 विभागों के परिवाद को सुना जाता है और यह सारे परिवाद केवल राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर ही लागू होती है।

जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में शौचालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर में महिला शौचालय का उद्घाटन फिता काटकर किया उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि महिलाओं के मान सम्मान की सुविधा के लिए शौचालय होना अत्यंत आवश्यक है इसी को देखते हुए शौचालय का निर्माण किया गया है।   शौचालय ना सिर्फ बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है बल्कि एक साफ सुथरे स्वच्छ वातावरण के लिए भी अत्यंत जरूरी है ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पहले समाहरणालय के महिला कर्मियों के द्वारा शिकायत की गई थी कि पूरे परिसर में एक भी महिला शौचालय नहीं है जबकि बहुत सारे महिला कर्मी कार्यरत है जिसको समय-समय पर शौचालय से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता था।   इस बात को जब जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा संज्ञान में लिया गया और आश्वस्त किया गया जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा तथा बेहद कम समय में ही महिला शौचालय का निर्माण किया गया।   जिस पर महिला कर्मीयों द्वारा उद्घाटन के मौके पर अपार हर्ष एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया मौके पर विभिन्न कार्यालय के महिला कर्मी एवं पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक मकान में विवाहित युवती का शव मिला

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती का मृत होने की जानकारी मिली मृतका की पहचान 30 वर्षीया पिंकी कुमारी पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है मृत युवती कई माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी।   युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था जो घटना के बाद से फरार है उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है घटना की जानकारी सबसे पहले मृतिका के माता जी गोरा देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर गिरकर मरी पड़ी थी ।   परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे रोते-पीटते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी ली वहीं सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से अवलोकन किया।   वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी अवलोकन किया एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लगता है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी तभी मामला साफ हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था जहां मृतिका का ससुराल है।

एसपी अपने कार्यालय कक्ष में सेस्टोबाल के खिलाड़ी अनन्या कुमारी को दी बधाई

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी ने भारत के प्रतिनिधित्व करेंगी|इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अरवल जिले के अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दिया|   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल जैसे छोटे से जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की अनन्या कुमारी का उजवल भविष्य की कमना करता हूं। मोहम्मद कासिम ने बताया कि आज अरवल जिले पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल में भी अपना नाम और अरवल जिले को मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश में बढ़ा रहे हैं|   उन शिक्षको को बधाई देता हूँ| जो आज जैसे की एशियन गेम्स में भारत के प्रतिनिधि करने वाले खिलाड़ी लगभग 100 मेडल लेकर आए हैं| इस तरह से जिले के अनन्या कुमारी वह भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और बिहार अरवल का मान सम्मान बढ़ाएं।   इसकी जानकारी अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि 6 से 11नंबर तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी| जो अरवल के लिए बिहार के लिए बहुत खुशी की बात है अरवल जैसे छोटे से जिले से निकाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी|   मौके पर जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी|

30 वर्षीय युवती की हत्या, पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, मामले का कर रहे हैं जांच

अरवल। किंजर थाना से करीब 500 गज की दूरी पर, किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई।   जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पिंकी कुमारी,उम्र 30 वर्ष,पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। मृत युवती पिछले 6 माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी। युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था, जो घटना के बाद से फरार है, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।   घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के माता जी गोरी देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है। सोमवार को क़रीब 11 बजे अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी, जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर मृत शरीर पड़ा था।   वही मृतक की माँ पुनः अपने घर मानिकपुर कोठियां पहुँचकर अपने पति को सूचित किया, वही परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया, सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही रोते-बिलखते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी लेती रही।   इस घटना की सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की हरेक विन्दुओं पर बारीकी से जांच किया। वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी जांच करने की कोशिश की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी, तभी घटना का पर्दाफाश हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था, जहां मृतका का ससुराल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौ को दे दिया जाएगा l

डीआरसीसी अरवल के कर्मियों द्वारा आंदोलन करने की तैयारी

अरवल। डी० आर० सी० सी०, के कर्मियों एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० को लिखित में दिये गये अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं। ये सभी कर्नी मार्च 2023 में भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किये थे, तो बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक श्री मिथलेश मिश्रा द्वारा एसडब्लू०ओ० और एन०पी०ए० संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह के साथ कई बिंदुओं पर लिखित समझौता कर पांचवे दिन हड़ताल स्थगित करवाया गया था।   साथ ही मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगो को एक समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद श्री मिश्रा का स्थानांतरण दूसरे विभाग में कर दिया गया और डी० आर० सी० सी0 के कर्मियों की मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इन सभी कर्मियों की मांगों की पूरा करने के अलावा विभाग द्वारा एक नया आदेश जारी कर सभी कर्मीयों के वेतन में प्रत्येक वर्ष होने वाले वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई हैं ।   जिससे सभी कर्मी हतोसाहित हो गए हैं। डी० आर० सी० सी० में कार्यरत एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० बिहार के छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने में जुटे हैं, लेकिन खुद अपने भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। इनके साथ कब क्या होगा इसी भय से सहमे रहते हैं। इनलोगों को अपने घर से दो सौ से पाँच सौ के दूरी पर भी स्थानांतरण किया गया हैं ये सभी अल्प वेतन भोगी कर्मी ये सभी कर्मी सरकार की सबसे महत्वाकांशी योजना बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने का कार्य 2016 से ही कर रहे हैं, परंतु इनलोगो का ही भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।   सरकार के इस महत्वाकांशी योजनाओं के तहत डी० आर० सी० सी०, अरवल कार्यालय से बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सितम्बर 2023 तक कुल 3380 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना तहत कुल 13319 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका हैं तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 26003 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है ये सभी कर्मी सरकार की महत्वाकांशी योजना को जन-जन तक पहुँचाने तथा इस योजना के तहत छात्र छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्यों को करते रहे हैं और विभाग द्वारा इनलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ये सभी बाते जिला अध्यक्ष शिवानी सिन्हा एवं जिला उपाअध्यक्ष प्रितिश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया।   इनके द्वारा यह भी कहा गया कि बिहार विकास मिशन को हमलोगो के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पूर्व में जो हमलोगों की मांगो को पूरा करने की बात कही गयी थी अगर विभाग द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो हमलोग दिनांक 10.10:2023 से प्रदेश अध्यक्ष के अहवान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसका सम्पूर्ण जवाबदेही बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार की होगी। ये सभी कर्मी अपनी मांगो को लेकर पुनः आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।   विधित हो कि बिहार विकास मिशन इम्पोलाई एसोसिएशन (प्रबंधक, सहायक प्रबंधक परि० एवं लेखा, सहायक प्रबंधक योजना, सहायक प्रबंधक योजना, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा निर्मित संघ ) के पत्रांक- BVMEA/24/2023, दिनांक 05.10.2023 द्वारा यह चेतावनी दी गई हैं कि अगर एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० की मांगो पर सहानुभुतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो बहुत शीघ्र ही प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (परि० एवं लेखा), सहायक प्रबंधक (योजना), सहायक प्रबंधक (योजना), बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा हडताल किया जाएगा।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कालेज परिसर में दिया धरना

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को एएस कालेज बिक्रमगंज के प्रांगण में धरना दिया। संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे ने बताया कि यह धरना कार्यक्रम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।   इसके बावजूद यदि कर्मचारियों की मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो कालेज में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति, वेतन सत्यापन, सातवें वेतन का अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक का वेतन अन्तर, अनुकंपा पर नव नियुक्त कर्मियों का वेतन भुगतान, उच्च न्यायालय पटना के निर्णय के आलोक में पुनः बहाल किए गए कर्मियों का वेतन भुगतान आदि को लेकर कई बार विश्विद्यालय से पत्राचार किया गया। बार-बार आश्वासन दिया जाता है।   सातवें वेतन का बकाया हो-हल्ला करने के बाद सिर्फ उन कर्मियों को दिया गया, जिनका सत्यापन हुआ है। सत्यापन के अभाव में कई कर्मी इस भुगतान से वंचित रह गए। वेतन सत्यापन का काम राज्य के सत्यापन कोषांग का है। प्रस्ताव तीन चार साल पहले ही भेजा गया। कोषांग ने मनमाने तरीके से कुछ का सत्यापन किया कुछ पर अनावश्यक जांच के नाम पर सत्यापन नहीं किया। जांच का जवाब विश्विद्यालय को देना होता है। लेकिन विश्विद्यालय उस मामले को टालने के लिए महाविद्यालय में पत्र वापस कर देती है। जबकि प्रधानाचार्य को उसका जवाब नहीं देना होता है। एक ही पत्र से एक ही पद पर नियुक्त कुछ कर्मियों का सत्यापन कर दिया जाता है, कुछ का छोड़ दिया जाता है। यह कोषांग की मनमानी है। जो वेतन भुगतान प्रत्येक माह के समाप्त होने पर अगले माह में प्रथम सप्ताह में होना चाहिए। वह भी दो माह तीन माह पर किया जाता है, यह सरकार की मनमानी है कि विश्वविद्यालय में भी कर्मियों के काम को लेकर दो तरह का मापदंड अपनाया जाता है। जो कर्मी विश्वविद्यालय में चक्कर लगाते हैं, बाबु लोगों को खुश करते हैं उनका काम हो जाता है।   जो कर्मी घर बैठे अपना काम कराना चाहते हैं, उनका वहां कोई माई बाप नहीं है। प्रक्षेत्र स्तर पर कई बार सारी समस्याओं के समाधान हेतु पत्राचार किया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। इधर एक नया फरमान जारी किया गया है कि जिन कर्मियों का वेतन सत्यापन नहीं हुआ है, उनको 25 प्रतिशत राशि काटकर भुगतान किया जाएगा। यानी जिस कार्य के लिए कर्मी दोषी नहीं हैं, उसकी भी सजा उनको दी जा रही है। अपनी बात रखते रखते थक हारकर कर्मियों ने 14 अक्टूबर तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना का कार्यक्रम रखा है। इसके बावजूद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बाध्य होकर अनिश्चितत कालीन तालाबंदी कर हड़ताल पर जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा। धरना के दौरान परीक्षाएं बाधित नही हुई। लेकिन कार्यालय बिल्कुल बंद रहा, जिसके कारण कई विद्यार्थियों को बगैर काम हुए बैरंग वापस लौटना पड़ा।   धरना कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, प्रधान लिपिक सत्येंद्र पांडेय, मदन प्रसाद वैश्य, सरफराज अहमद, कुमार दिनेश, संतोष पांडेय, आरजू खान, मनोज कुमार , विनोद कुमार, हरेंद्र सिंह, धर्मशीला देवी सहित सभी कर्मी मौजूद थे।