Bakwas News

प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कदम से मजदूरों को मिली नई जिंदगी – डॉ० मनीष

 देश के उत्तराखंड राज्य के सिल्क्यारा सुरंग के अंदर 17 दिनों से फंसे 41मजदूरों के बचते ही देश में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन श्रमिकों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर उनके जज्बे को सलाम किया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक हो बताया कि यह जीत हमारे देशवासियों की दुआएं और जबाज रेस्क्यू टीम की है।

 

जिन्होंने अपनी जान पर खेल 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों की 28 नवंबर के देर शाम जान बचा ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। देश के इस नई जिंदगी के जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए रोहतास जिला के काराकाट विधानसभा के भावी भाजपा प्रत्याशी सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि यह जीत देशवासियों की एकता व प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक रेस्क्यू कदम की जीत है। जो पूरे विश्व में एक इतिहास रचने का अद्भुत करनामा कर दिखाया है।

 

वही फंसे मजदूरों को नई जिंदगी देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीएम धामी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह सहित पीएम मोदी ने भी दिन-रात इस पर विशेष नजर बनाएं रखा।

 

जिस मजदूरों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने विदेश के विशेष एक्सपर्ट्स टीम सहित भारत के एक्सपर्ट्स टीम मद्रास सैपर्स, एनडीएमए,अर्नोल्ड डिक्स को ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी। जिस पल को देशवासियों सहित मजदूरों के परिजन कभी नहीं भूल सकेंगे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment