Bakwas News

विभिन्न रोगों से बचाव के लिए एक दिसंबर से पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण

अरवल। जिला पशुपालन विभाग के द्वारा एक दिसंबर से पूरे अरवल जिले के अंतर्गत समस्त ग्रामों में गौ एवं भैंस जाति के मवेशियों में होने वाली गंभीर जीवाणु जनित हिमोरेजिक सेप्टीसीमिया एवं लंगडी रोग के विरुद्ध टीकाकरण करने हेतु पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कुल 134300 मवेशियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

इसके साथ ही टीकाकरण के 21 दिनों के उपरांत जिले के 12440 मवेशियों को कृमि नाशक दवाई वितरित कर कृमि मुक्ति करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पशुओं में गला घोटू रोग पासचुडैला माल्टोसिडा नामक बैक्टीरिया से होता है जिसमें मवेशियों को तीव्र ज्वर, खाना पागुर छोड़ देना, गला फूलाना के साथ मौत होने जैसा लक्षण शामिल है। जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण का सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड नोडल नामित किया गया है। पूरे जिले में 65 निजी टीका कर्मियों को चयनित किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment