करपी (अरवल)। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से करपी तथा कुर्था प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया वही शहर तेलपा दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ।
निरीक्षण के क्रम में आम लोगों से अपील की गई की आपस में द्वेष ना फैलाएं एवं पर्व को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ। यदि किसी के द्वारा इस पूजा में विघ्न उत्पन्न किया जाता है तो उसे चिन्हित कर उसके पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में कुर्था प्रखंड में पैदल फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस दौरान आयोजकों को मूर्ति विसर्जन को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। आयोजकों को भीड़ नियंत्रित करने हेतु निदेशित किया गया एवं पूजा पंडालों में साफ-सफाई रखने हेतु निदेशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को सजगता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं शहर तेलपा ओपी थानाध्यक्ष विवेक कुमार को निर्देश दिया कि शहर तेलपा बाजार पर काफी भीड़ देखी जा रही है हाईवे रोड होने के कारण बड़ी गाड़ी को नियंत्रित में रखने के लिए कमिटी एवं अपनी पुलिस बल को तैनात रखेंगे l