Bakwas News

बालू माफिया के लठैतों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को पीटा, कर्मियों ने तेंदुनी चौक पर किया सड़क जाम

बिक्रमगंज  शहर के डिहरी-डुमरांव मार्ग के निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को बालू माफिया के लठैतों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। कर्मियों का मात्र दोष था कि वे ट्रक पर लदे बालू से टपकते पानी का बीडीओ बना रहे थे कि थोड़ी देर बाद ही स्कर्पियो सवार लोग पहुंचे और सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को जम कर पीटाई कर दी। इसके बाद निर्माण कंपनी के कर्मियों ने डीएम एसपी को मोबाइल से इसकी जानकारी दी। कार्रवाई नहीं होने के बाद आक्रोशित सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों ने शुक्रवार को जेसीबी मशीन के साथ तेंदुनी चौक को जाम कर दिया। घटना के खबर मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ तेंदुनी चौक पहुंच। निर्माण कंपनी के कर्मियों से बातचीत कर आवागमन चालू कराया और कर्मियों को थाने ले पहुंचे। सड़क निर्माण कंपनी के चार कर्मी जख्मी  आर एस सी आई सड़क निर्माण कंपनी के चार कर्मी बैजू यादव,अर्जुन, उपेंद्र और महेश को पीट कर जख्मी कर दिया जिसे अनुमंडल अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया है । सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी के द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए रवि यादव सहित चार अन्य के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है । वही सड़क जाम करने के मामले में सड़क निर्माण कंपनी पर भी पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त किया है ।

सद्भावना सरोवर तालाब जीर्णाेद्वारा निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

अरवल। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोजापर वार्ड नंबर 11 में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना सरोवर तालाब का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया गया। सद्भावना सरोवर तालाब का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।   सद्भावना तालाब का जीर्णोद्वार हो जाने पर वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने मोथा या जनकपुर धाम जाना पड़ता था। वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने दूर नहीं जाना पड़ेगा । 14 लाख 90हजार की लगत से  बन रहे सद्भावना सरोवर तालाब की उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल श्री दिनेश पूरी , नगर परिषद अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष शाह फराज के अन्यलोग भी उपस्थित थे।

विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन

अरवल। जिले के अरोमा होटल में सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं विभिन्न पार्टी के नेताओं और पत्रकारों के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान एसपी विद्यासागर और निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अलख पासवान और मंच संचालन दिव्या भारती ने की। बड़ी संख्या में लोगों ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को अंग वस्त्र और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।इस सम्मान से प्रफुल्लित होकर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लोगों का आभार प्रकट किया।   कार्यक्रम के दौरान जदयू, भाजपा, राजद, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोजपा के नेताओं के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधि समाजसेवी और पत्रकारों ने अपने संबोधन में कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कानून का राज स्थापित किया। इस कार्यक्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन, समाजसेवी विक्रम सिंह, रामेश्वर चौधरी, अलख पासवान दिव्या भारती शंभू यादव, प्रवीण यादव, समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे |

महाशिवरात्रि को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर में श्रद्धालुओ भक्तों ने किया पूजा अर्चना

कलेर,अरवल | जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर में भारी संख्या में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना किया| सुबह से शिवालय में पवित्र जल लेकर लोग हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए शिवालय पहुंचे। शिव मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओ भक्तों ने पूजा अर्चना किया है |मंदिर प्रबंधक एवं समाजसेवी के द्वारा शिवालय को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर के चारों तरफ लाइट से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है|   महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकली। वही इस बारात में गाजे बाजे के साथ रथ इंतजाम किया गया था जिस पर भोलेनाथ, पार्वती, हनुमान बने थे जहाँ गाजे बाजे के साथ रथ पर बैठाकर मधुश्रवां शिव मंदिर से मेहंदिया बाजार भ्रमण करवाया गया| जिनको देखने के लिए सैकड़ो पुरुष,महिला व युवक शामिल थे। इधर शिवालय परिसर में भव्य मेला लगा हुआ था | मेला का आनंद लोग खूब उठा रहे थे।खासकर बच्चों ने मेला में चाट समोशा खाकर खूब लुफ्त उठाया। मंदिर प्रबंधक अखिलेश्वर भारती, पुजारी पिंकू उर्फ अरूण ओझा, स्थानीय पंडित अंकुश गिरी, सुधीर पांडे सहित कई लोग शिव भक्तों के सहयोग के लिए लगे हुए थे।स्थानीय पंडित अंकुश गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने का विशेष शुभ महत्त्व है। शिव महाशिवरात्रि व्रत रखने से हमें कई पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने चताया कि भगवान शिव पर जल,दुध , बेलपत्र, धतूरा भांग, कमलगट्टा, रोड़ी ,सेदूर फूल समेत अनेकों प्रकार की पूजा की सामग्री चढ़ाने से लोगों को सारी मनोकामना पूरी होती है| मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंन्हा , मेहंदिया थाने के पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के अलावे होमगार्ड के जवान तैनात दिखे| इधर रात्रि में मधुश्रवां शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया था| इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अरवल समाजसेवी विक्रम सिंह पहुंच कर पूजा अर्चना किया | जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं भक्त के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे।

नालंदा जिले के पुलिस एवं मेहंदिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी से तीन भैंस बरामद |

कलेर,(अरवल) भैंस तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है |इसी कड़ी में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन भैंस चोरी हो गया था | इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन भैंस की चोरी कर ली गई थी।     गुप्त सूचना की आधार पर नालंदा जिले के चंडी पुलिस अलावे विभिन्न थाने पुलिस के साथ मेहंदिया थाने के पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नटबीघा में छापेमारी की गई जहां तीन भैंस बरामद किया गया है |साथ ही शक के आधार पर एक युवक को भी गिरफ्तार कर नालंदा जिले के पुलिस अपने साथ ले गई है जहां कड़ाई से पूछताछ कर रही है|

पुलिस ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। यहां तक की पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए हर रोज नये तरीके इजाद कर रही है। ऐसा ही मामला उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के इमामगंज , टेरी गांव में ग्राहक बनकर छापेमारी के दौरान 115 लीटर देसी शराब एवं दो बोतल बिदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।   इस संबंध में उत्पाद के दरोगा मो० इरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब का अवैध धंधा पर अंकुश लगाया जाने को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें शंभू यादव की पत्नी सुनीता देवी के घर ग्राहक बनाकर पहुंची और उनके घर से115 लीटर देसी शराब और दो बोतल बिदेशी शराब को बरामद किया। गिरफ्तार महिला की पत्नी शंभू यादव शराब बेचने के आरोप में पूर्व में भी उत्पाद विभाग की पुलिस जेल भेज चुकी है‌। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि सोन तटीय इलाके से प्रत्येक दिन शराब तस्करों के साथ मिलकर यह धंधा किया करते हैं।

पारसी थाने में महाशिवरात्रि पर शांति समिति की हुई बैठक

 कलेर,अरवल |  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर परासी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा एवं थानाअध्यक्ष पवन कुमाार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के पंचाायत प्रतिनिधियों , प्रबुद्ध नागरिकों तथा समाजसेवियों नेे हस्सा लिया |अंचलाधिकारी ने बताया की थाना क्षेत्र के हरेक जगहों में महाशिवरात्रि की पूजा होती है। सभी जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पूजा को संपन्न करना है । सभी लोग त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाएं।   वहीं मौके पर परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने कहा कि त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाएं। शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं । कोई भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करें |  साथ ही उन्होंने यह भी बताया की  सभी स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, इसके अलावा अगर थाना क्षेत्र में कहीं और कोई समारोह या जुलूस निकाला जाता है तो, वहां के लोगों को स्थानीय थाना को सूचित करना होगा। ताकि उन स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाए। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मानना है, किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे गणमान्य लोग मौजूद थे ।

महाशिवरात्रि को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर में सारी तैयारी पूरी, आज पहुंचेंगे भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त

कलेर(अरवल)। अरवल जिले के ऐतिहासिक महर्षि चमनऋषि के जन्म स्थली मधुश्रवां स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सारी तैयारियां कर लि गई हैं। मंदिर महंथ एवं समाजसेवी के द्वारा इस बार तैयारी की गई है| मंदिर के महंथ की ओर से मंदिर की पेंटिंग, साफ सफाई किया गयाहै। मंदिर परिसर के चारों तरफ लाइट लगाया गया है| मधुश्रवां मंदिर के महंथ अखिलेश्वर भारती की ओर से व्यापक व्यवस्था किया जा रहा है | स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग करने के लिए आवेदन दिया गया है |वहीं महाशिवरात्रि को लेकर समाजसेवी विक्रम सिंह के द्वारा मंदिर परिसर के आगे एक भव्य तरीके से गेट बनावाया गया है, शोभा यात्रा , मंदिर परिसर में सिंगर के अलावे अनेकों प्रकार की व्यवस्था किया गया है |   मंदिर के पुजारी पिंकू उर्फ अरुण ओझा ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार इस दिन ही भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था यह एक तरह से शिव और शक्ति का मिलन का प्रतीक है भगवान शिव इस तिथि को बैरागी छोड़कर माता पार्वती के साथ गृहस्थ आश्रम रूप में मानव कल्याण के लिए आए थे। यह तिथि पल्ल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी दिन था इसलिए इसी दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि का शाब्दिक अर्थ शिव की रात्रि माना जाता है। शिव का अर्थ कल्याण होता है इसलिए, इसे कल्याण की रात्रि भी कहा जाता है। इधर स्थानीय पंडित अंकुश गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि साल की एक दिन फागुन माहीने में ही आता है। इस दिन व्रत रखने का विशेष शुभ महत्त्व है। शिव महाशिवरात्रि व्रत रखने से हमें कई पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव पर जल,दुध , बेलपत्र, धतूरा भांग, कमलगट्टा, रोड़ी ,सेदूर फूल समेत अनेकों प्रकार की पूजा की सामग्री चढ़ाने से लोगों को सारी मनोकामना पूरी होती है|

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव अंतर्गत बुधवार को पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित लाइव नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा व संचालन बिक्रमगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी कुमारी ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित लाइव संबोधन को उपस्थित सैकड़ों की संख्या में महिला सहित पुरुषों ने सुना।   अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन मैराथन व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं के विकास के साथ 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का अतुलनीय कार्य किया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान सहित विकास के लिए कई योजनाएं जारी किए है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक, उज्ज्वला योजना, गृह निर्माण, शौचालय निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार सहित अन्य जो निर्णय केंद्र की सरकार द्वारा महिला हित में लिए गए सराहनीय निर्णय आज पूरे देश सहित विश्व भी सराह रहा है। जिसकी लेकर भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। वही नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन पर महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी सहित नगर अध्यक्ष नागेश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से आज पूरे देश नारी को मां दुर्गा स्वरूप शक्ति प्रदान होगी। जिससे महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा अपनी अहम भूमिका अदा कर घर-घर संपर्क करके प्रधानमंत्री का प्रणाम भी पहुंचाते हुए है पूरे देश में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं। मौके पर भाजपा महामंत्री चुन्नू सिंह, सुदर्शन प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 18 लोगो को लौटाया गया मोबाइल फोन

अरवल। अरवल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में  मोबाइल फोन की गुमसुदगी की घटनाओं को देखते हुए अरवल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर मूल धारकों को मोबाइल लौटाया गया है| अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिला में आमजनों की चोरी या गुम हुए कुल 18 मोबाइल उनके मूल धारकों को लौटाया गया। बुधवार को पुलिस कार्यालय अरवल में सभी मूल धारकों को बुलाकर एसपी विद्यासागर के द्वारा उनके मोबाइल फोन लौटाये गये। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इससे पूर्व में अब तक 343 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है फरवरी 2024 में कुल 15 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है |   इस ऑपरेशन के तहत पुलिस कार्यालय में मौजूद मूल धारक अपने मोबाइल फोन पुनः वापस पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। कई धारकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस के प्रयास से उनके मोबाइल वापस मिल गये। इससे पूर्व बीते 8 नवंबर को ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजनों के खोये हुए कुल 62 मोबाइल बरामद कर उनके मूल धारकों को लौटाए गये थे। अरवल पुलिस द्वारा बरामद किए गये 18 मोबाइल फोन का अनुमानित कीमत लगभग 340000के करीब बताया जा रहा है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी कारवाई जारी रहेगा।