Bakwas News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किया गया

अरवल । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत एक एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ के प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। इस संगठन ने मैं एक लड़की हूं” नाम से एक अभियान की भी शुरुआत की थी।   इस अभियान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया गया। कनाडा सरकार ने 55 वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा और 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित किया।   अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई और 2012 से हर साल यह मनाया जाने लगा। वहीं बुधवार को अरवल जिले के जिला अधिकारी बादशाह सिंह के द्वारा एक से बढ़कर एक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता कार्यक्रम करवाया।   प्रखंड करपी, कुर्था, बंसी सोनभद्र,कलेर एवं अरवल सभी प्रखंडो मे बालिका को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बालिका क़ो जागृत किया गया l वही करपी के बीडीओ राजीव सिन्हा के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंच कर बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देनी चाहिए इसमें खेल भी जरूरी है l

सर्प काटने से 8 वर्षीय बालक की मौत

करपी (अरवल)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मस्जिद के पास 8 वर्षीय युवक के सर्प के दंस से हुई मौत वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोंटू मल्होत्रा ने कहा कि अखिलेश साहू के 8 वर्षोये लड़का आंस कुमार मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर बरामदे सोया हुआ था की सांप काट दिया।   जिससे काफी झरवाने फूकने और दिखाने के बाद भी सदर अस्पताल अरवल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत के सूचना पाते ही घर के परिजन में मातम का माहौल छाया हुआ है l

राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन

अरवल। ‌‌जानी मानी समाजसेवी संस्था मृदुराज फॉउंडेशन के बैनर तले “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” एवं “राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महामहिम राज्यपाल माननीय श्री गंगा प्रसाद जी ने, किया, जबकि अध्यक्षता संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज एवं संचालन अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति महान गणितज्ञ प्रो0 डा0 के0 सी0 सिन्हा, ए0 एन0 कालेज, पटना के प्राचार्य प्रो0 डा0 प्रवीण कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, बिहार विधानसभा के सदस्य डॉक्टर संजीव चौरसिया, अध्यात्मिक गुरु डा0 श्रीपति त्रिपाठी, चित्रगुप्त समाज बिहार के महासचिव अजय वर्मा, कलमजीवी सेना के अध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डा0 प्रभात चंद्रा, प्रख्यात चिकित्सक डा0 दिवाकर तेजस्वी,एम्स पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजीव कुमार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञा डा0 किरण शरण, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, वरिष्ठ राजद नेता रबीश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।   ईस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और उन्हे कष्ट देने से बड़ा कोई अपराध नही। उन्होंने विभिन्न कार्यक्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया एवं आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।   आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संस्था के संस्थापक राजीव रंजन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया, साथ ही आम-जनों से ऐसे सामाजिक कार्य में आगे आने की अपील की।कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज ने कहा कि दूषित हो रही राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए मृदुराज फाउंडेशन ने अनेकों सामाजिक संगठनों को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।   मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0 सी0 सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को सामाजिक होने का आह्वान किया। ए0 एन0 कालेज के प्राचार्य प्रो0 प्रवीण कुमार ने कहा कि है व्यक्ति को अपने माता-पिता को हमेशा जीवंत रखना चाहिए चाहे वो जिवित् हों अथवा मृत। विशिष्ट अतिथि रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए कहा कि, वो भी अपनी दिवंगत माता कि याद मे एक संस्था का निर्माण करेंगे और ऐसे हि उन्हे जीवंत रखेंगे।   अध्यत्मिक गुरू डा0 श्रीपति त्रिपाठी ने माता-पिता कि आवश्यकता श्लोक मे पढ़ कर समा बांध दिया। आयोजित् कार्यक्रम मे दीघा विधायक डा0 संजीव चौरसिया ने कहा कि जब भी ऐसे कार्यों मे उनकि जरूरत हो वो पूरी तन्मयता से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभा मे बैठे हर आदमी से कहा कि आप अपने आप मे एक संगठन हैं और सभी को आगे आकर राष्ट्र को मजबूत बनाना होगा उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे गैर राजनैतिक संगठनों कि महत्ता को नकारा नही जा सकता। समाजसेवी अजय वर्मा ने कहा कि स्व0 मृदुला सिन्हा एवं स्व0 राज़ किशोर प्रसाद के निधन के दिन से लेकर आज तक मै संस्था के साथ था और आगे भी रहूंगा। संस्था के संयोजक डा0 प्रभात चंद्रा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं आगे भी स्नेह बनाये रखने की अपील की।   कार्यक्रम को वरिष्ठ चिकित्स्क डा0 किरण शरण, डा0 संजीव कुमार, डा0 दिवाकर तेजस्वी, राजद नेता रबीश श्रीवास्तव, राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह भाजपा नेता शन्नी पटेल, शशिशेखर पिन्टू, समजसेविका नम्रता आनंद सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।   कार्यक्रम मे कई नामचीन जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हे “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया, जिनमे शिक्षाविद् डा0 के0 सी0 सिन्हा, डा0 श्रीपति त्रिपाठी, डा0 किरण शरण, राखी वर्मा, मशहूर बॉलीवुड गायिका प्रिया मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा, प्रेम कुमार, समाजसेवी विवेक सम्राट, अतुल आनंद “सन्नू”, रंजीत वर्मा, हरेन्द्र चतुर्वेदी,निखिल के0 डी0 वर्मा, पियूष पाण्डेय, कुमार गौरव, रवि शंकर , प्रेम ओझा, सौम्या श्रीवास्तव, राष्ट्रीय तैराक प्रतिभागी अम्बालिका प्रसाद के नाम शामिल हैं।   संस्था की ओर से सभी अवार्डी को अंगवस्त्र, माला, बुके, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन् सिन्हा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे गजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम‌ मिश्रा, बिट्टू तिवारी, ज्ञान सिन्हा, रितेश सोनू, मनोज श्रीवास्तव, दीपक कुमार, मनोज महाशय, प्रमोद, कृष्णा वर्मा, निता सिन्हा, रुचि श्रीवास्तव, आभा, बबिता, सृष्टि, सुरेखा, प्रियंका गौरव मनीष गुप्ता,विजय सिन्हा, पुष्कर श्रीवास्तव, कोयल घोष, अनुष्का, आराध्या सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

शिक्षक दर्पण परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डॉक्टर नम्रता आनंद को किया सम्मानित

अरवल । राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत शिक्षका डा. नम्रता आनंद को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये शिक्षक दर्पण परिवार ने सम्मानित किया है।   विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 101 शिक्षकों को शिक्षक दर्पण परिवार ने सम्मानित किया है।   डॉ नम्रता आनंद को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें ऑनलाइन दिया गया है। डा. नम्रता आनंद ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक और हमारे व्यक्तित्व के निर्माता होते हैं। शिक्षकों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।   विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान मिलना मेरे लिये लिये गौरव की बात है। उन्होंने इस सम्मान के लिये शिक्षक दर्पण परिवार के संस्थापक मोहम्मद नुरूल होदा का शुक्रिया अदा किया है।   शिक्षक दर्पण परिवार के संस्थापक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के वैसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया है जो गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से शिक्षा देकर बच्चों का बौद्धिक विकास कर रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें और बेहतर करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करना तथा अन्य शिक्षकों को भी बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।   सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुषमा कुमारी – जम्मू , उम्मुलवरा – बुन्दी, राजस्थान, पल्लवी शर्मा – उत्तर प्रदेश, अर्चना शर्मा – छत्तीसगढ़, मोहम्मद ओसामा – उड़ीसा , बलविंदर कौर – पंजाब , अल्का यादव – हरियाणा, शाहीन सुल्ताना – कर्नाटक,प्रेम सखी कुमारी – मुंगेर बिहार, वैष्णवी मिश्रा – गोपालगंज बिहार, समी अहमद – पूर्वी चम्पारण बिहार , पुनीता वर्मा – सीतामढ़ी बिहार सहित कुल 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। मोहम्मद होदा ने बताया कि भविष्य में ऑफलाइन सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। विदित हो कि शिक्षक दर्पण सोशल मीडिया पर सरकारी शिक्षकों को एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है और लगातार सरकारी शिक्षा के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने मध्य विद्यालय सिपारा में सीलिंग फैन,गमला,पौधा और पाठ्य सामग्री डोनेट किया

अरवल। सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ ऑफ पटना मिलेनियम ने मध्य विद्यालय सिपारा में पांच सीलिंग फैन 50 गमला , पाठ्य सामग्री और पौधा डोनेट किया।   कार्यक्रम का संयोजन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डा.नम्रता आनंद ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष चितंन जैन, फर्स्ट लेडी सोनल जैन, संयुक्त सचिव पायल धनडारिया, श्वेता पोद्दार उपस्थित थी। सीलिंग फैन ,गमला, पाठ्य सामग्री और पौधा पाकर सभी छात्र उत्साहित नजर आये।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के सदस्यों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।   डा. नम्रता आनंद ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है।पर्यावरण के प्रति जागरूकता ना होने के कारण पर्यावरण संरक्षण की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है। पर्यावरण संरक्षण का विश्व के सभी नागरिकों तथा प्राकृतिक परिवेश से गहरा संबंध है।   पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारणों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति या एक देश का काम नहीं है यह पूरे विश्व के लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को संरक्षित रखें।लोगों को वन संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए।   चितंन जैन और सोनल जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। इस सदी में हम लोग विकास के नाम पर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। वैज्ञानिक गतिविधियों के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। साथ ही कभी औद्योगिकीकरण के नाम पर तो कभी शहरीकरण के नाम पर पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हुई है। बढ़ती जनसंख्या के कारण भी पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है।   पायल धनडारिया, श्वेता पोद्दार ने कहा कि यदि समय रहते हम नहीं चेते और पर्यावरण को बचाने के बारे में नहीं सोचा तो, इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। पूरे सौर-मंडल में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन संभव है लेकिन यह अधिक दिनों तक संभव नहीं है। हमें समय रहते, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करके सुरक्षित करना है।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद ने इस पहल की सराहना की और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के सदस्यों को इसके लिये धन्यवाद दिया है।

समाहरणालय सभा कक्ष में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निर्देशानुसार अरवल समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहर्ता श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।   समीक्षा के क्रम में वाणिज्यकर विभाग को निदेशित किया गया कि सभी नये पुराने दूकानदारों को जी एस टी में रजिस्ट्रेशन शीघ्र करायें एवं बालू घाट के नीलामी पर रॉयाल्टी टैक्स सहित सभी सेवा कर वसुल करने का निदेश दिया गया।   उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस वितीय वर्ष के माह सितम्बर तक 55 वाहन नीलाम हुए हैं.. 520 स्थलों पर छापेमारी की गई है जिसमें 135 अभियोग दर्ज हुए हैं। इस पर अपर समाहर्ता द्वारा सघन छापेमारी कर रेवन्यू को अत्यधिक बढ़ाने एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निदेश दिया गया। परिवहन विभाग को निदेश दिया गया कि बालू ओवरलोडिंग पर सख्त निगरानी रखें।   राजस्व पदाधिकारी को सरकारी जमीन चिन्हित कर खरीद एवं बिक्री से संबंधित रजिस्ट्रार को सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि अवैध तरीके से खरीद एवं बिक्री न किया जा सके। साथ ही राजस्व बढ़ाने एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निदेश दिया गया। बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 46.56 प्रतिशत एवं सितम्बर माह तक 1937.38 लाख की वसूली की गई है। इस पर अपर समाहर्ता द्वारा बिजली चोरी पर रोकथाम करने हेतु निदेश दिया गया। माप-तौल के संबंध में बताया गया कि धर्मकाँटा, हॉल सेलर को अवैध तरीके से संचालित करने वालों पर छापेमारी करना सुनिश्चित करें। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निदेशित किया गया कि अवैध तरीके से लकडी बिक्री पर रोकथाम करें।   बैठक में अधीक्षक मद्य निषेध, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, राजस्व पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे

बिक्रमगंज में जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद, कहा समस्या के निराकरण स्थानीय प्रशासन से नहीं हो तो निसंकोच मिलें

बिक्रमगंज‌ प्रखंड के मोरौना पंचायत के श्रीदंडी मध्य विद्यालय कस्तर के खेल मैदान में बुधवार को प्रशासन ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शामिल रोहतास के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी भी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित भी किया। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।   स्थानीय मुखिया नीतू देवी ने जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य आए अधिकारियों का फूलों का माला, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने किया।   इस कार्यक्रम में लोगों को अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 30 काउंटर बनाये गए थे। कस्तर में आयोजित इस कार्यक्रम के जिले के लगभग सभी विभाग से जुड़े अधिकारी और प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।   जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कई लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी सभी उचित समस्या सुनी जाएगी और उसका निराकरण भी होगा।   जनसंवाद के दौरान कुछ किसानों ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की बात कहीं तो डीएम ने कहा कि अधिक कीमत लेने वाले दुकान का नाम बताइए कार्रवाई होगी। लेकिन किसान दुकान का नाम नहीं बताए। कुछ ने धान अधिप्राप्ति का मामला उठाया तो जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से बात कर निराकरण का आश्वासन दिया।   मध्य विद्यालय के कुछ बच्चों ने खेल मैदान तो कुछ ने शिक्षक की कमी की बात कही तो डीएम ने खेल मैदान की समस्या को स्थानीय मुखिया से निराकरण करने को कहा। शिक्षकों की कमी पर कहा कि शीघ्र ही नियुक्ति बिहार सरकार करेगी। उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से बालिकाओं को निश्चित रुप से विद्यालय भेजने की अपील की। इससे पूर्व उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जिले में विभिन्न विभागों की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दिया।   जनसंवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी शामिल हुए।

सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का द्वितीय बैच को दिया गया प्रमाणपत्र

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर रोहतास जिला नोनहर में स्थित अमृत सरोवर में चल रहे सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का दूसरे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया।   प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को नोनहर पंचायत सरकार भवन में एक समारोह आयोजित कर प्रमाणपत्र दिया गया। साथ हीं तैराकी प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया आभा देवी ने किया।   सीओ बिक्रमगंज ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया।   मौके पर उपमुखिया विजय कुमार पटेल, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, वार्ड सदस्य शांति देवी, ग्राम कचहरी के सचिव अनिल कुमार, अंचल कर्मी गुड्डू कुमार, प्रशिक्षक राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार, ब्रजेश कुमार, सुनील सिंह, मिक्की राज मेहता, डब्लू पासवान, बिहारी पासवान, प्रेमचंद पासवान, सुरेन्द्र पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह को मांग पत्र सौपा अरवल के अतिथि शिक्षक

अरवल। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन अपने सिस्टमंडल के साथ पूर्व विधान परिषद श्री संजीव श्याम सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया को अपना मांग पत्र सौंपा।   अतिथि शिक्षक ने अपने मांग पत्र के माध्यम से पूर्व विधान पार्षद को बताया जब बिहार लोक सेबा आयोग से शिक्षक हमारे सीट पर आएंगे तब हमारा सेवा समाप्त हो जाएगा ,चुकी अतिथि शिक्षक सभी विद्यालय में लगभग 5 वर्षों से अधिक समय से प्लस टू विद्यालय में सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर श्री संजीव श्याम सिंह ने कहा मैं आपके मुद्दे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से बात करूंगा और विभागीय एक पत्र निकाला जाएगा ।   जिसमें यह जिक्र होगा की जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत है वहां नई शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाए ,पूर्व में भी माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल के द्वारा पत्र निकाला गया था जिसमें यह कहा गया था जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं ।   वहां नया शिक्षक की बहाली नहीं किया जाए संजीव श्याम सिंह की बातों ने अतिथि शिक्षक में उत्साह बढ़ाया है अतिथि शिक्षक के शिष्टमंडल ने बताया की हम में से अधिकांश शिक्षक दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि उनका उम्र सीमा समाप्त हो गया है यदि सरकार सेवा समाप्त कर देती है तो हमारा घर परिवार तवाह हो जाएगा ।   इस मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल अन्य शिक्षक मौजूद थे।

वर्ष 2023 में सफल छात्र-छात्राओं को वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित किया

अरवल : बिहार सरकार उर्दू तरक्की के लिए प्रचार प्रसार कर के विभिन्न तरह का हर जिला में प्रोग्राम आयोजित कर के उर्दू कि जानकारी देने का प्रयास कर रही है , लेकिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी तरक्की एवं अल्पसंख्यक के विकास कार्यों को विफल करने का प्रयास कर रहे हैं।   अरवल जिला बिहार का प्रथम जिला होगा जहा उर्दू प्रचार प्रसार एवं अल्पसंख्यक के विकास में जीरो है वर्ष 2022 में उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया था जिसमें छात्र छात्राओं एवं उर्दू दानों की संख्या नही के बराबर थी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ अरवल के कई सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के पास शिकायत कर चुके हैं।   उसके बाद भी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और उर्दू की तरक्की और अल्पसंख्यकों के विकास में बाधा बन रही है,बताते चले कि वर्ष 2023 के ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कागजात लेने के बाद अचानक वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित कर दिया ।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के अरवल जिला में कमल संभालने के बाद कई विभागों में शिकंजा कसा और कई पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा तो किसी का वेतन रोका लेकिन अल्पसंख्यक विभाग पर शिकंजा नहीं कासना जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का मनोबल बढ़ गया है, 13 को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के अरवल आगमन पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शिकायत दर्ज करेंगे।