कलेर, अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कमता में लोकसेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विस सेवा में 67वाँ रैंक लाकर कामता गाँव के लाल नेअरवल जिला का नाम रौशन किया। जैसे ही यशवंत कुमार ने जिला में प्रवेश किये तो युवा राजद कार्यकर्ताओं ने यशवंत कुमार को स्वागत करते हुए उनके घर तक ले गए।
यशवंत कुमार ने प्रारंभिक पढ़ाई कामता मध्य विद्यालय से करके पटना NIT से सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग करके लगातार IES की तैयारी कर रहे थे इस बार उन्होंने 67वाँ रैंक लाकर सफलता अपने नाम किया। इस मौके पर उनके पिता अवधेश यादव और माता चिंता देवी ने बेटा के सफलता से काफी खुश और भावुक नज़र आये।
उनके छोटे भाई बलवंत कुमार ने अपने भाई को प्रेरणास्रोत माना और काफी खुश नज़र आये। यशवंत कुमार जैसे ही अपने गाँव पहुँचे तो गाँव के लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया। और युवा राजद द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन करके माला, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके युवा राजद जिलाअध्यक्ष प्रवीण यादव, बबलू कुमार, रौशन कुमार, गुड्डू कुमार,अमरेश वर्मा, सुमित कुमार,प्रशांत कुमार,मुकेश यादव,कामेश्वर सिंह, चंदेश्वर प्रसाद,संजय यादव,धनंजय यादव,शिव सिंह मौजूद थे।