Bakwas News

चयन मुक्त करने के खिलाफ सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

अरवल।आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा विगत दो महीना से चल रही हड़ताल के फलस्वरुप सेविकाओं को की जा रही चयन मुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। हड़ताल पर गई काफी संख्या में सेविका सहायिका बाल विकास परियोजना कार्यालय करपी के समक्ष पहुंची तथा सरकार एवं डीपीओ तथा सीडीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही संघ की जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताई की हड़ताल पर जाने से पूर्व आईसीडीएस की डीपीओ को सामूहिक सूचना दिया गया था।   सामूहिक सूचना के बाद भी सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर की जा रही दमनकारी नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर गई सेविकाओं को चयन मुक्त किया जा रहा है। संघ के नेतृत्व में पटना में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। विधानसभा का घेराव भी किया जा रहा है।समाहरणालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार के निर्देश पर डीपीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा बारी-बारी से लगातार सेविकाओं को चयन मुक्त किया जा रहा है। यह दमनकारी नीति है। सेविकाओं से सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों की तरह काम लिए जाते हैं ।आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ,मतदान समेत अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई जाती है।     मानदेय के नाम पर मामूली रकम दिए जाते हैं ।जो श्रम कानून का सरासर उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी सेविकाओं की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की मांगों को पूरी नहीं की जा रही है। इसके विरोध में प्रदर्शन का दौर चल रहा है। इस बीच चयन मुक्ति कर आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।   प्रदर्शन कर रही सेविका के नेताओं ने मांग किया कि यदि चयन मुक्त करना है तो सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त किया जाए। डीपीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा डराने के लिए की गई कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हैं ।जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन का दौर चलता रहेगा। प्रदर्शन में संघ की सचिव पूनम देवी, धर्मशिला देवी, सहित विजय कुमार, रविंद्र कुमार समेत काफी संख्या में सेविकाएं बाल विकास परियोजना कार्यालय करपी के समक्ष प्रदर्शन की।

गौशाला में आग लगाने के मामले में चार लोगों के ऊपर कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के चांद बिगहा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के गोशाला में आग लागने के मामले में पीड़ित ने कुर्था थाने में दो लोगों को नामजद एवं दो लोगों को अज्ञात आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।   कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि देर रात्रि में गांव के हीं नीतीश कुमार एवं उनके पिता नवल किशोर एवं बाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने गोशाला में आग लगा दी जिसमें गौशाला में रखे पैशन प्रो बाईक एवं भैंस जल गई वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे भाई सिद्धनाथ यादव जो बगल में ही दालान पर सोए हुए थे उन्होंने कुछ लोगों को भागते हुए देखा जिसमें एक कि पहचान कर ली। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मारपीट एवं गली गलौज मामले के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के एक अभ्युक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना की पुलिस ने गंगापुर गांव निवासी मोहम्मद असलम पिता जमाल शाह को गिरफ्तार किया जिसपर मारपीट गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज था जिसको गिरफ्तार कर लिया गया तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जिला परिवहन कार्यालय में लोगों की उमड़ी भीड़

अरवल । विगत दो महीने से जिला परिवहन कार्यालय में बंद कार्य शुरू होने से जिला परिवहन विभाग में उमड़ी भीड़ और सैकड़ो लोगों ने अपने-अपने लंबित काम के लेकर जिला परिवहन कार्यालय में आए किसी का लर्निंग लाइसेंस तो किस का ड्राइविंग लाइसेंस तो कोई अन्य कार्य से जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे अपना अपना कार्य करा करा कर मुस्कुराते हुए गए।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के पहल पर कार्य शुरू हुआ जनता को शिकायत था के अरवल जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से कार्य नहीं चल रहा है इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को हुई जिला पदाधिकारी संज्ञान लेकर परिवहन सचिव से बात करके तत्काल कार्य शुरू करवाया जिससे अरवल में जिला परिवहन से संबंधित कार्य करने वाले जनता जिला पदाधिकारी का आभार प्रकट कर रहे हैं, अरवल के जनता को जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह युवा पदाधिकारी पर काफी उम्मीद है कि जनता का समस्याओं का समाधान तत्काल करेंगे।

जाम से लोगों को नहीं मिल रही है निजात, स्कूली बच्चे हो रहे हैं परेशान, प्रशासन बना मूगदर्शक

कुर्था अरवल। एक और राज्य सरकार की तरफ से परिवहन विभाग की नियमों का पालन करने के लिए कई सख्त निर्देश दिए जाते है ताकि रोड पर सही दिशा मे लोग अपनी वाहन को चला सके दुर्घटना से बच सके नियमों का पालन नहीं करने पर प्रसासन हजारों रुपए की जुर्माना भी करती है लोग को भरना भी पड़ता है।   वहीं दूसरी ओर पुलिस की लापरवाही से लोगों को घंटो जाम का शिकार बनना पड़ रहा है खास करके स्कूली बच्चे समय पर अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे तो कभी स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुर्था बाजार में घंटो जाम में रहने को मजबूर हो रहे हैं प्रशासन की अनदेखी पर कई लोगों ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन जाम का मुख्य दर्शन बना हुआ रहता है ।   जाम का नजारा प्रतिदिन लोगों को देखने को मिल रहा है लोगो ने कहा कि थाना के सटे सब्जी दुकानदार के अतिक्रमण से भी हमेशा जाम लग रही है रोड़ पर ही सब्जी बेचते दिख रहे ।   जिससे मोटरसाइकल रोड पर लगाकर सब्जी खरीदारी करते है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पुलिस प्रसाशन सब देखते हुए भी अनजान बने हुए है।

मृतक के परिजनों से मिले अरवल के पूर्व विधायक

अरवल। अरवल जिले के बेलखारा गाब निबासी मंजय पासवान जो दिल्ली में रिलैक्सो कंपनी के डिजाइनर के रूप में उक्त कंपनी में कार्य करते थे जिनकी हत्या बिगत दिनों दिल्ली के माँगोलपुरी में अपने रूम पर लौटने के दौरान अपराधीयो ने चाकू गोंदकर हत्या कर दी हत्या को खबर सुनते हैं।   अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा बेलखारा उनके पैतृक निबास पर पहुंचकर परिजनों को संताबना दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर को जो लाभ मिलता है    उन्हें दिलाने के काम करेंगे साथ ही मृतक के परिजनों से कहा कि दुख के घड़ी में हम आपके साथ हैं और जो दिल्ली सरकार मुआवजा देती है उसे भी दिलाने के लिए काम करेंगे।    हम हमेशा दुख की घड़ी में साथ रहेंगे इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दिया इस मौके पर अरवल के पूर्व विधायक के अलावा कई भाजपा नेता शामिल थे

साइबर फ्रॉड को किंजर थाने की पुलिस ने मकसूदपुर से किया गिरफ्तार

अरवल : साइबर फ्रॉड के मामले में किंजर पुलिस को अप्रत्याशित सफलता है किंजर पुलिस साइबर फ्रॉड जो किंजर थाना कांड संख्या 124 /21 के अभियुक्त को शुक्रवार के रात्रि गया जिले के खिजरसराय थाना के मकसूदपुर ग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है ।   गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम रंजीत कुमार पिता जयराम प्रसाद बतलाया जाता है ज्ञात हो कि गिरफ्तार साइबर अपराधी वर्ष 2021 में एसबीआई के एटीएम से एक रिटायर्ड वायु सेना सैनिक बिंदेश्वरी सिंह से फ्रॉड कर एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी जो तीन बार में कुल ₹20000 की निकासी कर ली थी।   जब मोबाइल पर पूर्व वायु सेना कर्मी को मैसेज आने लगा तब उन्हें जानकारी मिली तो तत्काल अपना खाता बंद कराया और किंजर थाने में लिखित शिकायत की किंजर पुलिस सक्रिय हुई।   एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर साइबर अपराधी की पहचान की गई थी तभी से किंजर पुलिस को इसकी तलाश थी।

बाल- बाल बचे नीतीश के मंत्री ! ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

औरंगाबाद। इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से निकलकर सामने आ रही है जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना निकलकर सामने आ रही है।   मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा के पास की है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है।अब इन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है।   बताया जा रहा है कि, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे। जहां पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी। जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।   उसके बाद काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।उधर, बताया जा रहा है कि जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे। जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं।जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वर्दी में ही घूस लेते हुए हिसुआ के सब-इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

हिसुआ नवादा । बिहार के नवादा में घूस लेते हुए एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। और अपने साथ लेकर चले गए हैं। बता दे कि पूरा मामला गुरुवार का है। जहां नवादा जिले के हिसुआ थाना के कुछ दूर पर ही निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ 21000 रुपया घूस लेते हुए सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।   बताया जाता है की निगरानी विभाग की टीम के द्वारा दरोगा के खिलाफ घूस लेने का मामला का आवेदन प्राप्त हुआ था और फिर आवेदन के आधार पर निगरानी विभाग के द्वारा इस पूरे मामला की जांच की गई। और जांच में या सत्य पाया गया कि दरोगा के द्वारा कम पर ना नाम पर पैसा की मांग किया है। इसके बाद निगरानी विभाग के टीम ने गुरुवार को पैसा लेते हुए वर्दी में ही रंगे हाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

20 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाएगा

अरवल। महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने हेतु मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम “नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।   यह कार्यक्रम 25 नवम्बर 2023 को महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभारंभ करते हुए 20 दिसम्बर 2023 के अंतराष्ट्रीय मानव एकता दिवस तक मनाया जाना है।   इस बीच महिलाओं के लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर जन-जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।   बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये।   बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डी०पी०एम० जीविका, जिला मिशन समन्द्रयक मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर अरवल के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।