अरवल। अरवल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन की गुमसुदगी की घटनाओं को देखते हुए अरवल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर मूल धारकों को मोबाइल लौटाया गया है| अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिला में आमजनों की चोरी या गुम हुए कुल 18 मोबाइल उनके मूल धारकों को लौटाया गया। बुधवार को पुलिस कार्यालय अरवल में सभी मूल धारकों को बुलाकर एसपी विद्यासागर के द्वारा उनके मोबाइल फोन लौटाये गये। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इससे पूर्व में अब तक 343 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है फरवरी 2024 में कुल 15 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है |
इस ऑपरेशन के तहत पुलिस कार्यालय में मौजूद मूल धारक अपने मोबाइल फोन पुनः वापस पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। कई धारकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस के प्रयास से उनके मोबाइल वापस मिल गये। इससे पूर्व बीते 8 नवंबर को ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजनों के खोये हुए कुल 62 मोबाइल बरामद कर उनके मूल धारकों को लौटाए गये थे। अरवल पुलिस द्वारा बरामद किए गये 18 मोबाइल फोन का अनुमानित कीमत लगभग 340000के करीब बताया जा रहा है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी कारवाई जारी रहेगा।