Bakwas News

दशहरा पर्व में भी कई गरीबों को नहीं मिला राशन, डिलर की मनमानी से परेशान दिख रहे हैं उपभोक्ता

करपी (अरवल)। भले ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लोगों को राशन मुहैया करने की बात करती हो लेकिन अरवल जिले के करपी प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों की मनमानी कहे या गैर जिम्मेदाराना हरकत जिसके वजह से दुर्गा पूजा जैसे महान पर्व में भी कई गरीब वर्ग के लोगों को पीडीएस दुकानों से राशन की मुहैया नहीं कराई जा सकी।

 

जिसके वजह से गरीब वर्ग के लोग हादसा परेशान दिखे हद तो तब हो गई जब पीडीएस दुकानदार जगरनाथ ( इनको लोग रीझन भी कहते हैं ) के द्वारा पूर्व में ही सभी उपभोक्ताओं से थॉम्प इंप्रेशन भी ले ली गई और उपभोक्ताओं से राशन कार्ड को भी अपने यहां जमा कर लिए लेकिन अब तक उन उपभोक्ताओं को राशन मुहैया नहीं हो सका।

 

जिसके वजह से उपभोक्ताओं में एक तरफ जहां जिला प्रशासन तो दूसरी तरफ स्थानीय डीलरों के प्रति खासा नाराजगी देखी गई दर्जन उपभोक्ताओं ने कहा कि 15 दिन से ज्यादा ठेपा दिए हुए हो गया फिर भी राशन की आस लगाए बैठे हैं l

 

यहां तक की राशन कार्ड भी अपने जीमे रखे हुए है l लेकिन हम लोगों को अभी तक राशन कार्ड वापस नहीं दिया है l इस संबंध में एसडीओ राजीव रौशन से पूछे जाने पर कहा कि जब तक खाद उपभोक्ताओं के द्वारा पीडीएस दुकानदार के ऊपर लिखित आवेदन नहीं दी जाएगी तब तक किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं की जाएगी l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment