Bakwas News

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। हालांकि हमला में किसी की घायल नही बताया जा रहा है। लेकिन छापेमारी करने गई एक गाड़ी क्षतिग्रत हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस रविवार की शाम दुर्गाडीह गांव में राधा किशुन राम का पुत्र हरेश राम के घर छापेमारी में गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर का सामान तितर बितर कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो जिनके घर पुलिस गई थी उनके घर कभी कोई शराब के धंधे से लगाव नहीं रहा है। वे बाहर रहकर काम करते हैं। छापेमारी टीम को कुछ नहीं मिला तो पूछताछ के दौरान घरवालों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे तो उत्पाद विभाग के दो वाहन वहां से निकल गए, लेकिन एक स्कार्पियो को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और उत्पाद विभाग की टीम को वाहन सहित सुरक्षित लाया। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार ने अभी कुछ बताने से परहेज करते हुए कहा कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं है। अभी वे वहां गई टीम से जानकारी ले रहे हैं कि घटना क्यों हुआ। वहीं बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस सादे लिबास में थी, जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर बवाल काटा। मामले में किसी को चोट नहीं है। एक गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त है।

तरावीह खत्म होने पर समारोह आयोजित

काराकाट प्रखण्ड स्थित गोड़ारी मदीना मस्जिद में हाफिज मो० शमशाद अंसारी के नेतृत्व में अदा की गई तरावीह (विशेष नमाज) खत्म होने पर समारोह का आयोजन किया गया। मुकद्दस माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह को हाफिज मो० शमशाद अंसारी ने मुकम्मल कराई तो मौजूद मुक्तदियों ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया और गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों ने सामूहिक रूप से हाफिज मो० शमशाद को कुल 24 हजार इक्कीस रूपये का नजराना पेश किया। और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं। इसके पूर्व लोगों ने सामूहिक रूप से देश में अमन और भाईचारा कायम रहने की दुआएं भी कीं। मौके पर मस्जिद के सेक्रेटरी अरसद जमाल, डिप्टी सेक्रेटरी मो० जलालुद्दीन, मौलाना एजाज, मो०सुल्तान,मो० शराफत, मो० मुख्तार, मो० नजरे आलम, मो० नूर आलम एवं हकीम अंसारी इत्यादि उपस्थित थें।

जीनियस 100 परीक्षा” के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गायत्री सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित “जीनियस 100 परीक्षा” में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षक संगीता शर्मा, आभा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की प्राचार्या स्वेता प्रभात एवं निदेशक अभिजीत आनंद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी मनोज पाठक ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। परीक्षा दो समूह में आयोजित की गई थी। कक्षा 1 से 5 तक प्रथम समूह तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को दूसरे समूह में रखा गया था। प्रथम समूह (कक्षा 1-5) में ओवरऑल टॉपर आर्यन अभिरीत पिता राहुल पासवान रहा। जिसे आयोजक द्वारा साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र से, द्वितीय स्थान पर रहे विशाखा राज (कक्षा 5, 86 अंक) पिता कमलेश साह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र से तथा तृतीय स्थान: साक्षी कुमारी (कक्षा 4, 85 अंक) पिता मनीष कुमार एवं कुमार यश (कक्षा 3, 85 अंक) पिता उपेन्द्र शर्मा को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे समूह (कक्षा 6-8) में ओवरऑल टॉपर शुभम कुमार (कक्षा 7, 87 अंक) पिता जुगनू कुमार को साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहे अभिनव सिंह (कक्षा 6, 85 अंक) पिता राम नारायण सिंह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान तथा तृतीय स्थान पर रहे हर्ष कुमार (कक्षा 7, 84 अंक) पिता राजू रंजन सिंह को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी चयनित छात्र- छात्राओं को संतावना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें अमन सिंह, मनोज पाठक, अरविन्द तिवारी, आदित्य राज प्रमुख रूप से शामिल थे। संस्थान की संरक्षक संगीता शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस तरह की परीक्षाएं बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक होती हैं।” विद्यालय के निदेशक अभिजीत आनंद ने कहा, “इस परीक्षा से छात्रों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हुई है। भविष्य में हम और अधिक शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे ताकि छात्रों को सीखने के नए अवसर मिल सकें। मुख्य अतिथि स्वेता प्रभात ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “आज के प्रतिभागी ही कल के नेता और वैज्ञानिक बनेंगे। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के छात्र इतनी उत्कृष्टता दिखा रहे हैं। “यह परीक्षा छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बढ़ावा देने का कार्य किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया। आयोजक समिति ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ताकि छात्रों को अपनी क्षमता दिखाने और सुधारने के अधिक अवसर मिल सकें।

संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का हुआ समापन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के पारसा गांव में रविवार को संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन हो गया। कामख्या नारायण पांडेय के सौजन्य से आयोजित संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ शनिवार को दोपहर में पुजारी राजेश मिश्रा उर्फ बाल व्यास के द्वारा भगवान श्रीराम और जानकी के पूजन से हुआ। जो 24 घंटे के उपरांत रविवार को दोपहर में संपन्न हो गया। बक्सर से आये कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से रामचरित मानस पाठ किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समापन के मौके पर पैक्स अध्यक्ष बबन पांडेय, भूषण मिश्रा, सान्तनु पांडेय, सुमंत पांडेय, आनंद पांडेय, गोतम तिवारी, संजय तिवारी, विनायक दत तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सब्जी के कैरेट के नीचे से 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र से शराब तस्करी की अजीबो गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक सब्जी के कैरेट के नीचे रखे 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसआई रमन कुमार सिंह बताया की नियमित जांच के क्रम में बहुआरा काली मंदिर के समीप एक लूना बाइक चालक को रोका गया। जिसे जांच करने पर उसके बाइक के पीछे बांधे सब्जी की कैरेट से शराब बरामद किया गया। बताया की सब्जी की आड़ में शराब तस्कर 220 पैकेट लेमन फ्रूटी शराब छिपाकर ले जा रहा था। शराब कारोबारी नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव निवासी स्व. बैजनाथ गुप्ता के पुत्र जगनारायण गुप्ता बताया जाता है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की शराब बनाने, बेचने और सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को रघुनाथपुर बाल पर गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जहां से देसी शराब निर्माण के लिए निर्मित करीब एक हजार लीटर महुआ पास के साथ उपकरण व बर्तन को नष्ट किया गया। बताया की पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रही है।

विश्वविद्यालय के निर्देश पर संयोजक अनुज रजक ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण गठित टीम के सीनेट सदस्य ने भी हर बिंदुओं पर की सघन जांच

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन हेतु महाविद्यालय का शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निर्देश पर गठित टीम ने किया जांच। जिसका नेतृत्व टीम के संयोजक प्राचार्य प्रो. अनुज रजक ने की। जांच टीम में सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन व संतोष तिवारी शामिल थे। टीम ने शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर बिक्रमगंज व मौनी बाबा यमुना दास लखराजो महाविद्यालय, बिक्रमगंज सहित मोहमद सैफ महाविद्यालय घोसिया कलां पहुंच राज्य सरकार द्वारा जारी हर बिंदुओं पर जांच किया। इस संबंध में गठित टीम के संयोजक सह प्राचार्य अंजबित सिंह महाविद्यालय, बिक्रमगंज प्रो.अनुज रजक ने बताया कि जांच में किसी भी महाविद्यालय की मानक प्रारूप तहत भूमि अधिकतम दो स्थानों पर हो सकती है तथा एक भूखण्ड से दूसरे भूखण्ड के बीच की दूरी 5 किमी. के अन्दर होनी चाहिए। जिसकी दूरी का सत्यापन अंचलाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। साथ ही भूमि महाविद्यालय, समिति, ट्रस्ट के नाम से हो। एसडीओ द्वारा प्रमाणित मानचित्र संलग्न रहें। महाविद्यालय शहरी क्षेत्र में अवस्थित हाने की स्थिति में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत से प्रमाणित व परिनियमानुसार लीज की भूमि 60 वर्ष के लिए निबंधित अथवा 33 वर्ष के लीज होने पर वन टाइम रिनुअल क्लॉज के साथ निबंधित होनी चाहिए।महाविद्यालय के प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा संबंधित अंचल कार्यालय के अमीन के द्वारा बना होना चाहिए। वही ट्रस्टी के नाम से भूमि होने की स्थिति में ट्रस्टी द्वारा प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए ही निर्दिष्ट मापदण्ड अंतर्गत प्रतिवेदन भूमि के चिन्हिकरण संबधित कार्यवाही में स्पष्ट रूप से उल्लेख होनी चाहिए। जबकि सीनेट सदस्य संतोष तिवारी व डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि यदि कोई महाविद्यालय जांच में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के अधिनियमों, परिनियम, अध्यादेशों, नियमों विनियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट जल्द ही जांच संयोजन द्वारा भेजी जायेगी। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में संयोजक प्रो. रजक के पहुंचते ही उनका महाविद्यालय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां प्रो. अनुज ने महाविद्यालय अंतर्गत प्रायोगिक विषयों से संबंधित उपकरण, शौचालय, पानी, बिजली, गैस प्लांट, फर्निचर, आरओ पेयजल प्लांट, पुस्तकालय, खेल ग्राउंड, शिक्षक कक्ष, वाचनालय, छात्रा कॉमन रूम, चहरदीवारी, औषधालय, कैंटीन, विषय प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स रुम सहित महाविद्यालय के मुख्य बिंदुओं की जांचोपरांत स्थित संतोषजनक बताया। जबकि अन्य नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन महाविद्यालय का जांच की रिपोर्ट अभी गोपनीय रखा है। वहीं इस जांच अभियान को लेकर अन्य महाविद्यालय में भी मानक अनुपालन को लेकर हड़कंप मची है।

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स में चाँदी पैक्स अध्यक्ष विजय राय को मंत्री ने किया सम्मानित रोहतास जिला में एक मात्र चांदी पैक्स को मिला सम्मान

आदर्श पैक्स योजना के तहत रोहतास जिले के बेहतर कार्य करने वाले पैक्स संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय को सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। विभाग द्वारा यह सम्मान समारोह दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान बीआईटी कैंपस पटना में आयोजित किया गया था। इसकी सूचना मिलते हीं इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि मंत्री से सम्मान प्राप्त कर संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सभी किसानों ने पैक्स अध्यक्ष विजय राय को बधाई दिया है। बताते चलें कि सहकारिता विभाग द्वारा आदर्श पैक्स के चयन हेतु कई बिंदुओं पर प्राप्तांक देने की व्यवस्था की गई है। जिन समितियां में सर्वाधिक सुविधा उपलब्ध है। वैसे समितियों की सूची बनाकर विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय को भेजा जाता है। तदोपरांत गहन समीक्षा करके बेहतर कार्य करने वाले जिले के शीर्ष तीन समितियों को सरकार द्वारा आदर्श पैक्स के तहत पुरस्कृत किया जाता है। लेकिन रोहतास से केवल संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स हीं विभाग के मानक को पूरा किया। जिस पर उसके अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। साथ हीं उन्हें मंत्री द्वारा तीन लाख रुपये का चेक पुरस्कार स्वरुप दिया गया। चांदी इंग्लिश पैक्स को विभाग एवं बैंक से सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त है। चांदी इंग्लिश के पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजय राय पहली बार 2009 में निर्वाचित हुए। उस समय से अभी तक अध्यक्ष पद पर बने हुए है। विजय राय ने बताया कि उनके पैक्स में चार गांव है। जिसमें लगभग 4 हजार बड़े छोटे किसान है। जिनसे प्रत्येक वर्ष 30 हजार से 35 हजार क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जाती है। इसके अलावा पैक्स से सभी किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक भी मुहैया कराया जाता है। पैक्स में पीडीएस के तहत राशन वितरण और बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। पैक्स को अपना राईस मिल और पर्याप्त गोदाम भी उपलब्ध है। चांदी इंग्लिश पैक्स को सम्मानित किये जाने पर किसान बिपिन सिंह, बसंत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

चुनौती बनी फरार कैदी की गिरफ्तारी, पुलिस अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई

चुनौती बनी फरार कैदी की गिरफ्तारी, पुलिस अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई पुलिस की लापरवाही: पॉस्को एक्ट के दो आरोपियों की पेशी के लिए ले जा रही पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है कई सवाल  काराकाट पुलिस की लापरवाही से हिरासत से अपराधियों के भागने की बात नई नहीं है। वही ताजा मामला काराकाट थाना से सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पॉस्को एक्ट के आरोपियों को गुरुवार को सासाराम कोर्ट में सुपुर्द करने के लिए लेकर जा रही थी, उसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस की हिरासत से अपराधी के फरार होने पर पुलिस अधिकारियों के हाथपांव फूल गए है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फरार अपराधी की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वही अभी तक इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों पर किसी तरह की करवाई नही किया गया है। जिससे पुलिस पर कई तरह की सवाल उठ रहे है। जानकारी की मुताबिक काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव में भागलपुर जिला से आए दो युवक ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश की। जहां गांव वालों की मदद से लड़की बचा ली गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के थाने लाई। दोनों गिरफ्तार आरोपी भागलपुर जिला के सनहला थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार और मुनेश्‍वर मंडल के पुत्र राधुराज बताया जाता है। पुलिस की मुताबिक दोनों आरोपियों को गुरुवार को जब कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जाया जा रहा था। तभी आरोपी रघुराज ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस बल आरोपी की तलाश में जुट गए। लेकिन उसका कही आता पता नही चल पाया। पुलिस की इस लापरवाही ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आरोपी के फरार होने से आम जनता में भी डर का माहौल बन गया है। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। की क्या पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि एक आरोपी उनकी आंखों के सामने से भाग निकला? क्या पुलिसकर्मी सतर्क नहीं थे.? या फिर किसी और कारण से आरोपी को भागने का मौका मिला? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन इस घटना ने काराकाट पुलिस और कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। घटना के बाद से रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा की हमारी प्राथमिकता फरार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ना है। और इस मामले में जिस किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो कैदी के भागने की नौबत ही नहीं आती। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से आम जनता में रोष है। और लोगों पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस हिरासत से कैदी के फरार होने की यह घटना ने कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। पुलिस की सुरक्षा में हुई इस चूक से तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं । अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस फरार अपराधी को पकड़ पाती है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।

अनुमंडलस्तरीय बिहार दिवस समारोह की तैयारी पूरी

स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के प्रांगण में अनुमंडलस्तरीय बिहार दिवस के आयोजन की तैयारी हेतु सुधीरकांत शर्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं मनोज कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यपुरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में विभिन्न विधाओं में यथा रंगोली,वाद -विवाद,पेंटिंग्स,क्विज,चित्रकला, मूर्तिकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें । सर्वप्रथम प्रातः 6.30 बजे प्रखंड संसाधन केन्द्र बिक्रमगंज से तेन्दुनी चौक होते हुए काली स्थान तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी । शाम 5 बजे से अजीत ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें । इस बैठक में विभिन्न विधाओं में गठित निर्णायक मंडली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस बैठक में शिक्षक मो. शमशाद अली, नीरज राय, मो. युसूफ अफरीदी, आशीष कुमार पाठक, भास्कर कुमार सिंह, अभिमन्यु पटेल, अर्चना सिंह, ममता कुमारी, पिंकी सिंह, रत्नेश कुमारी, मधु कुमारी, बीपीएम प्रतीक कुमार, लेखापाल सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

आदर्श पैक्स में हुआ है चयन, बेहतर कार्य के लिए पैक्स अध्यक्ष विजय राय को किया जाएगा सम्मानित

आदर्श पैक्स योजना के तहत रोहतास जिले के बेहतर कार्य करने वाले पैक्सो की विभाग द्वारा जारी सूची में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले पैक्स को शनिवार को दोपहर 12 बजे दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान बीआईटी कैंपस पटना में विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार के सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसमें दूसरे स्थान प्राप्त कर संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं रोहतास प्रखंड का नवाडीह पैक्स को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि संझौली प्रखंड अंतर्गत चांदी इंग्लिश पैक्स को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तिलाथू प्रखंड कि हुरका पैक्स को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसकी सूचना मिलने के बाद चाँदी इंग्लिश पैक्स के किसानों में खुशी है। सभी किसानों ने पैक्स अध्यक्ष विजय राय को बधाई दिया है। बताते चलें कि सहकारिता विभाग द्वारा आदर्श पैक्स के चयन हेतु कई बिंदुओं पर प्राप्तांक देने की व्यवस्था की गई है। जिन समितियां में सर्वाधिक सुविधा उपलब्ध है। वैसे समितियों की सूची बनाकर विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय को भेजा जाता है। तदोपरांत गहन समीक्षा करके बेहतर कार्य करने वाले जिले के शीर्ष तीन समितियों को सरकार द्वारा आदर्श पैक्स के तहत पुरस्कृत किया जाता है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में चयनित समिति को पांच लाख की राशि दी जाती है। द्वितीय को तीन लाख तो तृतीय पुरस्कार में दो लाख की राशि प्रदान की जाती है। रोहतास के प्रथम एवं द्वितीय समिति नावाडीह तथा चांदी इंग्लिश पैक्स को विभाग एवं बैंक से सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त है। चांदी इंग्लिश के पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजय राय पहली बार 2009 में निर्वाचित हुए। उस समय से अभी तक अध्यक्ष पद पर बने हुए है। विजय राय ने बताया कि उनके पैक्स में चार गांव है। जिसमें लगभग 4 हजार बड़े छोटे किसान है। जिनसे प्रत्येक वर्ष 30 हजार से 35 हजार क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जाती है। इसके अलावा पैक्स से सभी किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक भी मुहैया कराया जाता है। पैक्स में पीडीएस के तहत राशन वितरण और बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। पैक्स को अपना राईस मिल और पर्याप्त गोदाम भी उपलब्ध है। चांदी इंग्लिश पैक्स के दूसरे स्थान पर आने पर किसान बिपिन सिंह, बसंत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।