बैंक द्वारा प्रधानमंत्री योजना तहत प्रदान की गई दो लाख रुपये
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कुरूर काराकाट के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक को दो लाख रुपये की राशि बैंक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, बैंक अधिकारी प्रेम रंजन, अशोक कुमार द्वारा दी गई। बैंक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि थाना काराकाट के मोहनपुर निवासी अजीत कुमार सिंह का निधन चार माह पूर्व हो गई थी। इसमें उनकी पत्नी मनोरमा देवी को बैंक के द्वारा दो लाख रुपये की राशि दी गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 का बीमा कराया गया था। खातेदारी मृतक की पत्नी द्वारा क्लेम की गई थी, जिसमें सारी प्रक्रिया पूर्ण कर पत्नी मनोरमा देवी को मृतक बीमा योजना की राशि प्रदान की गई। राशि मिलने के बाद लाभार्थी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और बैंक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कहा कि इस विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ज्योति योजना के तहत जो राशि दी गई वह काबिले तारीफ है। साथ ही साथ उन्होने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के जनकल्याण योजना का ही प्रतिफल है कि आज हम गरीबों को मात्र 436 रुपया जमा करने के बाद हमें दो लाख रुपये की राशि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कुरूर के द्वारा जीवन ज्योति योजना के तहत मुहैया कराई गई ।