अरवल । शराब बरामदगी को लेकर हर हमेशा सजग रहने वाली कलेर थाना पुलिस ने एक बार फिर एन एच 139 पर कलेर बाजार के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कलेर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एस पी मो0 कासिम ने बताया कि कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव, पुअनि शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदिनी होटल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक दस चक्का अशोक लीलैंड ट्रक जिसका निबंधन संख्या RJ 19 GB 3240 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसे पीछा कर कलेर बाजार तीन मुहानी के पास पकड़ लिया गया। प्रथम दृष्टया गाड़ी पर प्लाई वुड लोड किया गया था।संदेह के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पाया गया कि प्लाई वुड के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाया गया है।
गाड़ी को जप्त कर थाना ले जाया गया जहां गिनती के दौरान 559 कार्टून के 14752 बोतल में कुल 4944 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्काल वाहन चालक कालू राम जो राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत, पचपहरा थाना, गांव राजाबेरी का रहने वाला है को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पूछताछ में चालक ने बताया कि लोडेड ट्रक गुजरात के गांधीधाम में दिया गया था जिसे बिहार के रास्ते सिलीगुड़ी पहुंचाना था।
चालक के पास जप्त मोबाइल के आधार पर अन्य तस्कर की पहचान की जा रही है। सूबे में कलेर थाना द्वारा जब्त भारी मात्रा में शराब बरामदगी बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इसके पूर्व निवर्तमान थानाध्यक्ष संजीत सिंह के 8 माह के कार्यकाल में 35000 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है।जो शराबबंदी के दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन,पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।