अरवल । बिहार प्रदेश रालोजद के प्रदेश महासचिव डॉक्टर परमानंद सिंह ने रविवार को अपने पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ कुर्था विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया इस क्रम में ग्राम शेरपुर में पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल दुबे के पुत्र रत्नाकर दुबे का पिछले दिनों आकस्मिक मौत हो गया था उनके घर पर पहुंचकर शोक संतीप्त परिवारों से मिलकर सांत्वना दी।
साथ ही ग्राम खजुरी निवासी टिंकू कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था उनके घर पर खजुरी जाकर उनके शोक संतीप्त परिवार जनों से मिलकर ढ़ाढ़स बढ़ाया एवं सांत्वना दी उनके साथ पूर्व मुखिया वासुदेव सिंह पार्टी कार्यकर्ता अयोध्या कुमार प्रभाकर संजीत कुमार आदि साथ थे।