Bakwas News

बिक्रमगंज में सेविकाओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, अपनी 5 सूत्री मांग पर डटी सेविका-सहायिक

 प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता बिक्रमगंज प्रखंड के आंगनवाड़ी संघ की अध्यक्ष गंगोत्री देवी ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी संघ की स्थानीय प्रखंड के आंगनवाड़ी संघ के सचिव मनभावती देवी ने बताया कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए अभी भी सौतेलापन व्यवहार कर रही है। बिहार राज्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी सेविकाओं के द्वारा आज पूरे बिहार में अपनी पांच सूत्री मांग गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविका-सहायिका को सरकारी कारण किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ग्रेच्युटी लागू किया जाए। एफ आर एस के तहत टीएचआर वितरण करने के आदेश को निरस्त किया जाए। पोषण ट्रैक्टर पर काम करने के लिए 5 जी नए मोबाइल सेट दिया जाए एवं सिम को रिचार्ज कराने हेतु प्रति वर्ष 5 हजार रुपया दिया जाए। पोषाहार राशि में वृद्धि करने के साथ-साथ पोषाहार सामग्री का दर बाजार दर पर दिया जाए। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष गंगोत्री देवी ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर सेविका अनिता देवी, भागमनी देवी, ललिता देवी, तृप्ति देवी, मनी देवी, याशमीन बानो, फरीदा जलाल, मंजू देवी, किरण देवी, संगीता देवी, शकुंतला देवी, रंजू देवी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी पुष्पा कुमारी, बैजंती कुँवर व सहायिका नीलम देवी, मिथलेश देवी ने सफलता पूर्वक सैकड़ो सेविका व सहायिका मौजूद थी।

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने रोहतास में की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बिक्रमगंज का दौरा किया, जहां उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सभी जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने और जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को प्रचारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान *जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी, प्रदेश कोर कमिटी सदस्य पूनम पासवान, और सासाराम किसान अनुमंडल अध्यक्ष अशुतोष कुमार तिवारी** सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। *इफ्तार पार्टी में भी हुए शामिल* बैठक के बाद, *मनोज भारती* ने सासाराम के मुरादाबाद में आयोजित एक *इफ्तार पार्टी* में भी शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज पार्टी सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक समरसता और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देगी।

शिव गुरु परिचर्चा का किया गया आयोजन

शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन रोहतास के तत्वाधान में एक आध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जागरण भजन एवं कीर्तन से किया गया अपने शिष्यों को चर्चा के माध्यम से प्रोफेसर रामेश्वर मंडल ने कहां की श्री हरेंद्रानंद जी का एकमात्र उद्देश्य है कि जनमानस का बौद्धिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन हो सके। हम कृत संकल्पित है उन्नत और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए जहां एक-एक व्यक्ति शिव के गुरु स्वरूप की प्राप्ति में विकास पा सके समृद्ध हो सके। मानव मन संक्रीयताओं से मुक्त हो तथा देश वाटिका में अध्यात्म अवतरित होकर समानता और शांति के सुमन खिला दें प्रेम के पराग से मानवता सुगंधित हो जाए। रामनारायण जी ने शिष्यों से आग्रह करते हुए कहा बनो तो शिव रहो तो शिव जीवो तो शिव। उपस्थित जिज्ञासुओं का प्रश्न का उत्तर भारतीय संस्कृति के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से दिया। आओ चले शिव की ओर विषय पर अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री अशोक जी श्री रामू जी सुमंत जी राजेंद्र प्रसाद भारत की अंजनी जी सुगंधी दीदी संगीता दीदी मीरा कांति सुमित्रा जी संजू जी एवं गरिमामई उपस्थिति रही नवीन चंद्र शाह अनिल प्रसाद गुप्ता श्रीमती राजपति देवी मनोज गुप्ता जलेनद्र मुनि जी इत्यादि के साथ-साथ मां बहनों की संख्या अत्यधिक रही। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के आदित्य ने लाया 11 वां रैंक

तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा।इस कथन को “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” के कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने सच साबित कर दिया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड की दूसरे लेवल की परीक्षा में आदित्य ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त करके सफलता की नई गाथा लिख डाली है। बात करें जोनल रैंक की तो आदित्य ने पहला स्थान पाया है। इस प्रकार विद्यालय के इतिहास में यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।विदित हो कि साइंस ओलंपियाड के दृष्टिकोण से यह सत्र उपलब्धियों भरा रहा। कुल 238 विद्यार्थियों ने सेकंड लेवल के लिए क्वालीफाई करके नया कीर्तिमान बनाया। इस वर्ष दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया यह न सिर्फ अनुमंडल क्षेत्र बिक्रमगंज बल्कि पूरे शाहाबाद क्षेत्र के लिए गौरवशाली पल था। हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में छात्र पंकज केशरी द्वारा विश्व स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करना एक ऐतिहासिक क्षण रहा। कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने पहले चरण की परीक्षा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान पाया था। दूसरे स्तर की परीक्षा अपेक्षाकृत कठिन होती है क्योंकि पहले लेवल के द्वारा चयनित परीक्षार्थियों को अपना कौशल उसमें दिखाना होता है।आदित्य ने इस चुनौती को बखूबी पार करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से उसे रुपये 5 हजार की इनाम राशि, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विद्यालय परिसर में आदित्य को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आदित्य के सफल, सुखमय और उपलब्धियों भरे जीवन की मंगलकामना की।उन्होंने बताया कि आदित्य का जीवन और व्यक्तित्व उसके नाम के अनुरूप ही प्रकाशित रहेगा।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्यारहवां स्थान लाना निश्चित रूप से विद्यालय परिवार के लिए हर्ष और गौरव का क्षण है। पूरे विश्व के करोड़ो विद्यार्थियों के बीच हमारे इस विद्यार्थी ने ग्यारहवां स्थान लाकर यह साबित किया कि हमारी माटी में भी दम है।जीत का जुनून हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।ग्यारह का अंक वैसे भी हमारे यहां शुभ माना जाता है। मैं आश्वस्त हूँ कि आनेवाले समय में हमारे विद्यार्थी पहला स्थान प्राप्त करके नया कीर्तिमान बनाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार दास, शिक्षक अखिलेश्वर झा, सोनू कुमार सिंह, वर्ग शिक्षिका अंजनी पांडेय इत्यादि उपस्थित थे।

अपनी मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने कला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

अनुदान के बद‌ले वेतनमान एवं 7 वर्षों के बकाये अनुदान आदि मांगों को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के रामश्रय प्रसाद उच्च विद्यालय रकसियां, कन्या उच्च विद्यालय तेंदुनी सहित सभी वित्त रहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने होली में भी वेतन एवं अनुदान नहीं मिलने की बात करते हुए सरकार की नीतियों की तीव्र निंदा की। संघर्ष मोर्चा के रोहतास जिला के सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अनुदान के बदले वेतनमान, वर्षों से बकाये अनुदान का एक मुस्त भुगतान करने, निलंबित विद्यालय कोड को वापस करने, कार्यरत सभी शिक्षाकर्मियों को सेवा समायोजन करने, सेवा निवृति की आयु बढ़ाने, सेवा निवृति के बाद पेंशन देने आदि मांगों को लेकर संघर्ष शुरू किया गया है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती है संघर्ष जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में बिपिन बिहारी सिंह, हीरा सिंह, गोपाल पांडेय, रेनू तिवारी सहित सभी शिक्षा कर्मी शामिल थे

बिक्रमगंज में गंगा जमुनी तहजीब के साथ रामनवमी में मिलेगा सहयोग नगर पूर्व अध्यक्ष को मिला हिन्दू नववर्ष में आने का न्योता ।

 हिंदू नव वर्ष की तैयारी अनुमंडल क्षेत्र के सनातन प्रेमियों के द्वारा जहां जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि गंगा जमुनी तहजीब के तहत सभी लोग इस नव वर्ष में शामिल हो एकता का संदेश प्रदेश में पहुंचाएं।बिक्रमगंज में पूर्व विधायक राजेश्वर राज द्वारा हिंदू नव वर्ष मनाने की तैयारी जोरों पर है। उसको लेकर पूर्व विधायक के द्वारा सभी वर्ग के लोगों को इस बार मिलकर नव वर्ष मनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है और इसी प्रयास के तहत सभी कौम के लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष रब नवाज खान को नेता देने उनके आवास पहुंचे जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान अधिवक्ता परवेज खान, समीम कुरैशी नेहाल कुरैशी ,मिंटू मियां, लड्डन खान, इरशाद खान, मोटे खान, अल्पसंख्यक समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया ।नगर पूर्व अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने आग्रह को स्वीकार करते हुए हिंदू नव वर्ष में शामिल होने की बात कही।

बलुआहीं में किया गया चैता महोत्सव र्कायक्रम का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के बलुआहीं गांव में मंगलवार की रात चैता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन द डिवाइन पब्लिक स्कूल के उपनिदेशक अखिलेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल की प्रशंसा की। कहा कि हमारी पारंपरिक चैता गीत जो विलुप्त होता जा रहा है उसे कायम रखने की सराहनीय कार्य आयोजक मंडल द्वारा किया गया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यास गुड्डू सिंह के टीम द्वारा भगवान राम के वंदना से किया गया। इसके उपरांत कंठे सरवा होख ना सहयिया हो रामा…. आदि पारंपरिक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत संगीत की धारा पूरी रात बहती रही। श्रोता पूरी रात इस संगीतमय माहौल का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरेराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक लवकुश सिंह, ह्रदय सम्राट रिषू राज सिंह, सोनू सिंह की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर बलिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह, मानी पंचायत के मुखिया लवजी गौतम, समाजिक कार्यकर्त्ता चुन्नू पांडेय, पैक्स अध्यक्ष कृष्णा पांडेय, रबिन्द्र सिंह, शिवनारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारा का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निज ग्राम जोन्ही में भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । आपको बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व में भगवान भास्कर के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ था । उसी के उपलक्ष्य में एक वर्ष होने के उपरांत भगवान भास्कर का प्रथम वर्षगांठ ग्रामीणों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिस आयोजन में आचार्य विवेक पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान जोन्ही पैक्स अध्यक्ष सह काराकाट जिला परिषद 22 के भावी प्रत्याशी अरुण दुबे एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी के द्वारा भगवान भास्कर,नगर की कुलदेवी समेत सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया गया । उसके उपरांत पूजन, अर्चन,हवन एवं ध्वजारोहण किया गया । साथ ही साथ उसके उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ का महाप्रसाद ग्रहण किया । मौके पर नगर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सचिव सह भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा, काराकाट पूर्व विधायक राजेश्वर राज , ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतास के मार्गदर्शक नन्दजी पांडेय,प्रकाश तिवारी,पिंटू तिवारी,दशरथ मिश्रा,श्रीकांत गिरी उर्फ शिशु बाबा,सुधीर पाण्डेय(मास्टर),मनोज तिवारी,प्रियरंजन दुबे उर्फ बड़क बाबा,बलिराम मिश्रा ,राकेश मिश्रा ,बड़क बाबा,गोदइल बाबा,विकाश तिवारी,रजनी कान्त तिवारी, पं. शेषनाथ तिवारी,हरेराम तिवारी , समेत हजारों की संख्या अनुमंडल क्षेत्र से आए अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।

मां आस्कामिनी स्थापना दिवस पर 21 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के विख्यात एवं मनोकामना पूर्ण मंदिर मां आस्कामिनी मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां आस्कामिनी स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 21 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जो 28 मार्च को पूजन,हवन एवं विशाल भंडारा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न होगा । इसकी जानकारी देते हुए मां आस्कामिनी मंदिर के अध्यक्ष सह महंथ गया प्रसाद सिंह ने बताया कि मां के प्रांगण में 21 मार्च से राष्ट्रीय कथा वाचक श्री ब्रजकिशोर चंद्र शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा । जिसका समापन हवन,पूजन एवं विशाल भंडारा 28 मार्च को होगा । श्री सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ 3 बजे से संध्या 7 बजे तक संपन्न होगा । उन्होंने स्थानीय नगर समेत आसपास के लोगों से श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया । उन्होंने श्रोताओं से आग्रह करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने ।

दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

काराकाट प्रखंड क्षेत्र के इटढ़िया में दो चैता गायन प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इटढ़िया ग्राम समिति के तत्वावधान में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रदेश सचिव कुश पांडेय ने की। उपस्थित लोगों ने आयोजक मंडल की सराना करते हुए कहा कि इस लोकगायन की परंपरा को संजोने और बढ़ावा देने के प्रयास काफी सराहनीय है। चैता गायन में सिवान और बक्सर टीम के बीच मुकाबला दोनों टीम अपने लोकगीतों, पारंपरिक धुनों और चुटीली तुकबंदियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। लोकगीतों की गूंज से माहौल संगीतमय हो उठा, और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। इटढ़िया ग्राम समिति के आयोजकों ने इस आयोजन को क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोकगायन की परंपरा को और अधिक मजबूती मिली है। मोके पर अरविंद मिश्रा, रजनीकांत तिवारी, भोला मिश्रा, छोटू ओझा, धनजी पाण्डेय, छोटू मिश्रा, हरेराम तिवारी, उत्तम तिवारी, मनीष पांडेय, सोनू मिश्रा, बंटी मिश्रा, गोलू तिवारी, शुभम तिवारी, बिट्टू ओझा सहित कई थे।