Bakwas News

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव अंतर्गत बुधवार को पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित लाइव नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा व संचालन बिक्रमगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी कुमारी ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित लाइव संबोधन को उपस्थित सैकड़ों की संख्या में महिला सहित पुरुषों ने सुना।   अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन मैराथन व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं के विकास के साथ 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का अतुलनीय कार्य किया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान सहित विकास के लिए कई योजनाएं जारी किए है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक, उज्ज्वला योजना, गृह निर्माण, शौचालय निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार सहित अन्य जो निर्णय केंद्र की सरकार द्वारा महिला हित में लिए गए सराहनीय निर्णय आज पूरे देश सहित विश्व भी सराह रहा है। जिसकी लेकर भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। वही नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन पर महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी सहित नगर अध्यक्ष नागेश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से आज पूरे देश नारी को मां दुर्गा स्वरूप शक्ति प्रदान होगी। जिससे महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा अपनी अहम भूमिका अदा कर घर-घर संपर्क करके प्रधानमंत्री का प्रणाम भी पहुंचाते हुए है पूरे देश में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं। मौके पर भाजपा महामंत्री चुन्नू सिंह, सुदर्शन प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 18 लोगो को लौटाया गया मोबाइल फोन

अरवल। अरवल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में  मोबाइल फोन की गुमसुदगी की घटनाओं को देखते हुए अरवल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर मूल धारकों को मोबाइल लौटाया गया है| अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिला में आमजनों की चोरी या गुम हुए कुल 18 मोबाइल उनके मूल धारकों को लौटाया गया। बुधवार को पुलिस कार्यालय अरवल में सभी मूल धारकों को बुलाकर एसपी विद्यासागर के द्वारा उनके मोबाइल फोन लौटाये गये। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इससे पूर्व में अब तक 343 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है फरवरी 2024 में कुल 15 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है |   इस ऑपरेशन के तहत पुलिस कार्यालय में मौजूद मूल धारक अपने मोबाइल फोन पुनः वापस पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। कई धारकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस के प्रयास से उनके मोबाइल वापस मिल गये। इससे पूर्व बीते 8 नवंबर को ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजनों के खोये हुए कुल 62 मोबाइल बरामद कर उनके मूल धारकों को लौटाए गये थे। अरवल पुलिस द्वारा बरामद किए गये 18 मोबाइल फोन का अनुमानित कीमत लगभग 340000के करीब बताया जा रहा है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी कारवाई जारी रहेगा।

बेलाव पंचायत में लगाया गया 44 सीसीटीवी कैमरा

कलेर। कलेर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बेलाव में मुखिया के द्वारा लगाया गया 44 सीसीटीवी कैमरा |इस संबंध में बेलाव पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने बताया कि बेलाव पंचायत के सभी वार्डों में 44 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है| उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की सेवाओं की निगरानी, धार्मिक स्थल , जाने वालों लोगों की सुविधा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है|इस प्रयोग से सार्वजनिक महत्व को स्थलों को साफ- सुथरा रखने में मदद मिल रही है|सीसीटीवी कैमरा लग जाने से विवाद एवं अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है| सड़क, नाली अब हर तरह के कार्य के लिए पंचायत कार्यालय में लगाए गए कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है|   इधर बेलाव सोन नदी से आने जाने वाले लोगों को भी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अवैध बालू निकासी, अपराधी, शराब कारोबारी ,चोरी डकैती पर पैनी नजर रखी जा रही है | पंचायत में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से काफी सहूलियत मिल रही है पल-पल की निगरानी रखी जा रही है| पंचायत में कैमरा लग जाने के स्थानीय समाजसेवी मुलायम यादव, अर्जुन यादव, पायलट यादव के अलावा अनेकों लोगों ने पंचायत के मुखिया को बधाई दी है|

मैनपुरा पंचायत में 984 लोगों का बना आयुष्मान भारत कार्ड

कलेर,अरवल। मैनपुरा पंचायत में दो जनवितरण प्रणाली केंद्र के अलावे अलग-अलग गाँवों में लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है | भारत सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारी को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है | पाचवे दिन 984 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है| मैनपुरा पंचायत क्षेत्र के लोदीपुर, ओझाबिगहा उपाध्याय बीघा, कथराईन एवं मैनपुरा गाँव में कुल मिलाकर 984 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है |   मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में दो जन वितरण प्रणाली की दुकान है , लेकिन ज्यादा फिर को देखते हुए दो दिन से हम अपने स्तर से प्रत्येक गावों में लोगों को सहूलियत के लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यवस्था करवाया है | इधर पंचायत के मुखिया अलग-अलग गांवों में घुम घुम कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते दिखे | सभी लोग केंद्रों पर पहुचकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाव रहे हैं| लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है |इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे|

परमात्मा प्राप्ति के लिए संसार से मोहभंग करना ही होगा – जीयर स्वामी

श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि संसार से मोहभंग किए बिना परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने बिक्रमगंज प्रखंड के दुर्गाडीह (अमाथु) में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा व योगी बाबा प्राण-प्रतिष्ठा में हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।   उन्होंने कहा कि एक तरफ संसार से मोह और दूसरी तरफ परमात्मा की प्राप्ति ये कभी संभव नहीं है। यह एक नदी के दो किनारे हैं। इसलिए परमात्मा प्राप्ति के लिए संसार से मोहभंग करना ही होगा। जितनी भी सुख सुविधाओं की इच्छा करेंगे उतना ही आप परमात्मा से दूर होते चले जाएंगे। संसार में रहिए, परिश्रम कीजिए, जीविकोपार्जन कीजिए, गृहस्थ आश्रम में रहिए, लेकिन ध्यान परमात्मा में लगाए रखें तभी कल्याण संभव है।   उन्होंने कहा कि प्रकाश वही देता है जो स्वयं प्रकाशित होता है। जिसका इंद्रियों और मन पर नियंत्रण होता है वही समाज के लिए अनुकरणीय होता है। जो इंद्रियों और मन को वश में करके सदाचार का पालन करता है वहीं समाज के लिए अनुकरणीय होता है। केवल वेश-भूषा, दाढ़ी-तिलक और ज्ञान-वैराग्य की बातें करना ही संत की वास्तविक पहचान नहीं है।   उन्होंने कहा कि विपत्ति में धैर्य, धन, पद और प्रतिष्ठा के बाद मर्यादा के प्रति विशेष सजगता, इंद्रियों पर नियंत्रण और समाज हित में अच्छे कार्य करना आदि साधू के लक्षण हैं। श्री जीयर स्वामी ने कहा कि मूर्ति की पूजा करनी चाहिए। मूर्ति में नारायण वास करते हैं। मूर्ति भगवान का अर्चावतार हैं। मंदिर में मूर्ति और संत का दर्शन आंखें बन्द करके नहीं करना चाहिए। मूर्ति से प्रत्यक्ष रुप में भले कुछ न मिले लेकिन मूर्ति-दर्शन में कल्याण निहित है। एकलव्य ने द्रोणाचार्य की मूर्ति से ज्ञान और विज्ञान को प्राप्त किया। श्रद्धा और विश्वास के साथ मूर्ति का दर्शन करना चाहिए। श्री स्वामी जी ने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद्य एवं मत्सर से बचना चाहिए। ये आध्यात्मिक जीवन के रिपु हैं। मत्सर का अर्थ समझाते हुए स्वामी जी ने बताया कि उसका शाब्दिक अर्थ द्वेष-विद्वेष एवं ईर्ष्या भाव है। दूसरे के हर कार्य में दोष निकालना और दूसरे के विकास से नाखुश होना मत्सर बताया।   उन्होंने कहा कि मानव को मत्सरी नहीं होना चाहिए। अगर किसी में कोई छोटा दोष हो तो उसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। जो लोग सकारात्मक स्वभाव के होते हैं वे स्वयं सदा प्रसन्नचित्त रहते हैं। इसके विपरीत नकारात्मक प्रवृति के लोगों का अधिकांश समय दूसरे में दोष निकालने और उनकी प्रगति से ईर्ष्या करने में ही व्यतीत होता है।

पुलिस द्वारा की गई छापामारी में 27 लीटर देसी शराब जब्त, 500 लीटर जवा महुआ नष्ट

कलेर,अरवल। एसपी विद्यासागर के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध चलाएं जा रहे विशेष छापेमारीअभियान के तहत एलटीएफ एवं मेहंदिया थाने के पुलिस ने नट बीघा में छापेमारी अभियान चलाया |   इस संबंध में मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत एलटीएफ एवं मेहंदिया थाने के पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नटबिगहा में छापेमारी की गई जहां 27 लीटर देसी शराब बरामद किया गया, साथ ही 500 लीटर जावा महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया है| हालांकि पुलिस के आने के पहले शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने चलाया वसूली अभियान

अरवल। जिले के विभिन्न प्रखंडो में अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओ से विशेष वसुली अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा तक कभी नहीं दिया गया है। अभियान के दौरान इस समझौता छुट की अंतिम तिथि 9 मार्च का इसी दिन राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि रखी गई है।   ऐसा उल्लेख किया गया जो लोग एक मुक्त राशि देकर समझौता करना चाहते हैं वह राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर या उससे पहले संबंधित शाखा में जाकर अपना समझौता करवा ले आगामी लोक अदालत के बाद जिला अस्तर से डायल PDR वाद हेत Palice Meement करवाया जाएगा एवं अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। आप लोग से आगरा है कि अपना ऋण राशि में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता की किसी हाल में अवश्य करवा ले।

जिला पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांग के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ किया बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह- निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गठित कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठित सभी कोषांगों के अबतक की कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिया गया । जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुथों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।   बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों को कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर अफसरों ने दर्जनों विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अरवल शिक्षा विभाग के द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई शिक्षक एवं शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई निरीक्षण  के दौरान कई शिक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित तो कई शिक्षक अग्रिम हाजिरी बना कर फरार मिले।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार जिसमें संजय कुमार, अंजली वर्मा, राजेश पाल, बृजेश रंजन, दिव्यांशी सिंह, अजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखी बीघा के नरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, मध्य विद्यालय दरियापुर के कुमारी पद्मावती सिंह, मध्य विद्यालय हरना के विपिन कुमार संजीत कुमार भारती, निर्भय कुमार, और रीना कुमारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाअधिकारी बिंदु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रकार की जांच अभियान जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों का एक दिन की वेतन कटौती की गई है, वहीं सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की शैक्षणिक संस्थान में बिना बताए अपने कार्य से अनुपस्थित होना दुर्भाग्य है। उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षकों के कड़ी चेतावनी दिया है।

होमगार्ड कार्यालय के भवन का जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य

अरवल। शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालय में संचालित होमगार्ड का कार्यालय की समस्याओं को शीघ्र ही निदान हो पाएगा। कई वर्षों से यह संचालित भवन का अब अपना भवन के रूप में तोहफा मिलने वाला है जिले के पिपरा बांग्ला अवस्थित होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे भवन का निरीक्षण डीआईजी जयंत प्रताप सिंह के द्वारा लिया गया ।   इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया है बिहार पुलिस भवन निर्माण के द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से पिपरा बंगला में भवन निर्माण का कार्य संचालित किया जा रहा है लगभग 90 फिसदी कार्य समाप्त हो चुके हैं लेकिन कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है डीआईजी ने बताया कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालने वाले होमगार्ड जवानों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही अग्निशमन विभाग का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है भवन निर्माण में आ रही समस्याओं को निदान के लेकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह एसपी विद्यासागर से भी डीआईजी ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने डीआईजी को पूरी तरह से संतुष्ट कराया कि शीघ्र ही यहां से अतिक्रमण को हटाकर होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे हैं 7 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा निरीक्षण के क्रम में साथ में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व होमगार्ड के कमांडेंट रश्मि भी शामिल हुए।