Bakwas News

डीएम एसपी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के नेतृत्व में अरवल जिले के सदर प्रखंड के अरवल थाना से जनकपुर धाम से शाही मोहल्ला,पुरानी अरवल होते हुए बैदराबाद तक फ्लैग मार्च का निकाला गया।इसका मुख्य उद्देश्य पूजा में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना तथा अपराधियों के हौसले को कम करना है जिससे आम लोग सुरक्षित महसूस करें एवं मेलों में किसी प्रकार की अप्रत्याशित विधि- व्यवस्था से संबंधित कोई घटना उत्पन्न ना हो।

 

फ्लैग मार्च के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया एवं आयोजकों तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरवल मो कासिम,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल पी के झा, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल,रौशन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल मृत्युंजय कुमार सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment