Bakwas News

राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के दौरान दिया गया एकता का संदेश— डॉ ज्योति कुमार

करपी,अरवल । रा०कृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल में 19-25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया गया। यूथ क्लब के नोडल शिक्षक डाॅ० ज्योति कुमार के देखरेख में आयोजित इस सद्भाव सप्ताह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके जरिए सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखने पर बल दिया गया।   रविवार को समापन कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधान परवेज अहमद अंसारी ने बच्चों को सद्भावना सप्ताह के इतिहास और महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। वरीय शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण ने सांप्रदायिक सद्भाव पर बल देते हुए मानव धर्म को सभी धर्मों से श्रेष्ठ बतलाया।शिक्षिका माया रानी के निर्देशन में सद्भावना को प्रेरित करने वाले गीतों नफरत की दीवार हटा दो तथा विविधता में एकता पहचान है।     हमारी की मोहक प्रस्तुतियां दसवीं की छात्रा मधु कुमारी, सलोनी कुमारी एवं नौवीं की छात्रा स्मृति कुमारी व पूजा कुमारी द्वारा दी गई। डॉ० कुमार ने बताया कि सद्भावना सप्ताह के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता पर आधारित गीत-संगीत, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराकर उन्हें पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। विद्यालय परिसर से साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसके जरिए एकता का संदेश दिया गया। इसमें विद्यालय के विशेषकर यूथ क्लब के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक, आतंकवादी, नक्सली एवं नस्लीय हिंसा में निराश्रित (अनाथ) हुए बच्चों के लिए प्रशंसनीय दानराशि भी इक्कठा किये गए जिसे सचिव, राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा जाएगा। शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, अनीस कुमार बबन,डाॅ०रंजना, संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन, राजेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, मुकुल राज, पंचम, संतन, सोनू, मुस्कान, प्रीति, अंजलि समेत कई लोग मौजूद थे।

विधान परिषद ने पंचायत क्षेत्र का किया दौरा, मनरेगा योजना में पीसीसी कार्य ठप होने पर जताई चिंता

करपी,अरवल। विधान परिषद रिंकू कुमार उर्फ रिंकू यादव को कुर्था प्रखंड के पिंजारामा ,धमौल, सचई समेत अन्य गावो का भ्रमण कर गावो की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया की अभी इस क्षेत्र में पूरी तरह विकास नही हुवा है। पेयजल समस्या से भी लोगो को जूझना पड़ रहा है।   उन्होंने बताया की आसपास के जिलों में मनरेगा योजना से पीसीसी का कार्य हो रहा है लेकिन अरवल जिले में कार्य ठप है। उन्होंने बताया की इस संबंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। अभी भी इस क्षेत्र में पेयजल समस्या बरकार है। नल जल योजना से लोगो की प्यास बुझती थी। लेकिन जुलाई के पहले पंचायती राज के जिम्मे नल जल योजना थी। जिसके कारण बिजली की समस्या नही होती थी।   वार्ड सदस्य पंचायती राज निधि से बिजली बिल जमा कर नल जल योजना को चालू रखते थे। लेकिन अब पीएचडी विभाग के जिम्मे इसे दे दिए जाने के कारण बिजली बिल का भुगतान नही होने के कारण बिजली स्वतः कट जा रही है। क्योंकि अब प्रीपेड मीटर की व्यस्था है।   पैसा समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। उन्होंने बताया की इस संबंध में पी एच डी विभाग से बात की गई है। विधान परिषद के साथ मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन समेत अन्य लोग थे।

जिला पदाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अरवल । जिला पदाधिकारी-सह- निर्वाचन पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।   जागरूकता रथ अरवल जिला के सभी प्रखण्डों में लगातार पाँच दिनों तक घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार करेगी एवं मतदाताओं को जागरूक करने का भी काम करेगी। मौके पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।

भाजपा नेता के घर पहुंच कर दी संतावना

अरवल। भाजपा नेता भास्कर कुमार की माता जी के निधन की खबर सुनकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा सांत्वना का दौर जारी है इसी कड़ी में जनता दल यूके नेता राहुल कुमार जितेंद्र पटेल एवं गुड्डू पटेल उनके पैतृक आवास सरौती पहुंचकर सांत्वना देते हुए कहा कि मनुष्य का मृत्यु स्वाभाविक है।   लेकिन, असमय मृत्यु परिजनों के लिए पीड़ा दायक होता है फिर भी इस घड़ी का सामना परिजनों को करना पड़ता है नेताओं ने इस दुख की घड़ी में धैर्य और साहस के साथ काम लेने के लिए सलाह दी और कहा कि हर सुख और दुख की घड़ी में मैं आपके साथ सदैव खड़ा रहूंगा असमय मृत्यु के लिए मर्माहत परिवार को धैर्य धारण करने के लिए सलाह दी गई।

नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

करपी प्रखंड के आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के सभागार में नशा मुक्ति के अवसर पर सभी जीविका दीदी मिलकर नशा मुक्त बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई और अपने घर में अनेक प्रकार की रोजी रोजगार किया इसी को लेकर जीविका मे सतत जीवको पार्जन योजना के तहत किए जाने वाले विशेष कार्यक्रम में वैसे SJY दीदी को जो अपना रोजगार को निरंतर आगे बढ़ाते रहे उसे सीएलएफ से मनोबल बढ़ाने हेतु कई प्रकार की सलाह भी दी गई आंचल सीएलएफ के अंतर्गत करपी,पुराण,दोरा,खजूरी कोचहसा के दीदी को प्रोत्साहित किया गया।   जिसमें आंचल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के एंकर एवं अध्यक्ष रंभा देवी, सचिव पूनम देवी,कोषाध्यक्ष सुमन देवी, मास्टर लेखपाल निर्मला कुमारी फैसिलिटेटर स्वीटी कुमारी,कलावती देवी, एवं मास्टर संसाधन शंभू कुमार, राजेश कुमार,योगेंद्र कुमार मौजूद रहे l

जिला पदाधिकारी की जनता दरबार में 41 परिवादियों की फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 41 परिवादियों के फरियाद को सूना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि अरवल बस स्टैण्ड का दीवार तोड़वाकर किसी खास व्यक्ति को पान दूकान खोलने हेतु टूना शर्मा द्वारा जगह दिया जा रहा है। जाँचोपरांत उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पिढो निवासी गुरुदेव रजवार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं जन्म से अंधा व्यक्ति हूँ तथा मेरी पत्नी संगीता देवी विकलांग है। मेरे परिवार का कोई सहारा नहीं है। मेरी पत्नी को स्कूल में खाना बनाने से संबंधित कार्य दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा मामले को अति आवश्यक समझते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए।   वंशी थाना स्थित ग्राम माली निवासी सहेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। पहले मुझे लाल राशन कार्ड बना हुआ था, जो निरस्त हो गया है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पार्ट टु की परीक्षा प्रारंभ, 17 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कुर्था,अरवल। मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक पार्ट टू 2022 का परीक्षा प्रखण्ड क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था व एस बी ए एन कॉलेज दरहेटा लारी में शुरू हो गया। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा भी व्यापक इंतेजाम किया गया है। इन दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के देख रेख में परीक्षा आयोजित की जा रही है।   शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो रमेश प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बतायाकि स्नातक खण्ड दो के परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 476 उपस्थित हुये जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 689 उपस्थित व 9 अनुपस्थिति रहे। परीक्षा का कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये वीक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक निरीक्षण कर रहे है।

सचई पंचायत में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल।  कृषि विभाग के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के सचई गांव में शनिवार को किसान चौपाल लगाया गया। जिसमें महिला किसानों ने हिस्सा लिया। किसान चौपाल में किसानों को रबी फसल के बुआई व पैदावार को बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। किसान चौपाल में प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने सरकार के द्वारा कृषि के विकास के लिये चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की बात कही।   इस दौरान उन्होंने बतायाकि सरकार उत्तम गुणवत्ता के बीज के साथ दर्जनों कृषि संयंत्रों में अनुदान दे रही है। चौपाल में किसान समन्वयक विकास कुमार राम ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने कृषि के नये आयामो की जानकारी दी। जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा हो सके। कृषि समन्वयक ने रवि फसल के बुआई के अनुकूल समय के साथ बीजोपचार के बारे में बताया । फसलों में कम से कम रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल की नसीहत दी।     वही, जैविक खाद के निर्माण व उपयोग के बारे में भी बताया गया।फसलों में लगने वाले रोग और उसके निदान के बारे में भी किसानों को बताया गया। चौपाल में परंपरागत खेती के साथ नगदी खेती के बारे में बताया गया।   इस दौरान किसानों को फलदार वृक्ष लगाने व औषधीय व सुगन्धित फूल व पौधों के खेती करने के बारे में भी बताया गया।इस दौरान किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, रामलखन सिंह आदि भी मौजूद थे।

जिला स्तरीय वार्षिक आवृत्तिचर्या प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल समाहरणाल सभा कक्ष में कृषि सांख्यिकी से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में फसल कटनी प्रयोग, भूमि उपयोग विवरणी, जिन्सवार एवं खसरा पंजी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।   प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा समसामयिक संख्या एवं उच्चतम खेसरा संख्या का तुलनात्मक अध्यन कर प्लॉट चयन करने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखण्ड साख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

जिले के थाना क्षेत्रों से 6 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 24 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-दो, चोरी के कांड में-एक, छेड़खानी के मामलें में-एक और मद्यनिषेध के मामलें में-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इस थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार किंजर थाना से तीन ( वारंटी-02, मद्यनिषेध के मामले में-01 ) अरवल थाना से एक (मद्यनिषेध के मामले में-01) कुर्था धाना से दो (चोरी के कांड में-01, छेड़खानी के मामले में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत एक हजार रु० जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 11 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।